Robin Uthappa Record Sunrisers Hyderabad vs Chennai Super Kings: चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आईपीएल 2022 का 46वां मैच खेला जाएगा. चेन्नई का इस सीजन में ज्यादा अच्छा प्रदर्शन नहीं रहा. टीम ने अब तक 8 मैच खेले और सिर्फ दो मैचों में जीत हासिल की है. जबकि हैदराबाद ने 8 में से 5 मैच जीते हैं. यह मुकाबला चेन्नई के खिलाड़ी रोबिन उथप्पा के लिए खास होने वाला है. उथप्पा इस मैच में अपने करियर के 5000 आईपीएल रन पूरे कर सकते हैं. उनके पास रिकॉर्ड बनाने का मौका है.


सीएसके के अनुभवी खिलाड़ी रोबिन उथप्पा हैदराबाद के खिलाफ खेले जाने वाले मैच में 5000 आईपीएल पूरे कर सकते है. इसके लिए उन्हें अर्धशतक लगाना होगा. वे इस रिकॉर्ड से मात्र 50 रन पीछे हैं. अगर उथप्पा यह रिकॉर्ड बना लेते हैं तो वे ऐसा करने वाले 7वें खिलाड़ी बन जाएंगे. उथप्पा ने अब तक खेले 201 मैचों में 4950 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 27 अर्धशतक लगाए हैं. उथप्पा का आईपीएल में सर्वश्रेष्ठ स्कोर 88 रन रहा है. वे हैदराबाद के खिलाफ 5 हजार पूरे करके रिकॉर्ड बना सकते हैं.


अगर आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने  वाले खिलाड़ियों की बात करें तो इसमें विराट कोहली पहले नंबर पर हैं. कोहली ने 217 मैचों में अब तक 6469 रन बनाए हैं. उन्होंने इस दौरान 5 शतक और 43 अर्धशतक लगाए हैं. इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर शिखर धवन हैं. धवन ने 201 मैचों में 6091 रन बनाए हैं. जबकि रोहित शर्मा 5766 रनों के साथ तीसरे स्थान पर हैं. वहीं चेन्नई के पूर्व खिलाड़ी सुरेश रैना 5वें स्थान पर हैं. रैना ने 205 मैचों में 5528 रन बनाए हैं.


यह भी पढ़ें : IPL 2022: आउट होकर पवेलियन लौट रहे विराट कोहली को शमी ने लगाया गले, देखें अनुष्का शर्मा का रिएक्शन


IPL 2022: बर्थडे बॉय रोहित के आउट होने पर वाइफ रितिका हुईं मायूस तो अश्विन की पत्नी ने लगाया गले, देखें वीडियो