IPL Playoffs: IPL 2022 के प्लेऑफ में अब तक केवल एकमात्र गुजरात टाइटंस ने जगह पक्की की है. यहां तीन टीमों को क्वालीफाई करना बाकी है. इन तीन स्थानों के लिए सात टीमें दौड़ में शामिल हैं. जबकि दो टीमें इस रेस से पहले ही बाहर हो चुकी हैं. प्लेऑफ की दौड़ में शामिल सात टीमों में सनराइजर्स हैदराबाद भी शामिल है, हालांकि शनिवार रात को कोलकाता नाइट राइडर्स से हारने के बाद इस टीम की राह थोड़ी मुश्किल हो गई है.


KKR से हार ने बिगाड़ा SRH का खेल
KKR से मिली हार सनराइजर्स की इस IPL सीजन में सातवीं हार थी. सनराइजर्स अब तक 12 में से महज 5 मैच जीत पाई है. अब अगर यह टीम अपने बाकी बचे दोनों मुकाबले जीत भी ले तो भी उसका प्लेऑफ में पहुंचना इतना आसान नहीं होगा. दरअसल, अभी लीग में बाकी 5 टीमें (लखनऊ, राजस्थान, बैंगलोर, दिल्ली, पंजाब और कोलकाता) ऐसी हैं जिनके पास 7 या 7 से ज्यादा मैच जीतकर प्लेऑफ में पहुंचने का मौका है. इनमें लखनऊ, राजस्थान और बैंगलोर तो 8 या 8 से ज्यादा मैच जीतकर भी प्लेऑफ में पहुंच सकती है, वहीं दिल्ली और पंजाब में से भी कोई एक टीम 8 मैच जीत सकती है.


प्लेऑफ में कैसे पहुंच सकती है SRH?
सनराइजर्स हैदराबाद को अपने आखिरी दोनों लीग मुकाबले जीतने होंगे. अगर ऐसा होता है तो सनराइजर्स की लीग स्टेज में 7 जीत हो जाएंगी. SRH को यह दोनों मुकाबले अच्छे अंतर से भी जीतने होंगे ताकि उसका नेट रन रेट बेहतर हो सके. इसके साथ ही उसे अन्य मैचों के नतीजों पर निर्भर रहना होगा..



  • रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर अपना आखिरी मुकाबला गुजरात टाइटंस से हार जाए. ऐसे में RCB की भी लीग स्टेज में 7 जीत ही रह जाएंगी.

  • दिल्ली कैपिटल्स अपने बाकी बचे दो में से एक मुकाबला हार जाए. दिल्ली को पंजाब और मुंबई से मैच खेलना बाकी है.

  • पंजाब किंग्स भी अपने बाकी बचे दो में से एक मुकाबला गंवा दे. पंजाब को दिल्ली और सनराइजर्स से भिड़ना बाकी है.

  • कोलकाता अपना आखिरी मुकाबला सुपर जायंट्स से हार जाए. अगर वह जीत भी जाए तो उसका नेट रन रेट सनराइजर्स से कम हो.


अगर ऊपर दिए समीकरण के हिसाब से मैचों के नतीजे आते हैं तो सनराइजर्स की टीम गुजरात, लखनऊ और राजस्थान के साथ प्लेऑफ में पहुंच सकती है.


यह भी पढ़ें..


IPL 2022: पंजाब से हारने के बाद RCB का प्लेऑफ में पहुंचना क्यों हो गया है मुश्किल?  


IPL 2022: KKR के प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें हुईं जिंदा, प्वॉइंट्स टेबल में जानिए बाकी टीमों का हाल