SRH vs DC: दिल्ली ने रोमांचक मुकाबले में दर्ज की 7 रनों से जीत, हैदराबाद होम ग्राउंड पर हारा
SRH vs DC IPL 2023: दिल्ली कैपिटल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को आईपीएल 2023 के 34वें मैच में 7 रनों से हरा दिया. दिल्ली के लिए अक्षर पटेल ने ऑलराउंड परफॉर्म किया.
दिल्ली ने पहले बैटिंग करते हुए 144 रन बनाए. इसके जवाब में हैदराबाद के खिलाड़ी 137 रन ही बना सके. दिल्ली के लिए मनीष पांडे और अक्षर पटेल ने 34-34 रन बनाए. टीम के लिए अक्षर ने ऑलराउंड परफॉर्म किया. उन्होंने 2 विकेट भी लिए. नॉर्खिया ने भी 2 विकेट लिए. हैदराबाद के लिए मयंक अग्रवाल ने 49 रन बनाए. वाशिंगटन सुंदर 24 रन बनाकर नाबाद रहे. टीम के लिए सुंदर ने 3 विकेट भी लिए. भुवनेश्वर कुमार को भी दो सफलताएं हाथ लगीं.
हमारे साथ जुड़े रहने के लिए धन्यवाद.
सनराइजर्स हैदराबाद को जीत के लिए आखिरी ओवर में 13 रनों की जरूरत है. हैदराबाद ने 19 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान के साथ 132 रन बनाए. वाशिंगटन सुंदर 11 गेंदों में 20 रन बनाकर खेल रहे हैं. मार्क जेनसन 1 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.
हैदराबाद का छठा विकेट गिरा. हेनरिक क्लासेन 19 गेंदों में 31 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने 3 चौके और 1 छक्का लगाया. टीम को जीत के लिए 9 गेंदों में 19 रनों की जरूरत हैं. उन्हें नॉर्खिया ने शिकार बनाया.
सनराइजर्स हैदराबाद को 12 गेंदों में 23 रनों की जरूरत है. टीम ने 18 ओवरों में 122 रन बनाए. क्लासेन 16 गेंदों में 27 रन बनाकर खेल रहे हैं. वाशिंगटन सुंदर 9 गेंदों में 15 रन बनाकर खेल रहे हैं.
हैदराबाद और दिल्ली के बीच चल रहा यह मुकाबला रोमांचक हो गया है. हैदराबाद ने 17 ओवरों में 107 रन बनाए हैं. उसे जीत के लिए 18 गेंदों में 38 रनों की जरूरत है. क्लासेन ने 17वें में छक्का जड़ा, जबकि सुंदर ने चौका लगाया. सुंदर 10 रन बनाकर खेल रहे हैं. क्लासेन 17 रन बनाकर खेल रहे हैं.
सनराइजर्स हैदराबाद ने 16 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान के साथ 94 रन बनाए. सुंदर 5 रन बनाकर खेल रहे हैं. क्लासेन 9 रन बनाकर खेल रहे हैं.
सनराइजर्स हैदराबाद ने 15 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान के साथ 89 रन बनाए. हेनरिक क्लासेन 5 गेंदों में 7 रन बनाकर खेल रहे हैं. सुंदर 2 रन बनाकर क्रीज पर डटे हैं. टीम को जीत के लिए 30 गेंदों में 56 रनों की जरूरत है.
सनराइजर्स हैदराबाद का पांचवां विकेट गिरा. कप्तान एडिन मार्करम 3 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें अक्षर पटेल ने बोल्ड किया. हैदराबाद ने 14.1 ओवरों में 85 रन बनाए. टीम को जीत के लिए 35 गेंदों में 60 रनों की जरूरत है.
सनराइजर्स हैदराबाद का चौथा विकेट गिरा. अभिषेक शर्मा 5 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें कुलदीप यादव ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. हैदराबाद ने 13.3 ओवरों में 79 रन बनाए. टीम को जीत के लिए 39 गेंदों में 66 रनों की जरूरत है.
