Travis Head DC vs SRH: ट्रेविस हेड ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ तूफानी प्रदर्शन किया. उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हुए 32 गेंदों में 89 रन बना डाले. हेड के साथ-साथ अभिषेक शर्मा ने भी विस्फोटक पारी खेली.अभिषेक ने 12 गेंदों में 46 रन बनाए. हैदराबाद के खिलाड़ी हेड को शानदार पारी का इनाम मिला है. उन्हें 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया है. आईपीएल के किसी भी मुकाबले में प्लेयर ऑफ द मैच चुने वाले खिलाड़ी को अतिरिक्त कैश प्राइज मिलता है.
हेड हैदराबाद के लिए ओपनिंग करने आए थे. उन्होंने अभिषेक के साथ महज 38 गेंदों में 131 रनों की साझेदारी निभाई. इस दौरान हेड ने 26 गेंदों में 84 रन बनाए. इसके बाद अभिषेक आउट हो गए. अभिषेक 46 रन बनाकर पवेलियन लौटे. वहीं हेड ने 32 गेंदों में 89 रनों की पारी खेली. हेड की इस पारी में 11 चौके और 6 छक्के शामिल रहे. इसी वजह से उन्हें 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया.
आईपीएल के किसी भी मुकाबले में दमदार परफॉर्म करने वाले प्लेयर को यह इनाम मिलता है. 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुने जाने वाले खिलाड़ी को एक लाख रुपए का कैश प्राइज मिलता है.
ट्रेविस हेड ने मैच के बाद अपनी पारी को लेकर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा, ''मैंने अपनी बैटिंग का आनंद लिया. चीजों को काफी सरल तरीके से रखा. मैं अपनी परफॉर्मेंस से खुश हूं. अभिषेक ने पॉवर प्ले में काफी अच्छा परफॉर्म किया. वे स्पिन के खिलाफ काफी एग्रेसिव बैटिंग कर लेते हैं. हमारे पास काफी विकल्प थे. यह अच्छा रहा.''
बता दें कि शनिवार को खेले गए मैच में हैदराबाद ने पहले बैटिंग करते हुए 266 रन बनाए. दिल्ली की टीम इसके जवाब में 199 रन ही बना सकी. हैदराबाद की टीम इस जीत के बाद पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर पहुंच गई है. उसने 7 में से 5 मैच जीते हैं. इस दौरान 2 मुकाबलों में हार का सामना किया है. हैदराबाद के पास 10 पॉइंट्स हैं.
यह भी पढ़ें : DC vs SRH: बुरी तरह हार के बाद ऋषभ पंत की प्रतिक्रिया, बताया हैदराबाद के खिलाफ कहां हुई चूक