SRH vs GT: बारिश ने हैदराबाद को दिलाया प्लेऑफ का टिकट, दिल्ली-लखनऊ बाहर; बिना कोई गेंद फेंके मैच रद्द
SRH vs GT IPL 2024: सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस का मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया है. इसके साथ ही पैट कमिंस की टीम प्लेऑफ में क्वालीफाई कर गई है.
LIVE
Background
Sunrisers Hyderabad vs Gujarat Titans: आईपीएल 2024 में आज सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस के बीच मुकाबला होगा. दोनों टीमों के बीच यह मैच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. गुजरात का पिछला मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था, वहीं आज भी इस मैच पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं.
गुजरात टाइटंस पहले ही प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है. आज का मैच रद्द होने की स्थिति में उसे एक अंक मिलेगा, लेकिन SRH के लिए टॉप-2 में पहुंचने की दृष्टि से यह मैच काफी अहम है. हालांकि, अच्छी बात यह है कि मैच रद्द होने पर SRH को एक अंक मिलेगा, जिससे टीम प्लेऑफ में जगह पक्की कर लेगी. फिर चाहे हैदराबाद को लीग स्टेज में आखिरी मैच में हार ही क्यों ना मिले, फिर भी टॉप-4 से कोई बाहर नहीं कर पाएगा, क्योंकि LSG, DC और RCB, ये तीन टीम 14 अंक से आगे नहीं बढ़ सकती.
आज मैच होने की संभावना कम
सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस का ये मैच हैदराबाद में होना है, जहां कम से कम आज बारिश रुकने की संभावना कम है. अनुमान है कि हैदराबाद में आज देर रात तक बारिश जारी रहेगी और अगले तीन दिन भी भारी बारिश का अनुमान लगाया जा रहा है. याद दिला दें कि इससे पहले KKR vs GT मैच अहमदाबाद में होने वाला था, जो बारिश के कारण रद्द हो गया था.
सनराइजर्स हैदराबाद की संभावित प्लेइंग इलेवन- अभिषेक शर्मा, ट्रेविस हेड, नितीश रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, शाहबाज़ अहमद, सनवीर सिंह, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, जयदेव उनादकट और विजयकांत व्यासकांत. इम्पैक्ट प्लेयर: टी नटराजन
गुजरात टाइटंस की संभावित प्लेइंग इलेवन- शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, शाहरुख खान, डेविड मिलर, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), राहुल तेवतिया, राशिद खान, नूर अहमद, उमेश यादव, मोहित शर्मा और कार्तिक त्यागी.
इम्पैक्ट प्लेयर: संदीप वारियर
SRH vs GT Live Updates: रद्द हो गया मैच
बारिश की वजह से सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस का मैच रद्द हो गया है. यह मैच बिना कोई गेंद फेंके ही बारिश की भेंट चढ़ा. दोनों टीमों को एक-एक प्वाइंट मिला. ऐसे में 15 प्वाइंट्स के साथ सनराइजर्स हैदराबाद की टीम प्लेऑफ में पहुंच गई है. वहीं लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स की टीमें बाहर हो गई हैं. हैदराबाद से पहले कोलकाता और राजस्थान प्लेऑफ में पहुंची थीं.
SRH vs GT Live Updates: अभी भी जारी है बारिश, रद्द हो सकता है मैच
अभी भी बारिश जारी है. पिछले डेढ़ घंटे से झमाझम बारिश जारी है. ऐसे में अब मैच होना काफी मुश्किल है. ऐसा लग रहा है कि यह मैच रद्द हो जाएगा. हालांकि, अभी तक ऑफिशियल एलान नहीं किया गया है.
SRH vs GT Live Updates: हैदराबाद में जारी है बारिश
हैदराबाद में झमाझम बारिश जारी है. हालांकि, अभी भी 5-5 ओवर का मैच होने की उम्मीद है. फिलहाल, साढ़े 10 बजे तक का वेट किया जाएगा और फिर कोई फैसला लिया जाएगा. अगर यह मैच बारिश की भेंट चढ़ जाता है तो फिर सनराइजर्स हैदराबाद प्लेऑफ में पहुंच जाएगी, वहीं दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स बाहर हो जाएंगी.
SRH vs GT Live Updates: राजीव गांधी स्टेडियम में लाइट शो
LIGHT SHOW AT HYDERABAD STADIUM. 🔥
— Johns. (@CricCrazyJohns) May 16, 2024
- The vibe of SRH fans is ultimate...!!!pic.twitter.com/1V7A2sPFgv
SRH vs GT Live Updates: अभी भी जारी है बारिश
अभी तक बारिश नहीं रुकी है. हालांकि, ओवर्स कटने शुरू हो गए हैं. साढे़ 10 तक 5-5 ओवर का मैच शुरू हो सकता है. वैसे, स्थिति देखकर ऐसा नहीं लग रहा है कि मैच हो पाएगा. ऐसे में अगर बारिश के कारण यह मैच रद्द होता है तो फिर हैदराबाद प्लेऑफ में पहुंच जाएगी.