(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
SRH vs CSK Pitch Report: चेपॉक में बल्लेबाज मचाएंगे धमाल या स्पिनर्स दिखाएंगे कमाल? यहां मिलेगा जवाब
Chepauk Pitch: चेन्नई के चेपॉक स्थित एमए चिदंबरम स्टेडियम की पिच पर स्पिनर्स हमेशा से कारगर साबित होते रहे हैं. बल्लेबाजों को भी यहां मदद मिलती है.
CSK vs SRH: IPL में आज (21 अप्रैल) रात होने वाला चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद का मुकाबला एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेपॉक में खेला जाएगा. IPL 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स के इस होम ग्राउंड पर हुए पहले मुकाबले में बल्लेबाजों ने खूब धमाल मचाया था, वहीं दूसरे मैच में स्पिनर्स ने कमाल दिखाया था. ऐसे में आज होने वाले मुकाबले में बल्ला हावी रहेगा या गेंद, यह देखना दिलचस्प होगा.
इस IPL सीजन में चेपॉक में खेले गए पहले मैच में CSK ने 217 रन जड़े डाले थे. इस मैच में LSG ने भी चेज़ करते हुए 200 रन का आंकड़ा पार कर दिया था. इस मुकाबले में दोनों ही टीमों के टॉप और मिडिल ऑर्डर ने चौकों-छक्कों की बारिश कर दी थी. हालांकि इस मैच के नायक मोईन अली रहे थे. CSK के इस स्पिनर ने इस मैच में चार विकेट झटके थे.
सीजन के दूसरे मुकाबले में यहां CSK ने राजस्थान रॉयल्स को 175 रन पर ही रोक दिया था. बाद में राजस्थान ने भी CSK को 172 रन पर रोककर मैच तीन रन से जीता था. इस मैच में राजस्थान की स्पिन तिकड़ी ने शानदार प्रदर्शन किया था. आर अश्विन 'प्लेयर ऑफ दी मैच' रहे थे.
Iru MugaMo! 🦁#WhistlePodu #Yellove #IPL2023 💛 pic.twitter.com/ZXoq2VVUut
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) April 20, 2023
आज कैसा होगा पिच का मिजाज़?
चेपॉक की पिच पर आज काफी हद तक पिछले मैच की तरह ही बर्ताव करेगी. यानी यहां स्पिन बॉलर्स अच्छा टर्न हासिल कर सकेंगे. यहां हमेशा से ही स्पिनर्स को मदद मिलती रही है. ऐसे में दोनों टीमें अपनी प्लेइंग-11 में भी कम से कम तीन स्पिनर्स के साथ उतरते आए हैं. आज भी यही नजारा देखने को मिल सकता है. वैसे, इस पिच पर बल्लेबाजों के लिए भी पर्याप्त मदद होगी. तेज गेंदबाजों के लिए यहां ज्यादा कुछ नहीं होगा.
SabeRRR squad! ⚔️#WhistlePodu #Yellove #IPL2023 🦁💛 pic.twitter.com/P7u0YAgJ4m
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) April 20, 2023
यह भी पढ़ें...
Watch: सुपरस्टार रजनीकांत जैसा पोज़ पर धोनी का रिएक्शन, दिलचस्प जवाब सुनकर आप भी करेंगे तारीफ