(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Watch: मैच से ठीक पहले डेविड वॉर्नर ने दौड़कर छुए भुवनेश्वर कुमार के पैर, वीडियो वायरल
Viral Video: जब डेविड वार्नर सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाड़ी भवुनेश्वर कुमार के पास पहुंचे तो उन्होंने पैर छुए. जिसके बाद दोनों खिलाड़ी गले मिले. साथ ही दोनों दिग्गजों ने काफी देर तक एक-दूसरे से बात की.
David Warner & Bhuvneshwar Kumar Viral Video: आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) और सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyaderabad) का मैच जारी है. दोनों टीमों के बीच मैच राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम (Rajiv Gandhi International Stadium) हैदराबाद में खेला जा रहा है. इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान डेविड वार्नर (David Warner) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. बहरहाल, सोशल मीडिया (Social Media) पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान डेविड वार्नर सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाड़ी भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) के पैर छूते नजर आ रहे हैं.
जब डेविड वार्नर ने भुवनेश्वर कुमार के छुए पैर...
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में डेविड वार्नर और भुवनेश्वर कुमार के अलावा दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ी ईशांत शर्मा नजर आ रहे हैं. दरअसल, जब डेविड वार्नर ने भुवनेश्वर कुमार को देखा तो वह उसकी तरफ दौड़ पड़े... जब डेविड वार्नर सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाड़ी भवुनेश्वर कुमार के पास पहुंचे तो उन्होंने पैर छुए. जिसके बाद दोनों खिलाड़ी गले मिले. साथ ही दोनों दिग्गजों ने काफी देर तक एक-दूसरे से बातचीत की. बहरहाल, सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वहीं, सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
This visual is all 🧡 💙!
— IndianPremierLeague (@IPL) April 24, 2023
Follow the match ▶️ https://t.co/ia1GLIWu00#TATAIPL | #SRHvDC | @SunRisers | @DelhiCapitals | @BhuviOfficial | @davidwarner31 pic.twitter.com/t9nZ95dyJ7
दोनों टीमों को जीत की दरकार...
फिलहाल, इस मैच में दोनों टीमों की नजरें जीत पर हैं. अब तक दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के लिए सीजन अच्छा नहीं रहा है. अब तक इस सीजन में दिल्ली कैपिटल्स को महज एक जीत नसीब हुई है. जबकि सनराइजर्स हैदराबाद ने 2 मुकाबले जीते हैं. दिल्ली कैपिटल्स प्वॉइंट्स टेबल में दसवं नंबर पर है. जबकि सनराइजर्स हैदराबाद प्वॉइंट्स टेबल में नौवें नंबर पर काबिज है.
ये भी पढ़ें-
IPL 2023: दिल्ली ने टॉस जीतकर किया पहले बैटिंग का फैसला, देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन