IPL Playoffs: IPL 2022 के प्लेऑफ में अब तक केवल एकमात्र गुजरात टाइटंस पहुंची है. यहां तीन टीमों को क्वालीफाई करना बाकी है. इन तीन स्थानों के लिए सात टीमें रेस में शामिल हैं. जबकि दो टीमें इस रेस से पहले ही बाहर हो चुकी हैं. प्लेऑफ की दौड़ में शामिल सात टीमों में सनराइजर्स हैदराबाद भी शामिल है, जिसे प्लेऑफ में पहुंचने के लिए अपने बाकी बचे तीनों मुकाबले हर हाल में जीतने होंगे. SRH अगर एकाध मुकाबला गंवा देती है तो भी उसके पास प्लेऑफ में पहुंचने का मौका होगा. हालांकि इस स्थिति में उसे अन्य मैचों के नतीजों पर भी निर्भर रहना होगा.
आज जीते तो प्लेऑफ की उम्मीदें होंगी मजबूत
सनराइजर्स हैदाराबाद आज रात कोलकाता नाइट राइडर्स से भिड़ेगी. अगर हैदराबाद इस मुकाबले को जीत लेती है तो उसकी प्लेऑफ की उम्मीदें मजबूत बनी रहेंगी. फिलहाल हैदराबाद की टीम 11 मैचों में से 5 मैच जीतकर पॉइंट्स टेबल में सातवें स्थान पर है. आज का मुकाबला जीतकर उसकी कुल जीत 6 हो जाएंगी. इसके बाद अगर वह अपने बाकी बचे दोनों मुकाबले भी अच्छे अंतर से जीत लेती है तो उसका प्लेऑफ में पहुंचना पक्का हो सकता है.
हारे तो मुश्किल हो जाएगी राहें
सनराइजर्स अगर आज का मुकाबला हार जाती है तो उसकी प्लेऑफ में पहुंचने की गुंजाइश कम हो जाएगी. ऐसा इसलिए क्योंकि इस स्थिति में सनराइजर्स ज्यादा से ज्यादा सात मैच ही जीत पाएगी और लीग में बाकी 5 टीमें (लखनऊ, राजस्थान, बैंगलोर, दिल्ली, पंजाब और कोलकाता) ऐसी हैं जिनके पास 7 या 7 से ज्यादा मैच जीतकर प्लेऑफ में पहुंचने का मौका होगा. इनमें लखनऊ, राजस्थान और बैंगलोर तो 8 या 8 से ज्यादा मैच जीतकर भी प्लेऑफ में पहुंच सकती है, वहीं दिल्ली और पंजाब में से भी कोई एक टीम 8 मैच जीत सकती है.
यह भी पढ़ें..
IPL 2022: माइकल वॉन की विराट को सलाह- 10 साल पहले वाले कोहली बनो, जब न शादी हुई थी न बच्चा था
IPL 2022: अंडर-19 वर्ल्ड कप में चमके, IPL में रहे बेरंग, ऐसा रहा इन चार भारतीय सितारों का पहला सीजन