SRH vs DC: क्या मिचेल मार्श और पृथ्वी शॉ की होगी छुट्टी? जानें आज के मैच में कैसी होगी कैपिटल्स और सनराइजर्स की प्लेइंग-11
SRH vs DC: IPL में आज (24 अप्रैल) सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स की भिड़ंत होगी. यह दोनों ही टीमें पॉइंट्स टेबल में सबसे निचले पायदान पर मौजूद हैं.
![SRH vs DC: क्या मिचेल मार्श और पृथ्वी शॉ की होगी छुट्टी? जानें आज के मैच में कैसी होगी कैपिटल्स और सनराइजर्स की प्लेइंग-11 SRH vs DC Playing11 Impact Players Strategy Prithvi Shaw Mitchell Marsh SRH vs DC: क्या मिचेल मार्श और पृथ्वी शॉ की होगी छुट्टी? जानें आज के मैच में कैसी होगी कैपिटल्स और सनराइजर्स की प्लेइंग-11](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/24/788fb6f84b387cd206d564360eb8223f1682312366885300_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
DC vs SRH Possible Playing11: IPL में आज (24 अप्रैल) रात दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद आमने-सामने होंगी. दोनों ही टीमों के लिए IPL का यह सीजन अब तक बेहद खराब रहा है. यह टीमें पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे मौजूद हैं. SRH नौवें तो दिल्ली दसवें पायदान पर है. आज के मैच में SRH की प्लेइंग-11 में तो बदलाव की उम्मीद कम है लेकिन दिल्ली कैपिटल्स की टीम अपने दो अहम खिलाड़ियों पृथ्वी शॉ और मिचेल मार्श को बाहर कर सकती है.
दरअसल, SRH के पास सीमित विकल्प हैं और फिर उसके सभी खिलाड़ियों ने कुछ एक मौकों पर अच्छा प्रदर्शन किया है. ऐसे में यह ऑरेंज आर्मी आज के मैच में कोई बदलाव करती नजर नहीं आ रही है. उधर, दिल्ली कैपिटल्स की ओर से इस सीजन में पृथ्वी शॉ और मिचेल मार्श पूरी तरह फ्लॉप रहे हैं. दिल्ली के पास इन दो खिलाड़ियों को रिप्लेस करने के विकल्प भी हैं. ऐसे में आज के मैच में दिल्ली की टीम थोड़े बदलाव के साथ उतर सकती है.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11
DC प्लेइंग-11 (पहले बल्लेबाजी): डेविड वॉर्नर (कप्तान), फिल साल्ट (विकेटकीपर), रिली रोसू, सरफराज खान, मनीष पांडे, अक्षर पटेल, ललित यादव, अमन खान, कुलदीप यादव, एनरिक नॉर्खिया, मुकेश कुमार.
DC प्लेइंग-11 (पहले गेंदबाजी): डेविड वॉर्नर (कप्तान), फिल साल्ट (विकेटकीपर), रिली रोसू,मनीष पांडे, अक्षर पटेल, ललित यादव, अमन खान, कुलदीप यादव, एनरिक नॉर्खिया, मुकेश कुमार, इशांत शर्मा.
DC इम्पैक्ट प्लेयर्स: इशांत शर्मा/सरफराज खान.
SRH प्लेइंग-11 (पहले बल्लेबाजी): हैरी ब्रूक, मयंक अग्रवाल, राहुल त्रिपाठी, एडन मारक्रम (कप्तान), अभिषेक शर्मा, हेनरिक क्लासेन, वाशिंगटन सुंदर, मार्को यान्सिन, भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक, मयंक मार्कंडे.
SRH प्लेइंग-11 (पहले गेंदबाजी): हैरी ब्रूक, राहुल त्रिपाठी, एडन मारक्रम (कप्तान), अभिषेक शर्मा, हेनरिक क्लासेन, वाशिंगटन सुंदर, मार्को यान्सिन, भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक, मयंक मार्कंडे, टी नटराजन.
SRH इम्पैक्ट प्लेयर्स: टी नटराजन/मयंक अग्रवाल.
यह भी पढ़ें...
PBKS vs MI: आखिरी ओवर में अर्शदीप ने दो बार तोड़े स्टम्प, IPL को लगा इतने लाख का झटका
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)