IND vs PAK: भारत-पाकिस्तान के बीच कब खेला जाएगा मैच? खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने दिया जवाब
IND vs PAK: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी पाकिस्तान करने वाला है. भारतीय टीम के वहां जाने पर केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने पाकिस्तान को खरी-खोटी सुना दी है.
![IND vs PAK: भारत-पाकिस्तान के बीच कब खेला जाएगा मैच? खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने दिया जवाब sports minister anurag thakur big statement india travelling pakistan for icc champions trophy 2025 IND vs PAK: भारत-पाकिस्तान के बीच कब खेला जाएगा मैच? खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने दिया जवाब](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/05/5b1ef0012aa6c2b8d9c56b3c6a9a19f11712310533986975_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
IND vs PAK: भारत और पाकिस्तान के बीच कोई आखिरी सीरीज साल 2006 में खेली गई थी. उसके बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) लगातार भारतीय टीम की मेजबानी करने की कोशिश करता रहा है, लेकिन उनके सभी प्रयास अब तक असफल रहे हैं. अब भारत सरकार में केंद्रीय खेल मंत्री, अनुराग ठाकुर ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को दो टूक सुना दी है. चूंकि 2025 में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का 9वां संस्करण पाकिस्तान में होने वाला है. ऐसे में ठाकुर से पूछा गया कि क्या भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान जाएगी. अनुराग ठाकुर ने जवाब देते हुए कहा कि ये फैसला बीसीसीआई के हाथों में है, लेकिन इसके अलावा उन्होंने आतंकवाद का जिक्र कर PCB को खरी-खोटी सुना दी है.
अनुराग ठाकुर ने कहा, "इसका फैसला बीसीसीआई लेगी, लेकिन जब मैं बोर्ड का मेंबर था तब मैंने स्पष्ट कर दिया था कि कौन सी 2 चीजें एकसाथ नहीं चल सकतीं. आप भारत में आतंकवाद फैलाएंगे, गोलियां चलाएंगे, बॉम्ब लगाएंगे और ये सब करने के बाद क्रिकेट खेलने की बात करेंगे. ये 2 चीजें एकसाथ नहीं रह सकतीं. पहले गोलियां चलाना बंद कीजिए, बॉम्ब फोड़ना बंद कीजिए और आतंकवाद को रोकिए. उसके बाद मैदानों में चहल-पहल देखी जा सकेगी. जब तक आतंकी गतिविधियां चलती रहेंगी तब तक भारतीय टीम को क्रिकेट खेलने पाकिस्तान नहीं जाना चाहिए. मैं जब बीसीसीआई में था, मैंने तब भी कहा था और अब भी बोर्ड ने अब भी इसी पॉलिसी को आगे बढ़ाना जारी रखा है."
बता दें कि पिछले साल एशिया कप की मेजबानी पाकिस्तान और श्रीलंका ने की थी. हालांकि पहले केवल पाकिस्तान एशिया कप की मेजबानी करने वाला था, लेकिन भारतीय टीम वहां जाने को तैयार नहीं थी. परिणामस्वरूप श्रीलंका को टूर्नामेंट का को-होस्ट बनाया गया, इसलिए भारतीय टीम ने अपने सभी मैच श्रीलंका में खेले थे.
यह भी पढ़ें:
IPL 2024: गुजरात को लगा बड़ा झटका, मिलर हुए बाहर, जानें कब तक कर सकते हैं वापसी?
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)