KKR vs SRH: आज कोलकाता और हैदराबाद के बीच मुकाबला, ऐसी हो सकती है प्लेइंग-11 और इम्पैक्ट प्लेयर्स रणनीति
KKR vs SRH: IPL में आज सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स आमने-सामने होंगी. यह मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डंस में खेला जाएगा.
SRH vs KKR Possible Playing11: IPL में आज (14 अप्रैल) सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच भिड़ंत होगी. कोलकाता के ईडन गार्डंस में यह दोनों टीमें शाम 7.30 बजे आमने-सामने उतरेंगी. दोनों ही टीमें अपना-अपना पिछला मुकाबला जीती हैं, ऐसे में यह टीमें अपनी प्लेइंग-11 और इम्पैक्ट प्लेयर्स रणनीति में ज्यादा बदलाव करना पसंद नहीं करेंगी.
कोलकाता की स्क्वाड से जेसन रॉय और लिट्टन दास जुड़ चुके हैं लेकिन आज होने वाले मुकाबले में इनका मैदान पर उतरना मुश्किल लग रहा है. कोलकाता की टीम पिछले दो मैचों से जीतती आ रही है, ऐसे में वह अपनी प्लेइंग-11 से कोई छेड़छाड़ नहीं करना चाहेगी. कोलकाता ने इस सीजन में अपना पहला मैच गंवाया था, इसके बाद अगले दो मैच लगातार जीते हैं. उधर, सनराइजर्स हैदराबाद ने इस सीजन के अपने शुरुआती दो मुकाबले गंवाने के बाद पिछले मुकाबले में अपने होम ग्राउंड पर जीत दर्ज की थी.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11 और इम्पैक्ट प्लेयर्स
KKR प्लेइंग-11 (पहले बल्लेबाजी): रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), एन जगदीशन, वेंकटेश अय्यर, नितीश राणा (कप्तान), आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, शार्दुल ठाकुर, सुनील नरेन, लॉकी फर्ग्यूसन, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती.
KKR प्लेइंग-11 (पहले गेंदबाजी): रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), एन जगदीशन, नितीश राणा (कप्तान), आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, शार्दुल ठाकुर, सुनील नरेन, लॉकी फर्ग्यूसन, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती, सुयश शर्मा.
KKR इम्पैक्ट प्लेयर्स: सुयश शर्मा/वेंकटेश अय्यर.
SRH प्लेइंग-11 (पहले बल्लेबाजी): मयंक अग्रवाल, हैरी ब्रूक, राहुल त्रिपाठी, एडन मारक्रम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, अब्दुल समद, मार्को यान्सिन, मयंक मार्कंडे, भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक.
SRH प्लेइंग-11 (पहले गेंदबाजी): मयंक अग्रवाल, हैरी ब्रूक, राहुल त्रिपाठी, एडन मारक्रम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, मार्को यान्सिन, मयंक मार्कंडे, भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक, टी नटराजन.
SRH इम्पैक्ट प्लेयर्स: टी नटराजन/अब्दुल समद.
यह भी पढ़ें...