SRH vs KKR: सांसें रोक देने वाले मैच में कोलकाता ने हैदराबाद को हराया, गेंदबाजों ने जिताई हारी हुई बाज़ी
KKR vs SRH, IPL 2023: बेहद उतार-चढ़ाव वाले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को पांच रनों से हरा दिया.
LIVE
![SRH vs KKR: सांसें रोक देने वाले मैच में कोलकाता ने हैदराबाद को हराया, गेंदबाजों ने जिताई हारी हुई बाज़ी SRH vs KKR: सांसें रोक देने वाले मैच में कोलकाता ने हैदराबाद को हराया, गेंदबाजों ने जिताई हारी हुई बाज़ी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/04/36e1ea49b7526c07a0ff106d5eee97601683203386139143_original.jpeg)
Background
Indian Premier League 2023, SRH vs KKR: आईपीएल 2023 में आज सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की भिड़ंत देखने को मिलेगी. दोनों ही टीमों के लिए अभी तक यह सीजन किसी बुरे सपने की तरह रहा है. सनराइजर्स हैदराबाद की टीम पॉइंट्स टेबल में जहां 9वें नंबर पर है. वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम 8वें स्थान पर है.
दोनों ही टीमों के बीच इस सीजन यह दूसरी भिड़ंत है. इससे पहले जब कोलकाता और हैदराबाद के बीच में मुकाबला खेला गया था, तो उसमें हैरी ब्रूक की शानदार शतकीय पारी की बदौलत सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने 23 रनों की बेहतरीन जीत दर्ज की थी. इस हार का बदला कोलकाता की टीम इस मुकाबले में जरूर लेना चाहेगी.
हेड टू हेड रिकॉर्ड
सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स ने एक-दूसरे के खिलाफ आईपीएल में अब तक कुल 24 मुकाबले खेले हैं, जिसमें केकेआर की टीम ने 15 बार मैच को अपने नाम किया है, जबकि सनराइजर्स हैदराबाद की टीम सिर्फ 9 बार ही जीत हासिल करने में कामयाब हो सकी है.
पिच रिपोर्ट
हैदराबाद और कोलकाता के बीच में यह मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मुकाबले के पिच को लेकर बात की जाए तो यहां पर अब तक 68 आईपीएल मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से 38 बार लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम ने जीत हासिल की है. इसके अलावा 30 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने मैच को अपने नाम किया है. इस स्टेडियम में पहली पारी का औसत स्कोर 159 रनों के करीब का देखने को मिलता है.
सनराइजर्स हैदराबाद की संभावित प्लेइंग इलेवन – अभिषेक शर्मा, मयंक अग्रवाल, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्करम, हैरी ब्रूक, हेनरिक क्लासें, अब्दुल समद, अकील हुसैन, भुवनेश्वर कुमार, मयंक मार्कंडे, उमरान मलिक.
कोलकाता नाइट राइडर्स की संभावित प्लेइंग इलेवन – एन जगदीशन, रहमनुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, नितीश राणा (कप्तान), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, डेविड वीजे, शार्दुल ठाकुर, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती और सुयश शर्मा.
कोलकाता ने जीती हारी हुई बाज़ी
SRH vs KKR Full Match Highlights: सनराइजर्स हैदराबाद के होम ग्राउंड पर खेले गए आईपीएल 2023 के 47वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने हारी हुई बाज़ी जीत ली. आखिरी 30 बॉल में हैदराबाद को सिर्फ 38 रन बनाने थे और एडन मार्करम और अब्दुल समद क्रीज़ पर थे. फिर भी हैदराबाद की टीम मैच नहीं जीत सकी. केकेआर ने पहले खेलने के बाद 171 रन बनाए थे. इसके जवाब में हैदराबाद की टीम 166 रन ही बना सकी. हैदराबाद के लिए एडन मार्करम ने 41, हेनरिक क्लासेन ने 36 और अब्दुल समद ने 18 गेंदों में 21 रन बनाए. केकेआर के लिए वैभव अरोड़ा और शार्दुल ठाकुर ने दो-दो विकेट चटकाए.
मार्को यानसेन आउट
SRH vs KKR Live: 19वें ओवर में 152 के स्कोर हैदराबाद ने सातवां विकेट खो दिया है. मार्को यानसेन एक रन पर आउट हुए. वैभव अरोड़ा ने यानसेन को आउट किया.
एडन मार्करम आउट
SRH vs KKR Live: एडन मार्करम 18वें ओवर में आउट हो गए. उन्होंने 41 रन बनाए. 17 ओवर के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 6 विकेट पर 146 रन है. अब 18 गेंदों में हैदराबाद को 26 रन बनाने हैं.
15 ओवर के बाद स्कोर 134
SRH vs KKR Live: 16 ओवर के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 5 विकेट पर 134 रन हैं. अब जीत के लिए 30 गेंदों में 38 रन बनाने हैं. मार्करम 35 पर 38 और समद 3 गेंद पर पांच पर खेल रहे हैं.
हेनरिक क्लासेन आउट
SRH vs KKR Live: 15वें ओवर में 124 के स्कोर पर सनराइजर्स हैदराबाद का पांचवां विकेट गिर गया. हेनरिक क्लासेन 20 गेंदों में 36 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें शार्दुल ठाकुर ने आउट किया. क्लासेन ने एक चौका और तीन छक्के लगाए.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)