CSK vs SRH Possible Playing11: IPL में आज (21 अप्रैल) रात चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद आमने-सामने होंगी. चेन्नई के होम ग्राउंड 'एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेपॉक' में यह मुकाबला खेला जाएगा. यह मैदान स्पिनर्स के लिए हमेशा से मददगार रहा है. ऐसे में यहां दोनों टीमें अपनी पिछले प्लेइंग-11 में बदलाव कर अतिरिक्त स्पिनर खिलाना चाहेंगी.


चेन्नई की टीम में कीवी स्पिनर मिचेल सेंटनर की वापसी हो सकती है, उधर सनराइजर्स की टीम अपने इंग्लैंड के स्पिन बॉलर आदिल रशिद को मैदान पर उतार सकती है. यानी दोनों टीमें अपनी पिछली प्लेइंग-11 से एक-एक विदेशी तेज गेंदबाज की जगह विदेशी स्पिनर को मौका दे सकती है. आज के मुकाबले के लिए बेन स्टोक्स को भी पूरी तरह फिट बताया जा रहा है, हालांकि CSK की टीम में फिलहाल उनकी जगह बनती दिखाई नहीं दे रही है. ऐसा इसलिए क्योंकि इस टीम के सभी विदेशी खिलाड़ी लगभग अच्छी लय में है.






दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11


CSK प्लेइंग-11 (पहले बल्लेबाजी): डेवॉन कॉनवे, रुतुराज गायकवाड़, अजिंक्य रहाणे, मोईन अली, अंबाती रायडू, रवींद्र जडेजा, शिवम दुबे, एमएस धोनी (कप्तान, विकेटकीपर), तुषार देशपांड, महीष तीक्ष्णा, मिचेल सेंटनर.


CSK प्लेइंग-11 (पहले गेंदबाजी): डेवॉन कॉनवे, रुतुराज गायकवाड़, अजिंक्य रहाणे, मोईन अली, रवींद्र जडेजा, शिवम दुबे, एमएस धोनी (कप्तान, विकेटकीपर), आकाश सिंह, तुषार देशपांडे, महीष तीक्ष्णा, मिचेल सेंटनर


CSK इम्पैक्ट प्लेयर्स: आकाश सिंह/अंबाती रायडू.


SRH प्लेइंग-11 (पहले बल्लेबाजी): हैरी ब्रूक, मयंक अग्रवाल, राहुल त्रिपाठी, एडन मारक्रम (कप्तान), अभिषेक शर्मा, हेनरिक क्लासेन, अब्दुल समद, वाशिंगटन सुंदर, भुवनेश्वर कुमार, आदिल रशिद, मयंक मार्कंडे. 


SRH प्लेइंग-11 (पहले गेंदबाजी): हैरी ब्रूक, मयंक अग्रवाल, राहुल त्रिपाठी, एडन मारक्रम (कप्तान), अभिषेक शर्मा, हेनरिक क्लासेन, वाशिंगटन सुंदर, भुवनेश्वर कुमार, आदिल रशिद, मयंक मार्कंडे, टी नटराजन.


SRH इम्पैक्ट प्लेयर्स: टी नटराजन/अब्दुल समद.


यह भी पढ़ें...


Virat Kohli: IPL में एक नया कीर्तिमान रचने के करीब हैं विराट कोहली, महज इतने रन की है दरकार, कोई नहीं कर सका है ऐसा