SRH vs KKR: कोलकाता के सामने भुवनेश्वर और राशिद खान से पार पाने की होगी चुनौती, ये हो सकती है हैदराबाद की Playing 11
कोलकाता नाइट राइडर्स के बल्लेबाजों के लिए हैदराबाद के तेज और स्पिन आक्रमण से पार पाना बड़ी चुनौती होगी. इस सीजन में हैदराबाद की टीम केकेआर से मजबूत दिख रही है.
आईपीएल 2021 के तीसरे मुकाबले में आज सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच भिड़ंत होगी. शाम 7:30 बजे से चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में होने वाले इस मैच में दोनों ही टीमें जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत करना चाहेंगी. कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आईपीएल में अब तक 19 मुकाबले हुए हैं, जिसमें से हैदराबाद की टीम ने सात मैच जीते हैं जबकि 12 मुकाबलों में उसे हार का सामना करना पड़ा है.
डेविड वॉर्नर की कप्तानी में इस साल हैदराबाद की टीम बेहद मजबूत नजर आ रही है. भुवनेश्वर कुमार की वापसी से हैदराबाद का गेंदबाजी आक्रमण एक बार फिर मजबूत नजर आ रहा है. हर बार की तरह इस साल भी राशिद खान के कंधों पर टीम का दारोमदार रहेगा. बल्लेबाजी में वॉर्नर और जॉनी बेयरिस्टो एक बार फिर टीम को ताबड़तोड़ शुरुआत देने की कोशिश करेंगे. इसके बाद मध्यक्रम में केन विलियमसन और मनीष पांडे का अनुभव टीम के काफी काम आ सकता है. तेज गेदंबाजी विभाग में भुवनेश्वर कुमार के अलावा संदीप शर्मा की स्लोअर बॉल और टी नटराजन की सटीक यॉर्कर टीम के काफी काम आ सकती है.
वॉर्नर और बेयरिस्टो करेंगे पारी की शुरुआत
वॉर्नर और बेयरिस्टो की जोड़ी पिछले कुछ सालों से आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करती आ रही है. दोनों ही आक्रामक क्रिकेट खेलते है और अपनीं टीम को तेज शुरुआत दिलाने में माहिर हैं. भारत के खिलाफ हाल ही में खेली गयी लिमिटेड ओवर की सीरीज में जॉनी बेयरस्टो ने शानदार प्रदर्शन किया था. इसके बाद तीन नंबर पर मनीष पांडे और चार नंबर पर केन विलियमसन बल्लेबाजी कर सकते हैं. निचले क्रम में केदार जाधव, अब्दुल समद, और अभिषेक शर्मा पर तेजी से रन बनाने की जिम्मेदारी होगी.
राशिद खान पर रहेगा जीत का दारोमदार
दुनिया के चोटी के टी-20 गेंदबाज राशिद खान इस बार भी टीम के लीड स्पिनर होंगे. कोलकाता के बल्लेबाजों को उनके खिलाफ रन बनाने के लिए खासी मेहनत करनी पद सकती है. वहीं तेज गेंदबाजी विभाग में भुवनेश्वर कुमार,संदीप शर्मा और टी नटराजन की तिकड़ी एक्शन में दिख सकती है.
सनराइजर्स हैदराबाद की संभावित प्लेइंग इलेवन- डेविड वॉर्नर (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), मनीष पांडे, केन विलियमसन, केदार जाधव, अब्दुल समद, अभिषेक शर्मा, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, संदीप शर्मा और टी नटराजन.
यह भी पढ़ें
IPL 2021: हैदराबाद के खिलाफ मैच से पहले मोर्गन ने किया नरेन का बचाव, Playing 11 में मिलेगी जगह
CSK vs DC: दिल्ली के खिलाफ मिली हार से बेहद निराश हैं धोनी, मैच के बाद बताया कहां हुई चूक