SRH vs GT: बारिश ने हैदराबाद को दिलाया प्लेऑफ का टिकट, दिल्ली-लखनऊ बाहर; बिना कोई गेंद फेंके मैच रद्द

SRH vs GT IPL 2024: सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस का मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया है. इसके साथ ही पैट कमिंस की टीम प्लेऑफ में क्वालीफाई कर गई है.

मोहम्मद वाहिद Last Updated: 16 May 2024 10:15 PM
SRH vs GT Live Updates: रद्द हो गया मैच

बारिश की वजह से सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस का मैच रद्द हो गया है. यह मैच बिना कोई गेंद फेंके ही बारिश की भेंट चढ़ा. दोनों टीमों को एक-एक प्वाइंट मिला. ऐसे में 15 प्वाइंट्स के साथ सनराइजर्स हैदराबाद की टीम प्लेऑफ में पहुंच गई है. वहीं लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स की टीमें बाहर हो गई हैं. हैदराबाद से पहले कोलकाता और राजस्थान प्लेऑफ में पहुंची थीं. 

SRH vs GT Live Updates: अभी भी जारी है बारिश, रद्द हो सकता है मैच

अभी भी बारिश जारी है. पिछले डेढ़ घंटे से झमाझम बारिश जारी है. ऐसे में अब मैच होना काफी मुश्किल है. ऐसा लग रहा है कि यह मैच रद्द हो जाएगा. हालांकि, अभी तक ऑफिशियल एलान नहीं किया गया है.  

SRH vs GT Live Updates: हैदराबाद में जारी है बारिश

हैदराबाद में झमाझम बारिश जारी है. हालांकि, अभी भी 5-5 ओवर का मैच होने की उम्मीद है. फिलहाल, साढ़े 10 बजे तक का वेट किया जाएगा और फिर कोई फैसला लिया जाएगा. अगर यह मैच बारिश की भेंट चढ़ जाता है तो फिर सनराइजर्स हैदराबाद प्लेऑफ में पहुंच जाएगी, वहीं दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स बाहर हो जाएंगी. 

SRH vs GT Live Updates: राजीव गांधी स्टेडियम में लाइट शो

SRH vs GT Live Updates: अभी भी जारी है बारिश

अभी तक बारिश नहीं रुकी है. हालांकि, ओवर्स कटने शुरू हो गए हैं. साढे़ 10 तक 5-5 ओवर का मैच शुरू हो सकता है. वैसे, स्थिति देखकर ऐसा नहीं लग रहा है कि मैच हो पाएगा. ऐसे में अगर बारिश के कारण यह मैच रद्द होता है तो फिर हैदराबाद प्लेऑफ में पहुंच जाएगी. 

SRH vs GT Live Updates: 5-5 ओवर के मैच की है उम्मीद

वाइफ से मिले ट्रेविस हेड

SRH vs GT Live Updates: देखिए स्टेडियम का हाल

SRH vs GT Live Updates: हैदराबाद में जारी है बारिश

अभी तक बारिश नहीं रुकी है. ऐसे में सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस का मैच रद्द हो सकता है. वैसे, साढे़ आठ बजे से ओवर्स कटने शुरू हो गए हैं. अगर 11 बजे तक भी खेलने लायक स्थिति हो जाती है तो फिर 5-5 ओवर का मैच हो सकता है. अगर मैच रद्द हो जाता है तो फिर हैदराबाद की टीम प्लेऑफ में पहुंच जाएगी. 

SRH vs GT Live Updates: 8:30 के बाद कटने लगेंगे ओवर्स

अगर मैच साढ़े आठ बजे तक शुरू नहीं होता है तो फिर ओवर्स कटने लगेंगे. वैसे, बारिश को देखते हुए ऐसा लग रहा है कि आज का मैच रद्द हो जाएगा. अगर मैच रद्द होता है तो फिर सनराइजर्स हैदराबाद प्लेऑफ में पहुंच जाएगी. 

SRH vs GT Live Updates: फिर शुरू हुई बारिश

अचानक फिर से बारिश शुरू हो गई है. मैदान पर दोबारा कवर्स लाए जा रहे हैं. अब टॉस में और भी देरी हो सकती है. अभी तक ऐसा लग रहा था कि कुछ देर में टॉस हो जाएगा, क्योंकि दोनों टीमों के खिलाड़ी मैदान पर आ गए थे और अभ्यास शुरू कर दिया था. पर अचानक फिर से बारिश आ गई. 

