DC vs SRH: IPL में आज (24 अप्रैल) होने वाले मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स आमने-सामने होंगी. यह मैच शाम 7.30 बजे शुरू होगा. SRH के होम ग्राउंड 'राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम, हैदराबाद' में यह मुकाबला खेला जाएगा. यहां की पिच ने अब तक इस सीजन में गेंदबाजों और बल्लेबाजों को लगभग बराबर मदद दी है.


IPL 2023 में हैदराबाद में तीन मुकाबले खेले गए हैं. इनमें सबसे ज्यादा मदद बल्लेबाजों को मिलती नजर आई है. तीन मैचों में दो बार 190+ का स्कोर बना है. इस दौरान यहां तेज गेंदबाजों को शुरुआत में अच्छी मदद मिलते देखी गई है. रात के वक्त यहां स्पिनर्स भी प्रभावी रहे हैं. यहां औस एक फैक्टर माना जाता है लेकिन पिछले तीन मुकाबलों में इसका खास असर देखने को नहीं मिला है.


आज कैसी होगी हैदराबाद की पिच?
हैदराबाद की पिच पर आज भी बल्लेबाजों के लिए मदद होगी. लेकिन जैसे ही सूर्य अस्त होगा तो यहां कुछ दरारें नजर आ सकती हैं जिससे स्पिनर्स को फायदा होगा. हालांकि दूसरी पारी में औस एक फैक्टर हो सकता है, जिसके चलते फिर से बल्लेबाजों को थोड़ी आसानी हो सकती है. दोनों पारियों की शुरुआत में विकेट से तेज गेंदबाजों के लिए भी कुछ मौके होंगे. यहां पिछले तीन मैचों में दो बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को जीत हासिल हुई है. लेकिन आज के मैच में भी ऐसा हो यह जरूरी नहीं.


दोनों टीमों के लिए अहम है यह मुकाबला
SRH और DC के लिए IPL का यह सीजन अब तक बेहद खराब साबित हुआ है. SRH को 6 में से 4 मैचों में हार मिली है और दिल्ली कैपिटल्स ने 6 में से 5 मैच गंवाए हैं. यह दोनों टीमें पॉइंट्स टेबल में आखिरी दो पायदान पर मौजूद हैं यानी प्लेऑफ की रेस में काफी पीछे हैं, आज के मैच में इनमें से जो भी टीम हारेगी उसके लिए प्लेऑफ के रास्ते बंद होते जाएंगे. ऐसे में यह टीमें मैच जीतने के लिए पूरा दमखम लगाती नजर आएंगी.


यह भी पढ़ें...


MI vs PBKS: 5 गेंदों में 27 रन दे चुके थे अर्जुन तेंदुलकर, फिर इस युवा गेंदबाज को गहरी सांस दिलाते दिखे टिम डेविड