IPL 2021: इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन में दिल्ली कैपिटल्स की टीम का शानदार खेल चार महीने के लंबे ब्रेक के बाद भी जारी है. बुधवार को खेले गए मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से मात देकर प्वाइंट्स टेबल में फिर से पहले पायदान हासिल कर लिया है. दिल्ली कैपिट्स की जीत के हीरो तेज गेंदबाज नॉर्खिया रहे जिन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया. सनराइजर्स हैदराबाद के लिए यहां से आगे का सफर बेहद मुश्किल हो गया है. 


हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में नौ विकेट पर 134 रन बनाए. लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की टीम ने 17.5 ओवर में दो विकेट पर 139 रन बनाकर मैच जीत लिया. हैदराबाद की ओर से राशिद खान और खलील अहमद ने एक-एक विकेट लिया.


लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की टीम की शुरूआत भी अच्छी नहीं रही और उसने पृथ्वी शॉ के रूप में पहला विकेट गंवाया जिन्होंने आठ गेंदों पर दो चौकों की मदद से 11 रन बनाए. इसके बाद शिखर धवन ने श्रेयस अय्यर के साथ मिलकर पारी आगे बढ़ाई और दोनों बल्लेबाजों ने दूसरे विकेट के लिए 52 रन जोड़े.


धवन अर्धशतक की ओर बढ़ रहे थे लेकिन राशिद ने उन्हें आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा. धवन ने 37 गेंदों पर छह चौकों और एक छक्के की मदद से 42 रन बनाए. इसके बाद पंत और अय्यर ने पारी आगे बढ़ाई और दोनों बल्लेबाजों ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए तीसरे विकेट के लिए 67 रनों की अविजित साझेदारी कर टीम को मैच जिताया. 


चोट के बाद अय्यर ने भी मैदान पर शानदार वापसी की है. अय्यर 47 गेंदों पर दो चौकों और दो छक्कों की मदद से नाबाद 47 और पंत 21 गेंदों पर तीन चौकों और दो छक्कों के सहारे 35 रन बनाकर नाबाद रहे.


हैदराबाद के बल्लेबाजों ने किया निराश


इससे पहले, हैदराबाद की पहले बल्लेबाजी करते हुए शुरूआत अच्छी नहीं रही और उसने अपने चार विकेट महज 61 रन पर गंवाए. हैदराबाद ने डेविड वार्नर (0), रिद्धिमान साहा (18), कप्तान केन विलियम्सन (18) और मनीष पांडे (17) के रूप में अपने चार विकेट गंवाए.


इसके कुछ देर बाद केदार जाधव (3) रन बनाकर आउट हुए. फिर अक्षर ने जैसन होल्डर (10) को पवेलियन भेजा. अब्दुल समाद ने फिर पारी संभाली और कुछ शॉट खेले लेकिन वह भी सातवें बल्लेबाज के रूप में आउट हुए. समाद ने 21 गेंदों पर दो चौकों और एक छक्के की मदद से 28 रन बनाए. राशिद खान 19 गेंदों पर दो चौकों और एक छक्के की मदद से 22 रन बनाकर जबिक संदीप शर्मा खाता खोले बिना रन आउट हुए. भुवनेश्वर कुमार तीन गेंदों पर एक चौके के सहारे पांच रन बनाकर नाबाद रहे.


दिल्ली की ओर से कैगिसो रबादा ने तीन विकेट लिए जबकि एनरिच नॉत्र्जे और अक्षर पटेल को दो-दो विकेट मिला.


रवि शास्त्री ने विराट कोहली को सीमित ओवरों की कप्तानी छोड़ने का दिया था सुझाव, रिपोर्ट में हुआ खुलासा