IPL 2022: हैदराबाद कैंप में मस्ती भरी शाम, 'सनराइजर्स गॉट टैलेंट' में डेल स्टेन बने हॉलीवुड स्टार तो भुवी ने अपनाया कैरेबियाई लुक
IPL 2022 में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) अपने 6 में से 4 मैच जीतकर प्वाइंट्स टेबल में पांचवें स्थान पर है.

सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की टीम ने IPL 2022 में अपने पिछले चारों मुकाबलों में जीत हासिल की है. लगातार जीत से हैदराबाद कैंप में जबरदस्त उत्साह है. उत्साह का यह माहौल गुरुवार की शाम को और ज्यादा जोशिला था. दरअसल, हैदराबाद कैंप में गुरुवार को 'सनराइजर्स गॉट टैलेंट' इवेंट रखा गया था. इसमें नाच-गाने के साथ-साथ कास्ट्यूम काम्पिटिशन भी रखा गया था. इसमें किस-किस ने परफार्मेंस दी यह तो अभी साफ नहीं हुआ है लेकिन तस्वीरें देखकर इतना जरूर कहा जा सकता है कि सनराइजर्स की यह शाम बड़े ही मस्ती भरी रही होगी.
इस इवेंट के लिए सनराइजर्स हैदराबाज ने अपने तीनों कोच को जज बनाया था. डेल स्टेन हॉलीवुड स्टार बने थे तो ब्रायन लारा रेप सिंगर के रूप में नजर आए, वहीं मुरलीधरन एक महान गायक के तौर पर पेश आए. 'सनराइजर्स गॉट टैलेंट' के इन तीनों जजों का लुक हैरान कर देने वाला था. खासकर डेल स्टेन और ब्रायन लारा को तो देखकर इवेंट में मौजूद सभी लोग चौंक गए थे. इस इवेंट में खिलाड़ी एक-दूसरे की नकल करते भी देखे गए.
A 🇿🇦 Hollywood actor, a 🇹🇹 Rap God, and a 🇱🇰 singing sensation, our judging panel for SunRisers Got Talent comprises of global icons. 🤩#OrangeArmy #ReadyToRise #TATAIPL pic.twitter.com/zVHT5OnT2O
— SunRisers Hyderabad (@SunRisers) April 22, 2022
A Match Day in the life of @tripathirahul52, brought to you by @priyamg03149099 in this act of SunRisers Got Talent 😅🧡#OrangeArmy #ReadyToRise #TATAIPL pic.twitter.com/kVR0GlOiiE
— SunRisers Hyderabad (@SunRisers) April 22, 2022
टीम के कुछ खिलाड़ियों ने भी अपनी कास्ट्यूम से सभी को चौंकाया. इनमें सबसे पहला नाम भुवनेश्वर कुमार का था. भूवी एक कैरेबियाई महिला के किरदार में थे वहीं वाशिंगटन सुंदर ने भी महिला अवतार धारण कर रखा था.
Song, dance, dress-up! 😍
— SunRisers Hyderabad (@SunRisers) April 22, 2022
📷 from SunRisers Got Talent 🧡#OrangeArmy #ReadyToRise #TATAIPL pic.twitter.com/pERP2VQEGl
सनराइजर्स फ्रेंचाइजी ने इस शाम की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं. एक तस्वीर में सनराइजर्स के तीनों कोच जज की भूमिका निभाते दिख रहे हैं तो दूसरी तस्वीर में इवेंट के एंकर के साथ टीम के खिलाड़ी बातचीत करते नजर आ रहे हैं. टीम के खिलाड़ियों का एक ग्रुप फोटो भी सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया है.
📷 from the night that was, before getting back to business today for #RCBvSRH. #OrangeArmy #ReadyToRise #TATAIPL pic.twitter.com/EMg2TUQs8A
— SunRisers Hyderabad (@SunRisers) April 22, 2022
खराब शुरुआत के बाद जीत के ट्रैक पर है सनराइजर्स
IPL 2022 में सनराइजर्स हैदराबाद की शुरुआत खराब रही थी. टीम को अपने शुरुआती दोनों मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा था. हालांकि इसके बाद सनराइजर्स ने वापसी की और एक के बाद एक लगातार चार मैच जीत लिए. यह टीम फिलहाल 8 अंक के साथ प्वाइंट्स टेबल में पांचवें स्थान पर काबिज है.
यह भी पढ़ें..
IPL 2022: दमदार टीम के बावजूद क्यों अच्छा खेल नहीं दिखा पा रही पंजाब, कहां हो रही है गलती?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