सनराइजर्स हैदराबाद का तीसरा विकेट गिरा. ईशांत शर्मा ने राहुल त्रिपाठी को पवेलियन का रास्ता दिखाया. वे 21 गेंदों में 15 रन बनाकर आउट हुए. हैदराबाद ने 12.3 ओवरों में 75 रन बनाए. टीम को जीत के लिए 45 गेंदों में 70 रनों की जरूरत है.
हैदराबाद ने 12 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान के साथ 73 रन बनाए. राहुल त्रिपाठी 13 रन बनाकर खेल रहे हैं. अभिषेक शर्मा 3 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. टीम को जीत के लिए 48 गेंदों में 72 रनों की जरूरत है.
मयंग अग्रवाल अर्धशतक लगाने से चूके. वे 39 गेंदों में 49 रन बनाकर आउट हुए. इस तरह हैदराबाद का दूसरा विकेट गिरा. टीम ने 11.3 ओवरों में 69 रन बनाए हैं. उसे जीत के लिए अब भी 76 रनों की जरूरत है.
हैदराबाद को जीत के लिए 54 गेंदों में 78 रनों की जरूरत है. टीम ने 11 ओवरों में 67 रन बनाए. अग्रवाल अर्धशतक के करीब हैं. उन्होंने 37 गेंदों में 48 रन बनाए हैं. मयंक की इस पारी में 7 चौके शामिल हैं. राहुल त्रिपाठी 16 गेंदों में 11 रन बनाकर खेल रहे हैं.
सनराइजर्स हैदराबाद ने 10 ओवरों में 1 विकेट के नुकसान के साथ 58 रन बनाए. मयंक अग्रवाल 32 गेंदों में 39 रन बनाकर खेल रहे हैं. राहुल त्रिपाठी 11 रन बनाकर क्रीज पर डटे हैं. इन दोनों के बीच 27 रनों की साझेदारी हुई है.
सनराइजर्स हैदराबाद ने 9 ओवरों में 1 विकेट के नुकसान के साथ 53 रन बनाए. मयंक अग्रवाल 36 रन बनाकर डटे हैं. राहुल त्रिपाठी 9 रन बनाकर खेल रहे हैं. टीम को जीत के लिए 65 गेंदों में 91 रनों की जरूरत है.
हैदराबाद ने 6 ओवरों में 1 विकेट के नुकसान के साथ 36 रन बनाए. मयंक अग्रवाल 19 गेंदों में 28 रन बनाकर खेल रहे हैं. राहुल त्रिपाठी ने एक रन बनाया है. दिल्ली के लिए एक मात्र विकेट नॉर्खिया ने लिया है. उन्होंने दो ओवरों में 10 रन दिए हैं.
हैदराबाद का पहला विकेट गिरा. हैरी ब्रूक 14 गेंदों में 7 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें नॉर्खिया ने शिकार बनाया. हैदराबाद ने 5.1 ओवरों में 31 रन बनाए हैं.
सनराइजर्स हैदराबाद ने 5 ओवरों में 31 रन बनाए. मयंक अग्रवाल 17 गेंदों में 24 रन बनाकर खेल रहे हैं. उन्होंने 5 चौके लगाए हैं. हैरी ब्रूक 7 रन बनाकर खेल रहे हैं. दिल्ली के गेंदबाजों को विकेट की तलाश है.
हैदराबाद ने 4 ओवरों में 26 रन बनाए. मयंक 12 गेंदों में 20 रन बनाकर खेल रहे हैं. उन्होंने 4 चौके लगाए. हैरी ब्रूक 12 गेंदों में 6 रन बनाकर खेल रहे हैं. दिल्ली का कोई भी गेंदबाज विकेट लेने में सफल नहीं हो सका है.
सनराइजर्स हैदराबाद ने 3 ओवरों में 19 रन बनाए. मयंक अग्रवाल 9 गेंदों में 15 रन बनाकर खेल रहे हैं. उन्होंने 3 चौके लगाए हैं. हैरी ब्रूक 4 रन बनाकर खेल रहे हैं.
सनराइजर्स हैदराबाद के लिए मयंक अग्रवाल और हैरी ब्रूक ओपनिंग करने आए. इस दौरान टीम ने पहले ओवर में 7 रन बनाए. मयंक 6 रन और ब्रूक 1 रन बनाकर खेल रहे हैं.
दिल्ली कैपिटल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को जीत के लिए 145 रनों का लक्ष्य दिया. दिल्ली के लिए मनीष पांडे और अक्षर पटेल ने 34-34 रन बनाए. मिचेल मार्श ने 15 गेंदों में 25 रनों का योगदान दिया. हैदराबाद के लिए वाशिंगटन सुंदर ने 3 विकेट लिए. भुवनेश्वर कुमार ने 2 विकेट लिए. उन्होंने 4 ओवरों में महज 11 रन दिए. इनिंग्स ब्रेक.
दिल्ली कैपिटल्स का 9वां विकेट गिरा. रिपल पटेल महज 5 रन बनाकर रन आउट हुए. दिल्ली ने 19.4 ओवरों में 139 रन बनाए. भुवनेश्वर ने 3.4 ओवरों में सिर्फ 6 रन दिए हैं और 2 विकेट लिए हैं.
दिल्ली कैपिटल्स का 8वां विकेट गिरा. नॉर्खिया महज 2 रन बनाकर आउट हुए. वे भुवनेश्वर कुमार की गेंद के बाद रन आउट हुए. दिल्ली ने 19.2 ओवरों में 139 रन बनाए.
दिल्ली कैपिटल्स का 7वां विकेट गिरा. मनीष पांडे 27 गेंदों में 34 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें सुंदर और क्लासेन ने रन आउट किया. दिल्ली ने 19 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान के साथ 138 रन बनाए. रिपल पटेल 4 रन और नॉर्खिया 2 रन बनाकर खेल रहे हैं.
दिल्ली कैपिटल्स का छठा विकेट गिरा. भुवनेश्वर कुमार ने अक्षर पटेल को पवेलियन का रास्ता दिखाया. वे 34 गेंदों में 34 रन बनाकर आउट हुए. दिल्ली ने 17.5 ओवरों में 131 रन बनाए.
दिल्ली कैपिटल्स ने 17 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान के साथ 128 रन बनाए. मनीष पांडे 23 गेंदों में 31 रन बनाकर खेल रहे हैं. अक्षर पटेल 32 गेंदों में 34 रन बनाकर खेल रहे हैं. उन्होंने मारकंडे के ओवर में लगातार तीन चौके लगाए.
दिल्ली कैपिटल्स के लिए मनीष पांडे और अक्षर पटेल ने अर्धशतकीय साझेदारी पूरी की. दिल्ली ने 16 ओवरों के बाद 5 विकेट के नुकसान के साथ 113 रन बनाए. मनीष 30 रन बनाकर खेल रहे हैं. अक्षर ने 20 रन बनाए हैं.
दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 100 रनों के पार पहुंच गया है. टीम ने 15 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान के साथ 106 रन बनाए. मनीष और अक्षर के बीच 44 रनों की साझेदारी हो चुकी है. मनीष पांडे 24 रन और अक्षर पटेल 19 रन बनाकर केल रहे हैं.
दिल्ली कैपिटल्स ने 14 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान के साथ 97 रन बनाए. अक्षर पटेल 23 गेंदों में 13 रन बनाकर खेल रहे हैं. मनीष पांडे 14 गेंदों में 21 रन बनाकर खेल रहे हैं.
दिल्ली कैपिटल्स ने 12 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान के साथ 84 रन बनाए. अक्षर पटेल 9 रन बनाकर खेल रहे हैं. मनीष पांडे ने 12 रन बनाए हैं. हैदराबाद के गेंदबाज विकेट की तलाश में हैं.
