Sreesant On Virat Kohli-Gautam Gambhir Controversy: सोमवार को लखनऊ सुपर जाएंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीमें आमने-सामने थी. इस मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने लखनऊ सुपर जाएंट्स हरा दिया. वहीं, इस मैच के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाड़ी विराट कोहली और लखनऊ सुपर जाएंट्स के मेंटर गौतम गंभीर आपस में भिड़ गए. सोशल मीडिया पर दोनों खिलाड़ी लगातार चर्चा का विषय बने हुए हैं. इस पूरे विवाद पर पूर्व क्रिकेटर लगातार अपनी राय दे रहे हैं. अब पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज एस. श्रीसंत ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.
विराट कोहली-गौतम गंभीर विवाद पर एस. श्रीसंत ने क्या कहा?
अब विराट कोहली-गौतम गंभीर विवाद पर एस. श्रीसंत का बयान लगातार सुर्खियां बटोर रहा है. उन्होंने कहा कि लखनऊ सुपर जाएंट्स को अपने घरेलू मैदान पर हार का सामना करना पड़ा, जबकि विराट कोहली के लिए शानदार दिन रहा... आपके साथ ऐसा होता है. आप अपने आक्रामक खेल के लिए जाने जाते हैं, आप इसके लिए समर्पित रहते हैं. उन्होंने कहा कि मैच के बाद विराट कोहली शायद यही बात लखनऊ सुपर जाएंट्स के कप्तान केएल राहुल को समझाने की कोशिश कर रहे थे. इसके अलावा एस. श्रीसंत ने लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाड़ी नवीन उल हक पर अपनी बात रखी.
'विराट कोहली ने नवीन उल हक को जरूर कुछ कहा होगा'
एस. श्रीसंत के मुताबिक, जब लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाड़ी नवीन उल हक बल्लेबाजी कर रहे थे, उस वक्त विराट कोहली ने इस अफगान खिलाड़ी को जरूर कुछ कहा... फिर जब दोनों खिलाड़ी हाथ मिला रहे थे, तो उस वक्त नवीन उल हक ने रिएक्ट किया. आप दोनों खिलाड़ी की आंखें देखकर अंदाजा लगा सकते हैं कि उस वक्त क्या हुआ होगा... हालांकि, यह कोई पहली बार नहीं है जब विराट कोहली और गौतम गंभीर आपस में उलझ गए हो. आईपीएल 2013 में गौतम गंभीर और विराट कोहली मैदान पर आमने-सामने हो गए थे. उस वक्त गौतम गंभीर कोलकाता नाइट राइडर्स का हिस्सा थे. जबकि दोनों टीमें एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम बैंगलोर में आमने-सामने थी.
ये भी पढ़ें-
IPL 2023: विराट कोहली से झगड़े के बाद नवीन उल हक बोले- 'मैं यहां खेलने आया हूं, गाली खाने नहीं'
IPL Records: अब तक महज 8 खिलाड़ी खेले पाए हैं 200+ मुकाबले, एमएस धोनी सबसे आगे