आईपीएल में आज सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मुकाबला खेला जाएगा. मैच से पहले प्लेइंग 11 का चयन केकेआर के कप्तान इयोन मोर्गन के लिए बड़ी समस्या बना हुआ है. पिछले सीजन में केकेआर की टीम 14 अंको के साथ पांचवे स्थान पर रही थी. मोर्गन की अगुवाई में टीम इस साल एक बार फिर प्लेऑफ में जगह बनाने की कोशिश में होगी. 


पिछले सीजन में विस्फोटक बल्लेबाज आंद्रे रसेल ने केकेआर के लिए सबसे ज्यादा 510 रन बनाए थे. इस साल भी इस आक्रामक बल्लेबाज को टीम के लिए फिनिशर की भूमिका निभानी होगी. सलामी बल्लेबाज के तौर पर शुभमन गिल के कंधों पर टीम को अच्छी शुरुआत देने की चुनौती होगी. वहीं कप्तान इयोन मोर्गन, दिनेश कार्तिक और नितीश राणा का अनुभव टीम के बेहद काम आ सकता है. ऑलराउंडर के तौर पर टीम के पास रसेल के अलावा शाकिब अल हसन और सुनील नारेन का विकल्प भी मौजूद हैं. विश्व के तीन बेहतरीन ऑलराउंडर की मौजूदगी केकेआर की टीम को बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों ही में गहराई प्रदान करती है. ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस के साथ पिछले साल की तरह इस बार भी शिवम मावी और प्रसिद्ध कृष्णा तेज गेंदबाजी के आक्रमण की अगुवाई कर सकते हैं. 


गिल और नारेन कर सकते हैं पारी की शुरुआत 


इस मैच में शुभमन गिल और सुनील नारेन की जोड़ी पारी की शुरुआत कर सकती है. नारेन के ऊपर टीम को तेज शुरुआत देने की जिम्मेदारी होगी. नारेन का प्रदर्शन 2020 में इतना अच्छा नहीं रहा था. हालांकि टीम के कप्तान इयोन मोर्गन ने उनकी तारीफ करते हुए उनके योगदान की सराहना की है. इसके बाद मध्यक्रम में नितीश राणा, इयोन मोर्गन और दिनेश कार्तिक पर टीम के लिए बड़ा स्कोर खड़ा करने की जिम्मेदारी होगी. आंद्रे रसेल एक बार फिर इस साल मैच फिनिशर की भूमिका अदा कर सकते हैं. 


कमिंस के साथ युवा कंधों पर होगी गेंदबाजी की जिम्मेदारी 


केकेआर के तेज गेंदबाजी आक्रमण की जिम्मेदारी अनुभवी पैट कमिंस के अलावा शिवम मावी और प्रसिद्ध कृष्णा पर रहेगी. रसेल भी अपनी गेंदबाजी से कमाल कर सकते हैं. स्पिन विभाग में टीम के पास शाकिब अल हसन और सुनील नारेन के अलावा वरुण चक्रवर्ती को भी खिलाने का विकल्प है. 


ये हो सकती है केकेआर की संभावित प्लेइंग इलेवन-


शुभमन गिल, सुनील नारेन, नितीश राणा, इयोन मोर्गन (कप्तान), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), आंद्रे रसेल, पैट कमिंस, वरुण चक्रवर्ती, शिवम मावी, कमलेश नागरकोटी और प्रसिद्ध कृष्णा.


यह भी पढ़ें 


CSK vs DC: आईपीएल में 2015 के बाद पहली बार शून्य पर आउट हुए धोनी, चौथी बार नहीं खोल पायें खाता


IPL 2021: धोनी पर हार के बाद पड़ी बुरी मार, इसलिए चुकाने पड़ेंगे 12 लाख रुपये