IPL 2024 Final: कोलकाता नाइट राइडर्स आईपीएल 2024 की चैंपियन बन गई. उसने फाइनल मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से रौंद दिया. केकेआर की जीत में कप्तान श्रेयस अय्यर और टीम के साथ-साथ मेंटर गौतम गंभीर की अहम भूमिका रही. केकेआर की जीत के बाद गंभीर की काफी तारीफ हो रही है. उन्होंने टीम की जीत के बाद सोशल मीडिया पर रिएक्शन दिया. गंभीर ने एक श्लोक लिखा है.
गौतम गंभीर ने एक्स पर एक पोस्ट शेयर की. उन्होंने लिखा, ''जिसकी मति और गति सत्य की हो, उसका रथ आज भी श्री कृष्ण चलाते हैं.'' गंभीर ने यह पोस्ट रात 2.33 बजे शेयर किया. उनकी इस पोस्ट पर फैंस ने भी कमेंट किया है. गंभीर की पोस्ट को खबर लिखने तक 31 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके थे.
गंभीर के केकेआर में आने के बाद टीम की रणनीति काफी हद तक बदली हुई नजर आई. उन्होंने बैटिंग लाइनअप के साथ-साथ बॉलिंग अटैक में भी बदलाव किया. गंभीर ने सुनील नरेन से ओपनिंग करवाई. इसका टीम को काफी फायदा हुआ. उन्होंने 15 मैचों में 488 रन बनाए. इस दौरान 1 शतक और 3 अर्धशतक लगाया. गंभीर ने अपने खिलाड़ियों पर भरोसा जताया और उन पर दबाव नहीं बनने दिया. इसका फायदा टीम को पूरे सीजन में देखने को मिला.
अहम बात यह भी है कि कोलकाता के खिलाड़ी सुनील नरेन को 'प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट' चुना गया. नरेन ने ऑलराउंडर की भूमिका निभाई. उन्होंने रन बनाने के साथ-साथ विकेट भी झटके. नरेन ने 15 मैचों में 17 विकेट हासिल किए. केकेआर के लिए फिलिप साल्ट ने भी अच्छा परफॉर्म किया. उन्होंने 12 मैचों में 435 रन बनाए. फाइनल मैच की बात करें तो हैदराबाद ने पहले बैटिंग करते हुए 113 रन बनाए थे. इसके जवाब में कोलकाता ने 10.3 ओवरों में 2 विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया था.
यह भी पढ़ें : IPL 2024 Awards: मैकगर्क बेस्ट स्ट्राइकर, नितीश रेड्डी बने इमर्जिंग प्लेयर; जानिए किसे मिला कौन सा अवार्ड