SRH vs CSK: हैदराबाद ने चेन्नई को रोमांचक मुकाबले में 6 विकेट से हराया, मार्करम ने जड़ा दमदार अर्धशतक
SRH vs CSK: सनराइजर्स हैदराबाद ने चेन्नई सुपर किंग्स को 6 विकेट से हरा दिया. एडिन मार्करम ने दमदार बैटिंग करते हुए अर्धशतक जड़ा.
सनराइजर्स हैदराबाद ने चेन्नई सुपर किंग्स को रोमांचक मुकाबले में 6 विकेट से हराया. सीएसके ने पहले बैटिंग करते हुए 165 रन बनाए थे. एसआरएच ने इसके जवाब में 4 विकेट गंवाकर 18.1 ओवरों में मैच जीत लिया. हैदराबाद के लिए एडिन मार्करम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अर्धशतक जड़ा. उन्होंने 36 गेंदों में 50 रन बनाए. अभिषेक शर्मा ने 37 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. उन्होंने 12 गेंदों में 4 छक्के और 3 चौके लगाए. ट्रेविस हेड ने 31 रन बनाए. इस दौरान चेन्नई के लिए गेंदबाजी करते हुए मोईन अली ने 2 विकेट लिए. दीपक चाहर और महीश थीक्षणा को एक-एक विकेट मिला.
चेन्नई ने पहले बैटिंग करते हुए 165 रन बनाए. इस दौरान शिवम दुबे ने 45 रनों की पारी खेली. उन्होंने 24 गेंदों का सामना करते हुए 4 छक्के और 2 चौके लगाए. अजिंक्य रहाणे ने 35 रनों का योगदान दिया. रवींद्र जडेजा ने नाबाद 31 रन बनाए. इस दौरान हैदराबाद के लिए भुवनेश्वर कुमार, नटराजन, जयदेव उनादकट, शाहबाज और कमिंस ने एक-एक विकेट लिया.
अब अगले मुकाबले में होगी मुलाकात. हमारे साथ जुड़े रहने के लिए धन्यवाद.
सनराइजर्स हैदराबाद को 12 गेंदों में 6 रन की जरूरत है. टीम ने 18 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान के साथ 160 रन बनाए. क्लासेन 10 रन और रेड्डी 8 रन बनाकर खेल रहे हैं. चेन्नई के लिए 18वां ओवर तुषार देशपांडे ने किया. उन्होंने इस ओवर में 9 रन दिए.
सनराइजर्स हैदराबाद ने 17 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान के साथ 151 रन बनाए. क्लासेन 4 रन बनाकर खेल रहे हैं. नितीश रेड्डी 7 रन बनाकर खेल रहे हैं. चेन्नई ने फिलहाल मैच को फंसा रखा है. हैदराबाद को जीत के लिए 18 गेंदों में 15 रनों की जरूरत है.
सनराइजर्स हैदराबाद ने 17 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान के साथ 151 रन बनाए. क्लासेन 4 रन बनाकर खेल रहे हैं. नितीश रेड्डी 7 रन बनाकर खेल रहे हैं. चेन्नई ने फिलहाल मैच को फंसा रखा है. हैदराबाद को जीत के लिए 18 गेंदों में 15 रनों की जरूरत है.
हैदराबाद का चौथा विकेट गिरा. शाहबाज अहमद 19 गेंदों में 18 रन बनाकर आउट हुए. मुकाबला रोमांचक हो गया है. हैदराबाद ने 15.4 ओवरों में 141 रन बनाए हैं. उसे जीत के लिए 26 गेंदों में 25 रनों की जरूरत है.
विकेट गिरने के बाद मुकाबला दिलचस्प हो गया है. हैदराबाद को जीत के लिए 30 गेंदों में 31 रनों की जरूरत है. टीम ने 15 ओवरों के बाद 3 विकेट के नुकसान के साथ 135 रन बनाए. चेन्नई के लिए 15वां ओवर रचिन रवींद्र ने किया. उन्होंने इस ओवर में सिर्फ 3 रन दिए.
