DC vs SRH: भूवी के सामने नहीं चलता वॉर्नर का बल्ला, कुलदीप की गेंदों पर ताबड़तोड़ रन बनाते हैं मार्करम; 7 दिलचस्प फैक्ट्स
SRH vs DC: IPL 2023 की पॉइंट्स टेबल में सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स सबसे निचले दो पायदान पर मौजूद हैं. आज के मैच में यह टीमें अपनी स्थिति बेहतर करना चाहेंगी.
![DC vs SRH: भूवी के सामने नहीं चलता वॉर्नर का बल्ला, कुलदीप की गेंदों पर ताबड़तोड़ रन बनाते हैं मार्करम; 7 दिलचस्प फैक्ट्स SRH vs DC Stats and Facts Key battles Players to Watch out for David Warner Bhuvneshwar Kumar DC vs SRH: भूवी के सामने नहीं चलता वॉर्नर का बल्ला, कुलदीप की गेंदों पर ताबड़तोड़ रन बनाते हैं मार्करम; 7 दिलचस्प फैक्ट्स](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/29/489599c311b54c9829dacaff4a2815cb1682760921204300_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
SRH vs DC Interesting Facts: IPL में आज (29 अप्रैल) के दूसरे मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स की भिड़ंत है. यह मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में शाम 7.30 बजे शुरू होगा. दोनों टीमें अब तक 5-5 मैच गंवा चुकी है. यह टीमें अब एक और मुकाबला गंवाकर प्लेऑफ की रेस में पिछड़ना नहीं चाहेंगी. ऐसे में आज के मुकाबले में दोनों ओर से जमकर जोर लगने वाला है. यानी मुकाबला दिलचस्प होने के पूरे-पूरे आसार हैं. कुछ आंकड़े भी हैं जो इस मुकाबले को और दिलचस्प बना रहे हैं. ये आकंड़ा क्या हैं, जानें...
टी20 क्रिकेट में भूवनेश्वर कुमार के आगे डेविड वॉर्नर का रिकॉर्ड अच्छा नहीं है. भूवी की गेंदों पर वॉर्नर महज 71 की स्ट्राइक रेट से रन बना पाए हैं. वॉर्नर ने जिन भी गेंदबाजों की कम से कम 40 गेंदें खेली हैं, उनमें वॉर्नर का सबसे खराब स्ट्राइक रेट भूवी के सामने ही रहा है.
IPL में एडन मारक्रम और राहुल त्रिपाठी दिल्ली कैपिटल्स के स्पिनर कुलदीप यादव की गेंदों पर ताबड़तोड़ रन बनाते हैं. कुलदीप के खिलाफ एडन मारक्रम का स्ट्राइक रेट 245 है, वहीं राहुल त्रिपाठी 200 के स्ट्राइक रेट से चाइनामैन की धुनाई करते हैं.
IPL में भूवनेश्वर कुमार महज 22 गेंदों में 4 बार मनीष पांडे को पवेलियन भेज चुके हैं. इस दौरान मनीष पांडे का स्ट्राइक रेट भी महज 100 का रहा है.
साल 2022 से टी20 क्रिकेट में एडन मारक्रम और हेनरिक क्लासेन का स्ट्राइक रेट 140+ रहा है. मारक्रम 141 और क्लासेन 145 के स्ट्राइक रेट से गेंदबाजों की धुनाई कर रहे हैं.
यह मुकाबला कोटला में खेला जाना है. यहां डेविड वॉर्नर 31 मुकाबलों में 7 फिफ्टी और एक सेंचुरी के साथ 885 रन जड़ चुके हैं. यह मैदान उन्हें खूब भाता है.
IPL 2023 में दिल्ली कैपिटल्स (17) और सनराइजर्स हैदराबाद (29) सबसे कम छक्के लगाने वाली दो टीमें हैं.
सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ दिल्ली ने अपने पिछले चारों मैच जीते हैं. लेकिन अपने होम ग्राउंड पर दिल्ली ने सनराइजर्स के खिलाफ पिछले 5 में से 4 मुकाबले गंवाए हैं.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)