SRH vs GT Live Updates: बारिश पूरी तरह से रुकी, हटाए जा रहे कवर्स

फैंस के लिए अच्छी खबर है. बारिश पूरी तरह से रुक गई है. अब कवर्स हटाए जा रहे हैं. हालांकि, काफी भारी बारिश हुई थी. ऐसे में मैदान को खेलने लायक स्थिति में करने के लिए काफी टाइम लग सकता है. 

SRH vs GT Live Updates: टॉम में देरी

SRH vs GT Live Updates: रद्द हुआ मैच तो प्लेऑफ में पहुंच जाएगी हैदराबाद

सनराइजर्स हैदराबाद पर मैच रद्द होने का कोई असर नहीं पड़ेगा. दरअसल, अगर हैदराबाद और गुजरात का यह मैच बारिश की भेंट चढ़ जाता है तो फिर पैट कमिंस की टीम प्लेऑफ में पहुंच जाएगी. 

SRH vs GT Live Updates: बारिश में धुल सकता है आज का मैच

सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस का मैच बारिश में धुल सकता है. फिलहाल, यह साफ है कि मैच समय पर शुरू नहीं होगा, क्योंकि आज हैदराबाद में काफी बारिश हुई है, और दो घंटे पहले तक बरसात नहीं रुकी थी. ऐसे में मैच समय पर नहीं शुरू हो पाएगा, वहीं यह भी माना जा रहा है कि यह मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ सकता है.  

नमस्कार

नमस्कार! एबीपी न्यूज के लाइव ब्लॉग में आप सभी का स्वागत है. यहां आपको सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस के मैच का लाइव स्कोर और मुकाबले से जुड़े सभी अपडेट्स मिलेंगे.

बैकग्राउंड

Sunrisers Hyderabad vs Gujarat Titans: आईपीएल 2024 में आज सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस के बीच मुकाबला होगा. दोनों टीमों के बीच यह मैच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. गुजरात का पिछला मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था, वहीं आज भी इस मैच पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं. 


गुजरात टाइटंस पहले ही प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है. आज का मैच रद्द होने की स्थिति में उसे एक अंक मिलेगा, लेकिन SRH के लिए टॉप-2 में पहुंचने की दृष्टि से यह मैच काफी अहम है. हालांकि, अच्छी बात यह है कि मैच रद्द होने पर SRH को एक अंक मिलेगा, जिससे टीम प्लेऑफ में जगह पक्की कर लेगी. फिर चाहे हैदराबाद को लीग स्टेज में आखिरी मैच में हार ही क्यों ना मिले, फिर भी टॉप-4 से कोई बाहर नहीं कर पाएगा, क्योंकि LSG, DC और RCB, ये तीन टीम 14 अंक से आगे नहीं बढ़ सकती. 


आज मैच होने की संभावना कम


सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस का ये मैच हैदराबाद में होना है, जहां कम से कम आज बारिश रुकने की संभावना कम है. अनुमान है कि हैदराबाद में आज देर रात तक बारिश जारी रहेगी और अगले तीन दिन भी भारी बारिश का अनुमान लगाया जा रहा है. याद दिला दें कि इससे पहले KKR vs GT मैच अहमदाबाद में होने वाला था, जो बारिश के कारण रद्द हो गया था.


सनराइजर्स हैदराबाद की संभावित प्लेइंग इलेवन- अभिषेक शर्मा, ट्रेविस हेड, नितीश रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, शाहबाज़ अहमद, सनवीर सिंह, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, जयदेव उनादकट और विजयकांत व्यासकांत. इम्पैक्ट प्लेयर: टी नटराजन


गुजरात टाइटंस की संभावित प्लेइंग इलेवन- शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, शाहरुख खान, डेविड मिलर, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), राहुल तेवतिया, राशिद खान, नूर अहमद, उमेश यादव, मोहित शर्मा और कार्तिक त्यागी.
इम्पैक्ट प्लेयर: संदीप वारियर

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.