SRH Intra-Squad Match ahead IPL 2025: आईपीएल के 18वें संस्करण से पहले सनराइजर्स हैदराबाद ने इंट्रा स्क्वॉड मैच खेला. ये मैच SRH A ओर SRH B टीम के बीच खेला गया. इसमें ईशान किशन ने तूफानी पारी खेली, उन्होंने मात्र 16 गेंदों में अर्धशतक ठोक दिया. अभिषेक शर्मा ने भी तेज गति से 28 रनों की छोटी लेकिन प्रभावी पारी खेली. इस टीम ने पिछले सीजन अपनी बल्लेबाजी के कारण सभी टीमों में खौफ पैदा किया था. टीम फाइनल तक पहुंची थी, जहां केकेआर से हार गई थी. इस टीम में ट्रैविस हेड भी हैं, जो अभी टीम संग जुड़े नहीं है.


ईशान किशन ने इंट्रा-स्क्वॉड मैच में 23 गेंदों में 64 रनों की धुआंधार पारी खेली. 15 गेंदों में 47 रन पर खेल रहे ईशान किशन ने छक्का लगाकर अपना अर्धशतक पूरा किया. ईशान अच्छी फॉर्म में नजर आ रहे हैं. मुंबई इंडियंस के लिए खेल चुके ईशान किशन को इस बार सनराइजर्स हैदराबाद ने 11 करोड़ 25 लाख रूपये में खरीदा है.


टीम A के लिए 64 रन बनाने के बाद ईशान किशन ने टीम B के लिए भी बल्लेबाजी की, जिसमें उन्होंने 30 गेंदों में नाबाद 70 रन बनाए. इस पारी में उन्होंने 21 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया था. इसके बाद वह 70 रनों पर नाबाद पवेलियन चले गए.






अभिषेक शर्मा ने खेली 28 रनों की पारी


अभिषेक शर्मा ने पिछले आईपीएल सीजन में ट्रैविस हेड के साथ मिलकर ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की थी, दोनों ने कई रिकॉर्ड तोड़े और बनाए. इंट्रा-स्क्वॉड मैच में अभिषेक शर्मा ने 9 गेंदों में 28 रन बनाए. इस बार भी सनराइजर्स हैदराबाद की बल्लेबाजी काफी मजबूत नजर आ रही है. 


टीम में शामिल अनिकेत वर्मा ने भी इंट्रा-स्क्वॉड मैच में प्रभावी खेल दिखाया. उन्होंने 17 गेंदों में 46 रनों की अच्छी पारी खेलकर सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा. अनिकेत को टीम ने ऑक्शन में 30 लाख रूपये में खरीदा है.