आईपीएल 2021 का तीसरा मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच आज शाम 7:30 बजे से चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों ही टीमों का इस सीजन में यह पहला मैच है, ऐसे में दोनों जीत के साथ अपने अभियान का आगाज करने की पूरी कोशिश करेंगी. सनराईजर्स हैदराबाद और उनके कप्तान के लिए सबसे बड़ा समर्थन ऑस्ट्रेलिया से आया है. जी हां केकेआर के खिलाफ होने वाले इस मैच से पहले एक बेहद ही शानदार फोटो में वॉर्नर की बेटियां हैदराबाद की जर्सी के मुस्कुराती नजर आ रही हैं. 


कप्तान डेविड वॉर्नर ने अपने इंस्टाग्राम पर ये फोटो पोस्ट की हैं. साथ ही उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा, "यदि आप आज रात होने वाले मैच के लिए तैयार हैं तो अपने हाथ उठायें. मेरे नंबर वन समर्थक जोश से भरे हुए हैं और इस मैच के लिए पूरी तरह तैयार हैं."



सनराइजर्स हैदराबाद ने भी अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल से इस फोटो को पोस्ट करते हुए लिखा, "टीम वॉर्नर पूरी तरह तैयार है."


जीत से अभियान की शुरुआत करना चाहेगी हैदराबाद 


हैदराबाद की टीम इस मुकाबले में जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत करना चाहेगी. डेविड वॉर्नर की कप्तानी में इस साल टीम बेहद मजबूत नजर आ रही है. भुवनेश्वर कुमार की वापसी से हैदराबाद का गेंदबाजी आक्रमण एक बार फिर मजबूत नजर आ रहा है. हर बार की तरह इस साल भी राशिद खान के कंधों पर टीम का दारोमदार रहेगा. बल्लेबाजी में वॉर्नर और जॉनी बेयरिस्टो एक बार फिर टीम को ताबड़तोड़ शुरुआत देने की कोशिश करेंगे. इसके बाद मध्यक्रम में केन विलियमसन और मनीष पांडे का अनुभव टीम के काफी काम आ सकता है. तेज गेदंबाजी विभाग में भुवनेश्वर कुमार के अलावा संदीप शर्मा की स्लोअर बॉल और टी नटराजन की सटीक यॉर्कर टीम के काफी काम आ सकती है. 


यह भी पढ़ें 


IPL 2021: CSK को लगा तगड़ा झटका, पंजाब किंग्स के खिलाफ नहीं खेल पाएंगे दो स्टार खिलाड़ी


EXCLUSIVE INTERVIEW: स्टीव स्मिथ का विकेट हासिल करके अपना सपना पूरा करना चाहते हैं रवि बिश्नोई