2011 का वर्ल्ड कप हर भारतीय के लिए बेहद ख़ास रहा है. इस वर्ल्ड कप में भारत ने श्रीलंका को हराकर दूसरी बार खिताब अपने नाम किया था. वहीं, इस टूर्नामेंट को लेकर अब इंग्लैंड के स्पिनर ग्रीम स्वान ने एक किस्सा सुनाया है, जिसमे उन्होंने बताया है कि कैसे इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबले के दौरान महेंद्र सिंह धोनी गुस्सा हो गए थे. दरअसल, भारत और इंग्लैंड के बीच मुकाबला टाई हुआ था.
'हम मैच को लेकर हंस रहे थे'
इस मैच को लेकर बात करते हुए उन्होंने कहा कि हम टीम इंडिया के द्वारा दिए गए स्कोर की तरफ से आसानी से बढ़ रहे थे. हम सब ड्रेसिंग में खुश थे और कह रहे थे कि वो 20 रन पीछे रह गए हैं. लेकिन अचानक से पीयूष चावला ने विकेट ले लिया था. जिसके बाद मैच फंस गया था. वन डे क्रिकेट में ये होता रहता है. हालांकि इसके बाद मैं पीयूष की गेंद पर एक सिक्स मारा था, जिसके बाद हम मैच में वापस आ गए थे.
धोनी इस बात से हुए थे गुस्सा
उन्होंने आगे बताया कि हमे अभी भी जीत के लिए 14 रन चाहिए थे और मेरे साथ क्रीज पर अजमल शहजाद आते हैं. मैं उनसे कहता हूं कि अपना बेस्ट करते हैं. जिसके बाद उन्होंने पहली ही गेंद पर सिक्स लगा दिया. उनके इस शॉट पर मैं भरोसा नहीं कर सका. उन्होंने आगे कहा कि इस मैच में हमे आखिरी दो गेंद पर 4 रन चाहिए थे और मिड ऑन के फील्डर की गलती की वजह से हमे दो रन मिल गए थे. हालांकि वो दो रन नहीं थे. इसके बाद हमे आखिरी गेंद पर 2 रन चाहिये थे और हम एक ही रन बना पाए थे.
पाकिस्तान क्रिकेट में हुआ बड़ा फेरबदल, रमीज राजा की PCB से छुट्टी, नजम सेठी बन सकते हैं नए चेयरमैन
IPL 2022: 5 पूर्व प्लेयर जो इस सीजन बन गए नेट गेंदबाज, लिस्ट में एक पर्पल कैप विजेता भी शामिल
ये भी पढ़ें...