IPL 2022: रवि शास्त्री ने की ऋतुराज गायकवाड की तारीफ, कहा- 'उनके पास हर तरह के शॉट'
रविवार को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के इस बल्लेबाज ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) खिलाफ 99 रनों की शानदार पारी खेली. वह महज 1 रन से अपने शतक से चूक गए.
Ravi Shastri On Rituraj Gaikwad: टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि इस बल्लेबाज के पास हर तरह के शॉट है. जब वो तूफानी तेज गेंदबाजों को खेलते हैं तो ऐसा लगता है कि मीडियम पेसर को खेल रहे हैं. साथ ही शास्त्री मे ऋतुराज गायकवाड को क्लास प्लेयर करार दिया. रविवार को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के इस बल्लेबाज ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) खिलाफ 99 रनों की शानदार पारी खेली. वह महज 1 रन से अपने शतक से चूक गए. लेकिन अपनी शानदार बल्लेबाजी से क्रिकेट दिग्गजों को काफी प्रभावित किया.
गायकवाड के पास हर तरह के शॉट- रवि शास्त्री
सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) खिलाफ मैच में पारी के 18वें ओवर में गायकवाड 99 रन बनाकर आउट हो गए. पुणे के एमसीए स्टेडियम में खेले गए इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 2 विकेट खोकर 202 रन बनाए. ओपनर ऋतुराज गायकवाड और डेवोन कॉन्वे ने पहले विकेट के लिए 182 रनों की साझेदारी की. रवि शास्त्री ने कहा कि गायकवाड की बैटिंग देखकर ऐसा लगा रहा था कि वो आईपीएल में अपना दूसरा शतक पूरा कर लेंगे. लेकिन पारी के 18वें ओवर में गायकवाड 99 रन बनाकर टी. नटराजन की बॉल पर आउट हो गए. गायकवाड के लिए इस सीजन की शुरूआत अच्छी नहीं रही थी. शुरूआती मैचों में रन बनाने के लिए लगातार संघर्ष करते रहे. लेकिन बाद के मैचों में उन्होंने वापसी की.
सपोर्ट स्टाफ ने मेरे पर भरोसा दिखाया- गायकवाड
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को 13 रनों से हराया. 99 रनों की शनादार पारी खेलने वाले ऋतुराज गायकवाड को मैन ऑफ द मैच चुना गया. इससे पहले गुजरात टाइटंस (GT) के खिलाफ भी उन्होंने 73 रनों की पारी खेली थी. इस पारी के बाद उन्होंने कहा कि अच्छे तेज गेंदबाजों के खिलाफ प्रैक्टिस के कारण वो जल्द ही फॉर्म में आ गए. साथ ही उन्होंने कहा कि शॉट बॉल पर उसने काफी काम किया. मैच के बाद गायकवाड ने कहा कि मैच जीतने के बाद काफी अच्छा महसूस कर रहा हूं. बुरे वक्त में सपोर्ट स्टाफ ने मेरे पर काफी भरोसा दिखाया.
इससे पहले चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 2 विकेट पर 202 रन बनाए. टीम के ओपनर ऋतुराज गायकवाड़ ने 99 जबकि कॉन्वे ने नाबाद 85 रनों का योगदान दिया. दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 182 रनों की साझेदारी हुई. सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के लिए टी. नटराजन ने 2 विकेट लिए. वहीं, लक्ष्य का पीछा करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट पर 189 रन बना सकी. सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के लिए निकोलस पूरन ने सबसे ज्यादा 64 रनों का योगदान दिया.
ये भी पढ़ें-