SRH vs CSK Stats: IPL में आज (21 अप्रैल) चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुकाबला है. यह दोनों टीमें चेपॉक में शाम 7.30 बजे आमने-सामने होंगी. दोनों टीमों की पॉइंट्स टेबल पॉजिशन में काफी अंतर है. पॉइंट्स टेबल में CSK तीसरे और SRH नौंवे पायदान पर है. हेड टू हेड रिकॉर्ड में भी SRH (5) के मुकाबले CSK (14) हावी रही है लेकिन खिलाड़ियों से जुड़े आंकड़े देखें तो यह दोनों टीमें बराबरी की टक्कर वाली नजर आती हैं.
- सनराइजर्स हैदराबाद के प्रोटियाज खिलाड़ी एडम मारक्रम और हेनरिक क्लासेन का टी20 क्रिकेट में साल 2022 से रिकॉर्ड जबरदस्त रहा है. यह दोनों खिलाड़ी पिछले 16 महीने से टी20 क्रिकेट में लगभग 40 की औसत और 140+ के स्ट्राइक रेट से रन बना रहे हैं.
- चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे इस IPL में पावरप्ले के दौरान सबसे तेजी से रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं(कम से कम 50 रन बनान वाले बल्लेबाजों में) पावरप्ले में रहाणे का स्ट्राइक रेट 222 का रहा है.
- SRH के स्पिन ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर बाएं हाथ के बल्लेबाजों के सामने बेहद कसी हुई बॉलिंग करते हैं. बाएं हाथ के बल्लेबाजों के सामने पिछले चार साल में उनका इकोनॉमी रेट 6.33 रहा है. CSK के ज्यादातर बल्लेबाज बाएं हाथ के हैं. ऐसे में SRH के लिए वाशिंगटन सुंदर की भूमिका अहम होगी.
- SRH के सलामी बल्लेबाज हैरी ब्रूक तेज गेंदबाजों के सामने एक बेहद ही खतरनाक बल्लेबाज है लेकिन स्पिनर्स के सामने उनका बल्ला शांत रहता है. आज का मैच चेपॉक में है, जहां विकेट से स्पिनर्स को हमेसा अच्छी मदद मिलती रही है.
- SRH के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार का रिकॉर्ड CSK के अजिंक्य रहाणे के खिलाफ शानदार रहा है. टी20 क्रिकेट में भूवी ने रहाणे के सामने 103 गेंद फेंकी है और केवल 90 रन दिए हैं. इस दौरान वह 6 बार रहाणे को आउट भी कर चुके हैं.
- CSK सलामी बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ का बल्ला सनराइजर्स के खिलाफ खूब चलता है. पिछले दो सीजन में उन्होंने SRH के सामने कुल 235 रन जड़े. वह SRH के सामने रन जड़ने के मामले में तीसरे बल्लेबाज हैं.
यह भी पढ़ें...
Watch: सुपरस्टार रजनीकांत जैसा पोज़ पर धोनी का रिएक्शन, दिलचस्प जवाब सुनकर आप भी करेंगे तारीफ