चेन्नई सुपर किंग्स के हाथ बड़ी सफलता लगी है. एडिन मार्करम अर्धशतक के बाद आउट हुए. वे 36 गेंदों में 50 रन बनाकर पवेलियन लौटे. उन्हें मोईन अली ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. हैदराबाद ने 14 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान के साथ 132 रन बनाए हैं. उसे जीत के लिए 36 गेंदों में 34 रनों की जरूरत है.
मार्करम ने दमदार बैटिंग करते हुए अर्धशतक जड़ा. वे 35 गेंदों में 50 रन बनाकर खेल रहे हैं. उन्होंने 4 चौके और 1 छक्का लगाया है. हैदराबाद को जीत के लिए 40 गेंदों में 39 रनों की जरूरत है.
एडिन मार्करम अर्धशतक के करीब पहुंच गए हैं. वे 33 गेंदों में 47 रन बनाकर खेल रहे हैं. हैदराबाद ने 13 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान के साथ 124 रन बनाए हैं. शाहबाद अहमद 5 रन बनाकर खेल रहे हैं. चेन्नई ने मोईन अली को 14वां ओवर सौंपा है.
हैदराबाद को जीत के लिए 54 गेंदों में 54 रनों की जरूरत है. टीम ने 11 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान के साथ 112 रन बनाए हैं. एडिन मार्करम 39 रन बनाकर खेल रहे हैं. शाहबाज 2 रन बनाकर खेल रहे हैं. चेन्नई के गेंदबाज एक बार फिर से विकेट की तलाश में हैं.
सनराइजर्स हैदराबाद को दूसरा झटका लगा है. ट्रेविस हेड 24 गेंदों में 31 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें थीक्षणा ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. अब शाहबाज बैटिंग करने पहुंचे हैं.
हैदराबाद का स्कोर 100 रनों के पार पहुंच गया है. टीम ने 9 ओवरों में 1 विकेट के नुकसान के साथ 101 रन बनाए. मार्करम 31 रन बनाकर खेल रहे हैं. हेड भी 31 रन बना चुके हैं. चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाज इस जोड़ी को तोड़ नहीं पाए हैं.
हैदराबाद का स्कोर 100 रनों के करीब पहुंच गया है. टीम ने 8 ओवरों के बाद 1 विकेट के नुकसान के साथ 90 रन बनाए. मार्करम 16 गेंदों में 21 रन बनाकर खेल रहे हैं. ट्रेविस हेड 21 गेंदों में 30 रन बनाकर खेल रहे हैं. चेन्नई के लिए रवींद्र जडेजा 9वां ओवर करने आए हैं.
हैदराबाद के लिए मार्करम और हेड के बीच 38 रनों की साझेदारी हो चुकी है. हेड 26 रन और मार्करम 19 रन बनाकर खेल रहे हैं. हैदराबाद ने 7 ओवरों में एक विकेट के नुकसान के साथ 84 रन बनाए.
हैदराबाद ने 6 ओवरों में 1 विकेट के नुकसान के साथ 78 रन बनाए. ट्रेविस हेड 16 गेंदों में 24 रन बनाकर खेल रहे हैं. उन्होंने 3 चौके और 1 छक्का लगाया है. एडिन मार्करम 9 गेंदों में 15 रन बनाकर खेल रहे हैं. उन्होंने 3 चौके लगाए हैं. हैदराबाद को जीत के लिए 84 गेंदों में 88 रनों की जरूरत है.
हैदराबाद ने 5 ओवरों में 1 विकेट के नुकसान के साथ 64 रन बना लिए हैं. ट्रेविस हेड 12 गेंदों में 16 रन बनाकर खेल रहे हैं. एडिन मार्करम 7 गेंदों में 10 रन बनाकर खेल रहे हैं. हैदराबाद को जीत के लिए 90 गेंदों में 102 रनों की जरूरत है.
हैदराबाद का स्कोर 50 रनों के पार पहुंच गया है. टीम ने 4 ओवरों में एक विकेट के नुकसान के साथ 57 रन बनाए. ट्रेविस हेड 9 रन बनाकर खेल रहे हैं. उन्होंने 6 गेंदों में एक छक्का लगाया है. एडिन मार्करम 10 रन बनाकर खेल रहे हैं. उन्होंने 2 चौके लगाए हैं.