दिल्ली कैपिटल्स ने 10 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान के साथ 72 रन बनाए. अक्षर पटेल 4 रन बनाकर खेल रहे हैं. मनीष पांडे ने 5 रन बनाए हैं. फिलहाल मैच पर हैदराबाद का कब्जा है. टीम के लिए सुंदर 3 विकेट ले चुके हैं. जबकि भुवनेश्वर और नटराजन ने एक-एक विकेट लिया है.
दिल्ली कैपिटल्स की स्थिति बेहद खराब हो चुकी है. टीम ने पांचवां विकेट गंवाया. अमन खान 2 गेंदों में 4 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें भी वाशिंगटन सुंदर ने शिकार बनाया. सुंदर का यह तीसरा विकेट रहा. दिल्ली ने 8 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान के साथ 62 रन बनाए. अब मनीष पांडे और अक्षर पटेल क्रीज पर हैं.
दिल्ली का चौथा विकेट गिरा. सरफराज खान महज 10 रन बनाकर आउट हुए. वे वाशिंगटन सुंदर की गेंद पर भुवनेश्वर कुमार को कैच थमा बैठे. दिल्ली पूरी तरह बैकफुट पर आ गई है. उसने 7.4 ओवरों में 58 रन बनाए हैं.
दिल्ली कैपिटल्स का तीसरा विकेट गिरा. कप्तान डेविड वॉर्नर 20 गेंदों में 21 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने 2 चौके और एक छक्का लगाया. वॉर्नर को वाशिंगटन सुंदर ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. दिल्ली ने 7.2 ओवरों में 57 रन बनाए.
दिल्ली कैपिटल्स ने 6 ओवरों में 49 रन बनाए. टीम 2 विकेट गंवा चुकी है. डेविड वॉर्नर 14 गेंदों में 15 रन बनाकर खेल रहे हैं. सरफराज खान ने 6 गेंदों में 8 रन बनाए हैं. इन दोनों के बीच फिलहाल 10 रनों की साझेदारी हुई है.
दिल्ली कैपिटल्स का दूसरा विकेट गिरा. मिचेल मार्श 15 गेंदों में 25 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें नटराजन ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. दिल्ली ने 4.4 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान के साथ 39 रन बनाए.
हैदराबाद के लिए भुवनेश्वर कुमार ने तीसरा ओवर शानदार किया. उन्होंने पहली गेंद पर सिंगल देने के बाद लगातार 5 डॉट बॉल निकाली. इस दौरान वॉर्नर स्ट्राइक पर थे और वे एक भी रन नहीं बना सके. दिल्ली ने 3 ओवरों के बाद 22 रन बनाए.
दिल्ली ने 2 ओवरों में 1 विकेट के नुकसान के साथ 21 रन बनाए. मिचेल मार्श ने 7 गेंदों में 19 रन बनाए हैं. डेविड वॉर्नर 1 रन बनाकर खेल रहे हैं. हैदराबाद के लिए दूसरा ओवर मार्को जानेसन ने किया. उन्होंने इस ओवर में कुल 19 रन लुटाए. मार्श ने आते ही चार चौके लगाए.
दिल्ली के लिए साल्ट के आउट होने के बाद मिचेल मार्श बैटिंग करने पहुंचे हैं. दिल्ली ने पहले ओवर में सिर्फ 2 रन बनाए. भुवनेश्वर ने इस ओवर में शानदार गेंदबाजी की.
दिल्ली कैपिटल्स के लिए डेविड वॉर्नर और फिलिप साल्ट ऑपनिंग करने आए. इस दौरान साल्ट पहली ही गेंद खेलकर जीरो पर आउट हुए. हैदराबाद के लिए पहला ओवर भुवनेश्वर कुमार कर रहे हैं.
सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग इलेवन : अभिषेक शर्मा, हैरी ब्रूक, एडिन मार्करम (कप्तान), मयंक अग्रवाल, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), मार्को जानसन, वाशिंगटन सुंदर, मयंक मारकंडे, भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन, उमरान मलिक
दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग इलेवन : डेविड वॉर्नर (कप्तान), फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), मिशेल मार्श, मनीष पांडे, सरफराज खान, अक्षर पटेल, अमन हकीम खान, रिपल पटेल, एनरिच नार्जे, कुलदीप यादव, इशांत शर्मा
दिल्ली कैपिटल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया है. इस मुकाबले में हैदराबाद के खिलाड़ी पहले बॉलिंग करने के लिए मैदान में उतरेंगे.
