आईपीएल 15 में गुजरात का सामना हैदराबाद से हो रहा है. इस मैच में गुजरात ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 162 रन बनाए. इस दौरान हार्दिक ने 50 रन की पारी खेली. अपनी इस पारी के बाद वो सोशल मीडिया पर ट्रोल हो गए.
हार्दिक धीमी पारी को लेकर हुए ट्रोल
हार्दिक ने इस मैच में 42 गेंदों में 50 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने चार चौके और 1 छक्का लगाया. ये आईपीएल में उनके करियर की अब तक का सबसे स्लो फिफ्टी है. हालांकि उनकी इस पारी की वजह से गुजरात ने 162 रन का स्कोर खड़ा किया.
हैदराबाद ने टॉस जीता
वहीं, इससे पहले डॉ. डी वाई पाटिल स्पोटर्स अकादमी में आईपीएल 2022 के 21वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने गुजरात टायटंस के खिलाफ टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया. गुजरात टायटंस ने अब तक तीन मैच खेले हैं, जिसमें तीनों में जीत हासिल की है. वहीं, सनराइजर्स हैदराबाद ने भी तीन मैच खेले हैं, जिसमें टीम ने एक जीत और दो हार का सामना किया है. दोनों टीमें इस प्रकार हैं -
गुजरात टायटंस टीम : हार्दिक पांड्या (कप्तान), मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), शुभमन गिल, साई सुदर्शन, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, अभिनव मनोहर, राशिद खान, लॉकी फग्र्यूसन, मोहम्मद शमी, दर्शन नालकांडे.
सनराइजर्स हैदराबाद टीम : केन विलियमसन (कप्तान), अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), एडेन मार्कराम, शशांक सिंह, वाशिंगटन सुंदर, भुवनेश्वर कुमार, मार्को जानसेन, उमरान मलिक, टी नटराजन.
(इनपुट: एजेंसी)
यह भी पढ़ें..