SRH vs DC IPL 2023: दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान डेविड वॉर्नर सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ बहुप्रतीक्षित जीत के बाद बेहद उत्साह में नजर आए थे. यह खुशी SRH को उसी के होम ग्राउंड पर हराने की थी, जो कि एक समय उनकी फ्रेंचाइजी हुआ करती थी. IPL 2021 के दौरान SRH टॉप मैनजमेंट और वॉर्नर के बीच मनमुटाव के बाद उन्हें स्क्वाड से हटा दिया गया था. ऐसे में जब वॉर्नर को सोमवार रात SRH के खिलाफ जीत मिली तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं था. हालांकि इस खुशी के ठीक बाद उन्हें जुर्माने का झटका भी लगा. IPL ने उन पर 12 लाख का फाइन लगाया.


दरअसल, दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद मैच के दौरान डेविड वॉर्नर स्लो ओवर रेट के दोषी पाए गए. दिल्ली कैपिटल्स ने दूसरी पारी में बहुत ज्यादा वक्त खराब किया. इस कारण निर्धारित समय में मिनिमम ओवर्स का कोटा पूरा नहीं हो सका. इस कारण IPL मैनजमेंट ने उन पर 12 लाख का जुर्माना लगाया.


IPL की ओर से जारी एक बयान में कहा गया, 'हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच के दौरान अपनी टीम द्वारा धीमी गति से ओवर फेंकने के कारण दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान डेविड वॉर्नर पर जुर्माना लगाया गया है. यह उनकी टीम का इस सीजन में मिनिमम ओवर-रेट के नियम के उल्लंघन का पहला मामला था. वॉर्नर पर 12 लाख का जुर्माना लगाया गया है.'


दिल्ली कैपिटल्स को मिली सीजन की दूसरी जीत
इस मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स पहले बल्लेबाजी करते हुए महज 144 रन बना पाई थी. लेकिन टीम के गेंदबाजों ने लाजवाब प्रदर्शन करते हुए इस स्कोर को डिफेंड कर लिया. दिल्ली के गेंदबाजों ने सनराइजर्स हैदराबाद को महज 137 रन पर रोक दिया. आखिरी ओवर में दिल्ली को यह जीत मिली. यह इस सीजन में दिल्ली की केवल दूसरी जीत है. उसने अपने शुरुआती पांचों मैच गंवा दिए थे.


यह भी पढ़ें...


Indian Wrestlers vs WFI: आखिर इंसाफ की लड़ाई में खिलाड़ी इतने मजबूर क्यों हैं?