हैदराबाद और दिल्ली के बीच मैच शाम 7.30 बजे से मैच की शुरुआत होगी. इस मुकाबले के लिए शाम 7 बजे टॉस होगा. हैदराबाद ने पिछले दो मैचों में लगातार हार का सामना किया है. जबकि दिल्ली ने पिछले मैच में कोलकाता को हराया था. अब दिल्ली की नजरें जीत के सिलसिले को बरकरार रखने पर होंगी.
नमस्कार. सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मैच खेला जाएगा. इस मुकाबले से जुड़े लाइव अपडेट्स यहां पढ़ सकते हैं. हैदराबाद फिलहाल पॉइंट टेबल में 9वें नंबर पर है. वहीं दिल्ली 10वें स्थान पर है.
बैकग्राउंड
SRH vs DC IPL 2023 Match 34: सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स की टीमें राजीव गांधी स्टेडियम में आमने-सामने होंगी. आईपीएल 2023 के 34वें मुकाबले में रोमांच देखने को मिल सकता है. दिल्ली पॉइंट्स टेबल में सबसे निचले स्थान पर है. उसने अभी तक 6 मैच खेले हैं और सिर्फ एक मैच में जीत दर्ज की है. जबकि हैदराबाद ने दो मैच खेले हैं. ये दोनों ही टीमें इस सीजन में अभी तक सबसे कमजोर साबित हुई हैं. इस वजह से यह मैच दिलचस्प हो सकता हैं. इस मुकाबले के लिए प्लेइंग इलेवन में भी बदलाव किया जा सकता है.
हैदराबाद ने पिछले दो मैचों में लगातार हार का सामना किया है. उसे चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस ने हराया. इससे पहले हैदराबाद ने पंजाब और कोलकाता पर जीत दर्ज की थी. इस मैच के लिए हैदराबाद मयंक अग्रवाल की बैटिंग पॉजीशन में बदलाव कर सकती है. टीम प्लेइंग इलेवन में भी बदलाव कर सकती है. हैदराबाद हैरी ब्रूक और अभिषेक शर्मा को ओपनिंग का मौका दे सकती है.
दिल्ली ने लगातार 5 मैच हारने के बाद इस सीजन की पहली जीत दर्ज की थी. उसने पिछले मैच में कोलकाता को 4 विकेट से हराया था. अब टीम की निगाहें जीत के सिलसिले को बरकरार रखने पर होंगी. हालांकि उसके लिए यह आसान नहीं होगी. दिल्ली की टीम हैदराबाद के होम ग्राउंड पर मैच खेलेगी. लिहाजा उसके लिए यह मैच ज्यादा चुनौतीपूर्ण होगा. दिल्ली के लिए एक अच्छी बात यह है कि उसके कप्तान डेविड वॉर्नर हैदराबाद के लिए खेल चुके हैं. लिहाजा उनके अनुभव का टीम को भी फायदा मिल सकता है. वॉर्नर का हैदराबाद के होम ग्राउंड राजीव गांधी स्टेडियम में अच्छा रिकॉर्ड रहा है.
प्रोबेबल प्लेइंग इलेवन -
सनराइजर्स हैदराबाद: हैरी ब्रूक, अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्कराम (कप्तान), मयंक अग्रवाल, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), मार्को जानसेन, वाशिंगटन सुंदर, भुवनेश्वर कुमार, मयंक मारखंडे, उमरान मलिक
दिल्ली कैपिटल्स: डेविड वार्नर (कप्तान), फिल सॉल्ट (विकेटकीपर), मिचेल मार्श, सरफराज खान/पृथ्वी शॉ, मनीष पांडे, अक्षर पटेल, ललित यादव, अमन खान, कुलदीप यादव, एनरिक नार्खिया, इशांत शर्मा
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -