Most Wickets IPL 2022: आईपीएल 2022 अब अपने आखिरी पड़ाव पर है. टूर्नामेंट में अब तक 58 मुकाबले खेले जा चुके हैं. हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई भी कर चुकी है. जल्द ही 3 और टीमें प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर लेंगी. इस साल टूर्नामेंट में बल्लेबाजों के साथ स्पिनर्स का भी जलबा रहा है. मौजूदा सीजन में स्पिनर्स सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में टॉप पर हैं. इनमें से तीन स्पिनर पर्पल कैप जीतने के प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं. इस खबर में हम आपको इन्हीं तीन गेंदबाजों के प्रदर्शन के बारे में बताने जा रह हैं.


युजवेंद्र चहल
रॉजस्थान रॉयल्स के स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल इस सीजन शानदार लय में नजर आए हैं. उन्होंने 12 मुकाबलों में 48 ओवर गेंदबाजी की है और 362 रन खर्च कर 23 विकेट अपने नाम किए हैं. इस दौरान उनकी इकॉनमी 7.54 और औसत 15.73 रहा. इस सीजन अभी तक उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 40/5 है. चहल ने अभी तक एक बार 4 और 1 बार 5 विकेट अपने नाम किए हैं. वह पर्पल कैप की लिस्ट में अभी टॉप पर बरकरार हैं.


वनेंदु हसरंगा
आरसीबी के गेंदबाज हसरंगा का यह सीजन अभी तक काफी अच्छा बीता है. उन्होंने 12 मुकाबलों में 41 ओवर गेंदबाजी की है और 322 रन खर्च कर 21 विकेट अपने नाम किए हैं. इस दौरान उनकी इकॉनमी 7.85 और औसत 15.33 रहा. इस सीजन अभी तक उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 18/5 है. हसरंगा ने अभी तक एक बार 4 और 1 बार 5 विकेट अपने नाम किए हैं. वह पर्पल कैप की लिस्ट में अभी दूसरे पायदान पर हैं.


कुलदीप यादव
दिल्ली कैपिटल्स के स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव ने आईपीएल 2022 में अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया है. उन्होंने 12 मुकाबलों में 42.4 ओवर गेंदबाजी की है और 372 रन खर्च कर 18 विकेट अपने नाम किए हैं. इस दौरान उनकी इकॉनमी 8.71 और औसत 20.66 रहा. इस सीजन अभी तक उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 14/4 है. यादव ने अभी तक दो बार 4 विकेट अपने नाम किए हैं. वह पर्पल कैप की लिस्ट में अभी तीसरे पायदान पर हैं.


ये भी पढ़ें...


IPL 2022: इस सीजन इन खिलाड़ियों ने टूर्नामेंट से वापस लिया नाम, लिस्ट में कई दिग्गज शामिल


IPL 2022: खराब फॉर्म से जूझ रहे कीरोन पोलार्ड को वेस्टइंडीज दिग्गज ने दी ये सलाह, जानें क्या कहा