चेन्नई सुपर किंग्स को बड़ी सफलता हाथ लगी है. दीपक चाहर ने अभिषेक शर्मा को पवेलियन का रास्ता दिखाया. अभिषेक 12 गेंदों में 37 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने 3 चौके और 4 छक्के लगाए. हैदराबाद ने 2.4 ओवरों में 1 विकेट के नुकसान के साथ 46 रन बनाए हैं.
अभिषेक शर्मा ने तहलका मचा दिया है. उन्होंने दूसरे ओवर में 3 छक्के और 2 चौके लगाए. हैदराबाद ने इस ओवर से 27 रन बटोरे. टीम 2 ओवरों के बाद बिना किसी नुकसान के 35 रन बना चुकी है. अभिषेक 9 गेंदों में 27 रन बनाकर खेल रहे हैं. ट्रेविस हेड 7 रन बनाकर खेल रहे हैं. चेन्नई के लिए ओवर मुकेश चौधरी ने किया. अब टीम ने तीसरा ओवर दीपक चाहर को सौंपा है.
सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले ओवर से 8 रन बटोरे. ट्रेविस हेड एक छक्के की मदद से 7 रन बनाकर खेल रहे हैं. अभिषेक शर्मा 1 रन बनाकर खेल रहे हैं. सीएसके के लिए पहला ओवर दीपक चाहर ने किया. उनके ओवर की दूसरी गेंद पर मोईन अली ने एक कैच छोड़ दिया.
सनराइजर्स हैदराबाद के लिए ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा ओपनिंग कर रहे हैं. हेड बतौर इम्पैक्ट प्लेयर खेल रहे हैं. चेन्नई सुपर किंग्स ने दीपक चाहर को पहला ओवर सौंपा है.
चेन्नई सुपर किंग्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को जीत के लिए 166 रनों का लक्ष्य दिया. चेन्नई ने 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान के साथ 165 रन बनाए. उसके लिए शिवम दुबे ने 45 रनों की शानदार पारी खेली. दुबे ने 24 गेंदों का सामना करते हुए 45 रन बनाए. उन्होंने 2 चौके और 4 छक्के लगाए. रवींद्र जडेजा 23 गेंदों में 31 रन बनाकर नाबाद रहे. उन्होंने 4 चौके लगाए. अजिंक्य रहाणे ने 35 रनों का योगदान दिया. ऋतुराज गायकवाड़ 26 रन बनाकर पवेलियन लौटे.
हैदराबाद के लिए भुवनेश्वर कुमार, नटराजन, पैट कमिंस, शाहबाद अहमद और जयदेव उनादकट ने एक-एक विकेट लिया.
इनिंग्स ब्रेक
चेन्नई सुपर किंग्स का 5वां विकेट गिरा. मिशेल 13 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें नटराजन ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. अब महेंद्र सिंह धोनी बैटिंग करने पहुंचे हैं. धोनी के पहुंचते ही स्टेडियम में उनका नाम गूंज उठा.
चेन्नई सुपर किंग्स ने 19 ओवरों के बाद 4 विकेट के नुकसान के साथ 158 रन बनाए. अब सीएसके की पारी का आखिरी ओवर बचा है. रवींद्र जडेजा 26 रन बनाकर खेल रहे हैं. डेरिल मिशेल 12 रन बनाकर खेल रहे हैं. हैदराबाद ने नटराजन को आखिरी ओवर सौंपा है.
सीएसके का स्कोर 150 रनों के पार पहुंच गया है. चेन्नई ने 18 ओवरों के बाद 4 विकेट के नुकसान के साथ 152 रन बनाए. रवींद्र जडेजा 18 गेंदों में 24 रन बनाकर खेल रहे हैं. डेरिल मिशेल 8 रन बनाकर खेल रहे हैं. सीएसके ने 18वें ओवर से 13 रन बटोरे.
