CSK Vs SRH: इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद का खराब प्रदर्शन जारी है. गुरुवार को खेले गए मुकाबले में हैदराबाद को सीएसके के हाथों 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन ने इस हार का ठिकरा बल्लेबाजों पर फोड़ा है. इसके साथ ही हैदराबाद आधिकारिक तौर पर प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गया है.


सनराइजर्स के कप्तान केन विलियमसन का मानना है कि उनकी टीम के बल्लेबाज जिम्मेदारी समझने में नाकाम साबित हुए. केन विलियमसन ने कहा कि यदि उनके बल्लेबाजों ने जिम्मेदारी संभाली होती और अच्छे रन बनाये होते तो मैच का नतीजा अलग हो सकता था. 


विलियमसन ने कहा, ''हमने पर्याप्त रन नहीं बनाये थे. इसके बावजूद हमने कड़ी टक्कर दी. पावरप्ले के आखिर में हमारा स्कोर 40 रन के करीब था. निचले मध्यक्रम के बल्लेबाजों की मदद से हम थोड़ा सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचे.''


प्लेऑफ से बाहर हुई हैदराबाद


विलियमसन को लगता है कि उनकी टीम ने 10 से 15 रन कम बनाए और यही हार का कारण बना. उन्होंने कहा, ''हमें देखना होगा कि मैच कैसे जीतने है. चेन्नई ने अच्छा खेल दिखाया लेकिन आखिर में हम 10-15 रन पीछे रह गये. फिर से हमारे नाम पर जीत दर्ज नहीं हो पाई.''


बता दें कि सनराइजर्स हैदराबाद की यह 11वें मैच में 9वीं हार थी. सनराइजर्स हैदराबाद इस सीजन में केवल दो जीत हासिल करने में कामयाब रहा है और वह प्वाइंट्स टेबल में आखिरी पायदान पर है. अब अगर हैदराबाद अपने बाकी तीनों मुकाबले जीत भी जाता है तो वह प्लेऑफ में जगह नहीं बना सकता. आईपीएल के इतिहास में 10 प्वाइंट्स के साथ किसी टीम ने प्लेऑफ का सफर तय नहीं किया है.


Chris Gayle ने लिया चौंकाने वाला फैसला, इसलिए छोड़ा आईपीएल का बायो बबल