DC vs SRH Match Prediction: IPL में आज (24 अप्रैल) रात दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुकाबला खेला जाएगा. दोनों ही टीमें इस सीजन में अब तक 6-6 मैच खेल चुकी हैं. यहां SRH को 6 में से 4 मैचों में हार मिली है और दिल्ली कैपिटल्स ने 6 में से 5 मैच गंवाए हैं. दोनों ही टीमें पॉइंट्स टेबल में क्रमशः नौवें और दसवें पायदान पर मौजूद हैं. प्लेऑफ की रेस में काफी पिछड़ चुकी यह टीमें आज के मैच में जीत दर्ज कर अपनी स्थिति को बेहतर करना चाहेंगी.


दोनों टीमें इस सीजन में फ्लॉप रही हैं. दिल्ली ने लगातार शुरुआती पांच मैच गंवाने के बाद अपने पिछले मुकाबले में इस सीजन की पहली जीत दर्ज की है. उधर, सनराइजर्स हैदराबाद की टीम के साथ हार-जीत का खेल चल रहा है. SRH ने शुरुआती दो मैच हारने के बाद दो बैक टू बैक दो मुकाबले जीते और अब पिछले दो मैचों में उसे एकतरफा हार झेलनी पड़ी. ऐसे में आज के मैच में कौन बाज़ी मारेगा, यह देखना दिलचस्प होगा.


क्या कहते हैं हेड टू हेड आंकड़े?
दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच अब तक 21 मुकाबले हुए हैं. इनमें दिल्ली को 10 और हैदराबाद को 11 में जीत मिली है. यानी दोनों टीमों के बीच बराबरी की टक्कर रही है.


दिल्ली की मजबूती और कमजोरी?
दिल्ली कैपिटल्स के लिए गेंदबाज अच्छा काम कर रहे हैं. इस टीम के तेज गेंदबाज इशांत शर्मा, मुकेश कुमार और एनरिक नॉर्खिया ने काफी प्रभावित किया है. स्पिनर्स में भी कुलदीप और अक्षर ने अपना काम बखूबी निभाया है. इस टीम के लिए सबसे बड़ी परेशानी बल्लेबाजी है. डेविड वॉर्नर के अलावा अन्य बल्लेबाज फ्लॉप रहे हैं. कुछ एक मौकों पर अक्षर पटेल और ललित यादव ने जरूर अच्छी बल्लेबाजी की है लेकिन इन तीन के अलावा दिल्ली का अन्य कोई बल्लेबाज रंग नहीं बिखेर पाया है.


हैदराबाद के लिए क्या है मजबूत और कमजोर कड़ी?
हैदराबाद के खिलाड़ियों के प्रदर्शन में अनियमितता रही है. किसी मैच में इस टीम के बल्लेबाज ने धूम मचाई है तो कभी गेंदबाजों ने कमाल किया है लेकिन नियमित अच्छा प्रदर्शन नहीं हो पाने के कारण यह टीम पिछड़ रही है. स्पिन विभाग में मयंक मार्कंडे लाजवाब रहे हैं और तेज गेंदबाजी में भुवनेश्वर और मार्को यान्सिन ने अच्छा प्रदर्शन किया है. बल्लेबाजों में मयंक अग्रवाल को छोड़कर बाकी सभी बल्लेबाज इक्का-दुक्का मैचों में खूब चले हैं.


आज किसका पलड़ा भारी?
दोनों टीमें लगभग एक जैसी परिस्थिति से गुजर रही है. गेंदबाजी में दिल्ली कैपिटल्स थोड़ी हावी नजर आ रही है तो बल्लेबाजी में SRH को बढ़त हासिल है. ऐसे में कहना मुश्किल है कि आज के मैच में बाज़ी किसके हाथ लगेगी. यह मैच SRH के होम ग्राउंड पर खेला जाएगा, इससे ऑरेंज ऑर्मी को थोड़ा फायदा जरूर होगा लेकिन अगर दिल्ली में वॉर्नर के साथ अगर इक्का-दुक्का बल्लेबाज भी चल जाते हैं तो मैच की दशा और दिशा पलट सकती है. कुल मिलाकर आज का यह मैच बराबरी की टक्कर वाला है.


यह भी पढ़ें...


PBKS vs MI: आखिरी ओवर में अर्शदीप ने दो बार तोड़े स्टम्प, IPL को लगा इतने लाख का झटका