चेन्नई सुपर किंग्स ने 16 ओवरों के बाद 4 विकेट के नुकसान के साथ 132 रन बनाए. रवींद्र जडेजा 10 गेंदों में 10 रन बनाकर खेल रहे हैं. डेरिल मिशेल 2 रन बनाकर खेल रहे हैं. हैदराबाद को भुवनेश्वर, कमिंस, शाहबाज और उनादकट एक-एक विकेट दिला चुके हैं.
चेन्नई सुपर किंग्स का चौथा विकेट गिरा. अजिंक्य रहाणे 30 गेंदों में 35 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें जयदेव उनादकट ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. सीएसके ने 15 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान के साथ 127 रन बनाए.
चेन्नई सुपर किंग्स का तीसरी विकेट गिरा. शिवम दुबे 24 गेंदों में 45 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने 2 चौके और 4 छक्के लगाए. शिवम को पैट कमिंस ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. अब रवींद्र जडेजा बैटिंग करने पहुंचे हैं. चेन्नई ने 13.4 ओवरों में 119 रन बनाए हैं.
चेन्नई के लिए रहाणे और शिवम दुबे के बीच 61 रनों की साझेदारी हो चुकी है. दुबे 22 गेंदों में 44 रन बनाकर खेल रहे हैं. वे अर्धशतक के करीब हैं. रहाणे 31 रन बनाकर खेल रहे हैं. चेन्नई ने 13 ओवरों के बाद 2 विकेट के नुकसान के साथ 115 रन बनाए.
शिवम दुबे ने नटराजन के ओवर में लगातार दो छक्के लगाए. उन्होंने ओवर की दूसरी और तीसरी गेंद पर छक्का लगाया. चेन्नई ने 12वें ओवर से 15 रन बटोरे. शिवम दुबे 43 रन बनाकर खेल रहे हैं. अजिंक्य रहाणे 22 रन बनाकर खेल रहे हैं. चेन्नई ने 100 रनों का आंकड़ा पार किया. टीम ने 2 विकेट के नुकसान के साथ 105 रन बनाए.
शिवम दुबे और अजिंक्य रहाणे के बीच 36 रनों की साझेदारी हुई है. रहाणे 21 रन बनाकर खेल रहे हैं. दुबे 16 गेंदों में 29 रन बनाकर खेल रहे हैं. चेन्नई सुपर किंग्स ने 11 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान के साथ 90 रन बनाए. हैदराबाद के गेंदबाज एक बार फिर से विकेट की तलाश में हैं.
चेन्नई सुपर किंग्स ने 10 ओवरों के बाद 2 विकेट के नुकसान के साथ 84 रन बना लिए हैं. अजिंक्य रहाणे 15 गेंदों में 18 रन बनाकर खेल रहे हैं. वे एक चौका और एक छक्का लगा चुके हैं. शिवम दुबे 15 गेंदों में 28 रन बनाकर खेल रहे हैं. उन्होंने 2 चौके और 2 छक्के लगाए हैं.
शिवम दुबे ने गियर बदल लिया है. वे महज 10 गेंदों में 25 रन बनाकर खेल रहे हैं. उन्होंने मार्कंडे की गेंद पर छक्का और चौका लगाया. अजिंक्य रहाणे 14 गेंदों में 17 रन बनाकर खेल रहे हैं. चेन्नई ने 9 ओवरों में 80 रन बना लिए हैं.
शिवम दुबे ने आते ही कमाल दिखाना शुरू कर दिया है. उन्होंने शाहबाज अहमद की गेंद पर एक छक्का और चौका लगाया. सीएसके ने 8 ओवरों के बाद 2 विकेट के नुकसान के साथ 65 रन बनाए. अजिंक्य रहाणे 16 रन बनाकर खेल रहे हैं. शिवम दुबे 11 रन बनाकर खेल रहे हैं.
चेन्नई सुपर किंग्स का दूसरा विकेट गिरा. कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ 21 गेंदों में 26 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें शाहबाज अहमद ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. सीएसके ने 7.1 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान के साथ 54 रन बनाए हैं. रहाणे 16 रन बनाकर खेल रहे हैं. शिवम दुबे अब बैटिंग करने पहुंचे हैं.
चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 50 रनों के पार पहुंचा. टीम ने 7 ओवरों के बाद एक विकेट के नुकसान के साथ 54 रन बनाए. ऋतुराज 26 रन बनाकर खेल रहे हैं. रहाणे 16 रन बनाकर खेल रहे हैं.
हैदराबाद के लिए छठा ओवर महंगा पड़ा. चेन्नई ने इस ओवर से 15 रन बटोरे. चेन्नई के लिए ऋतुराज गायकवाड़ ने ओवर की आखिरी गेंद पर छक्का जड़ा. इससे पहले एक चौका भी लगाया था. रहाणे ने भी एक चौका जड़ा था. चेन्नई ने 6 ओवरों के बाद 1 विकेट के नुकसान के साथ 48 रन बनाए. ऋतुराज 23 रन बनाकर खेल रहे हैं. रहाणे 13 रन बनाकर खेल रहे हैं.
हैदराबाद की ओर से पांचवां ओवर पैट कमिंस ने किया. अजिंक्य रहाणे ने कमिंस के ओवर की दूसरी गेंद पर छक्का जड़ दिया. सीएसके ने 5 ओवरों के बाद 1 विकेट के नुकसान के साथ 33 रन बनाए हैं. ऋतुराज गायकवा़ 13 रन बनाकर खेल रहे हैं. रहाणे ने 8 गेंदों में 8 रन बनाए हैं.
चेन्नई सुपर किंग्स ने 4 ओवरों में एक विकेट के नुकसान के साथ 26 रन बनाए. ऋतुराज गायकवाड़ 12 गेंदों में 13 रन बनाकर खेल रहे हैं. अजिंक्य रहाणे 1 रन बनाकर खेल रहे हैं. हैदराबाद को भुवनेश्वर ने एक सफलता दिलाई है. उन्होंने 2 ओवरों में महज 7 रन दिए हैं.
चेन्नई सुपर किंग्स को पहला झटका लगा. रचिन रवींद्र 9 गेंदों में 12 रन बनाकर आउट हुए. रचिन को भुवनेश्वर कुमार ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. चेन्नई के लिए अब अजिंक्य रहाणे बैटिंग करने पहुंचे हैं.
ऋतुराज ने रंग जमा दिया है. वे अच्छी बैटिंग कर रहे हैं. उन्होंने टी नटराजन के ओवर में एक चौका लगाया. रचिन ने भी एक चौका लगाया. चेन्नई ने 3 ओवरों में बिना किसी नुकसान के 25 रन बना लिए हैं. ऋतुराज 13 रन और रचिन रवींद्र 12 रन बनाकर खेल रहे हैं.
चेन्नई सुपर किंग्स की अच्छी शुरुआत हुई है. टीम ने 2 ओवरों के बाद 13 रन बना लिए हैं. ऋतुराज 6 रन बनाकर खेल रहे हैं. रचिन रवींद्र 7 रन बनाकर क्रीज पर डटे हैं.
चेन्नई ने पहले ओवर से 7 रन बटोरे. रचिन ने ओवर की तीसरी गेंद पर चौका लगाया. वे 4 गेंदों में 6 रन बनाकर खेल रहे हैं. ऋतुराज 2 गेंदों में 1 रन बनाकर खेल रहे हैं. हैदराबाद ने अब भुवनेश्वर कुमार को ओवर सौंपा है. भुवी काफी अनुभवी गेंदबाज हैं.
मुकाबले की शुरुआत हो चुकी है. चेन्नई के लिए रचिन रवींद्र और कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ओपनिंग करने पहुंचे हैं. हैदराबाद ने अभिषेक शर्मा को पहला ओवर सौंपा है.
चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग इलेवन: ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रवींद्र, अजिंक्य रहाणे, मोइन अली, डेरिल मिशेल, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, महेश थीक्षाना
सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग इलेवन: अभिषेक शर्मा, एडिन मार्करम, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, नितीश रेड्डी, शाहबाज़ अहमद, पैट कमिंस (कप्तान), जयदेव उनादकट, भुवनेश्वर कुमार, मयंक मार्कंडेय, टी नटराजन
चेन्नई के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने भी टॉस के बाद प्लेइंग इलेवन को लेकर जानकारी दी. उन्होंने बताया कि सीएसके ने तीन बदलाव किये हैं. मोईन अली, थीक्षणा और मुकेश चौधरी की वापसी हुई है.
हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने बताया कि प्लेइंग इलेवन में बदलाव किया गया है. मयंक अग्रवाल को ब्रेक दिया गया है. वे बीमार हैं. उनकी जगह नीतीश रेड्डी को टीम में जगह मिली है. नटराजन की भी वापसी हुई है.
सनराइजर्स हैदराबाद ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ होने वाले मैच के लिए टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला किया है. ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी वाली टीम सीएसके पहले बैटिंग के लिए मैदान पर उतरेगी.
चेन्नई और हैदराबाद के बीच राजीव गांधी स्टेडियम में मैच खेला जाएगा. इस मुकाबले के लिए कुछ ही देर बाद टॉस होगा. अगर चेन्नई और हैदराबाद के बीच खेले गए मैचों के रिकॉर्ड पर नजर डालें तो सीएसके का पलड़ा भारी नजर आता है.
नमस्कार, सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आईपीएल 2024 का 18वां मैच खेला जाएगा. इस मुकाबले के लाइव अपडेट्स यहां पढ़ सकते हैं.
बैकग्राउंड
SRH vs CSK LIVE Score Updates: हैदराबाद और चेन्नई के बीच शुक्रवार शाम राजीव गांधी स्टेडियम में मैच खेला जाएगा. आईपीएल 2024 का 18वां मुकाबला दिलचस्प हो सकता है. चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच पिछला मुकाबला 2023 में खेला गया था. इसे सीएसके ने जीत लिया था. अब एक बार फिर से दोनों टीमें एक-दूसरे के खिलाफ मैदान पर होंगी. अगर रिकॉर्ड्स पर नजर डालें तो चेन्नई का पलड़ा भारी नजर आता है. हालांकि हैदराबाद की टीम होम ग्राउंड पर खेलेगी. लिहाजा इसका उसे फायदा मिल सकता है.
चेन्नई का इस सीजन में अभी तक अच्छा प्रदर्शन रहा है. उसने शुरुआती दोनों मैच जीते हैं. हालांकि तीसरे मैच में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. सीएसके का हैदराबाद के खिलाफ ओवर ऑल परफॉर्मेंस अच्छा रहा है. चेन्नई ने हैदराबाद को 15 मुकाबलों में हराया है. वहीं हैदराबाद ने सिर्फ 5 मैच जीते हैं. सीएसके के लिए इस मुकाबले में अजिंक्य रहाणे, शिवम दुबे और रचिन रवींद्र कमाल दिखा सकते हैं. रहाणे अनुभवी खिलाड़ी हैं और कई मौकों पर अच्छा परफॉर्म कर चुके हैं. शिवम ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ अर्धशतक जड़ा था.
हैदराबाद ने इस सीजन में अभी तक 3 मैच खेले हैं और सिर्फ एक में जीत दर्ज की है. उसने गुजरात टाइटंस ने पिछले मैच में 7 विकेट से हराया था. वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स ने 4 रनों से मात दी थी. हैदराबाद ने मुंबई के खिलाफ 31 रनों से जीत दर्ज की थी. यह मुकाबला ऐतिहासिक रहा था. हैदराबाद ने आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर बनाया था. लिहाजा सीएसके के लिए भी जीत आसान नहीं होगी. हैदराबाद के लिए हेनरिक क्लासेन और अभिषेक शर्मा गेम चेंजर साबित हो सकते हैं.
चेन्नई-हैदराबाद मैच के लिए संभावित खिलाड़ी -
सनराइजर्स हैदराबाद: मयंक अग्रवाल, ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, एडिन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन, अब्दुल समद, शाहबाज़ अहमद, पैट कमिंस, भुवनेश्वर कुमार, मयंक मारकंडे, जयदेव उनादकट
चेन्नई सुपर किंग्स: रचिन रवींद्र, ऋतुराज गायकवाड़, अजिंक्य रहाणे, शिवम दुबे, डेरिल मिशेल, समीर रिजवी, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी, दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, मथीशा पथिराना/शार्दुल ठाकुर
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -