SRH Vs KKR: राहुल-मारक्रम के तूफान में उड़ी कोलकाता, हैदराबाद ने दर्ज की सीजन की लगातार तीसरी जीत
आईपीएल में हैदराबाद का सामना कोलकाता से हुआ. इस मैच में हैदराबाद ने मारक्रम और राहुल त्रिपाठी की पारी की दम पर इस सीजन की तीसरी जीत दर्ज की है. इन दोनों ही बल्लेबाज़ों ने अर्धशतकीय पारी खेली है.
आईपीएल में हैदराबाद का सामना कोलकाता से हुआ. इस मैच में हैदराबाद ने मारक्रम और राहुल त्रिपाठी की पारी की दम पर इस सीजन की तीसरी जीत दर्ज की है. इन दोनों ही बल्लेबाज़ों ने अर्धशतकीय पारी खेली है.
हैदराबाद ने जीता मैच
5⃣0⃣ for @tripathirahul52! 👏 👏
— IndianPremierLeague (@IPL) April 15, 2022
A quickfire 21-ball half-century for the right-handed batter. ⚡️ ⚡️
Follow the match ▶️ https://t.co/HbO7UhlWeq#TATAIPL | #SRHvKKR | @SunRisers pic.twitter.com/53KS82F0ze
176 रन के स्कोर का पीछा करते हुए हैदराबाद की शुरुआत बेहद खराब रही. सलामी बल्लेबाज़ अभिषेक शर्मा 3 रन बना कर आउट हो गए. उनके आउट होने के बाद कप्तान केन विलियमसन भी 17 रन बना कर आउट हो गए. दो विकेट गिर जाने के बाद राहुल त्रिपाठी और मारक्रम ने टीम को संभाला.
इस दौरान दोनों ही बल्लेबाजों ने 94 रन की साझेदारी की. इस दौरान राहुल ने मात्र 21 गेंदों में फिफ्टी बना दी. वो 37 गेंद पर 71 रन बना कर आउट हुए. उनके आउट होने के बाद मारक्रम ने जिम्मेदारी उठाई और टीम को जीत दिला दी. मारक्रम ने भी अर्द्धशतक बनाया.
राणा और रसेल ने बचाया
Innings Break!@NitishRana_27's fine fifty & @Russell12A's 49*-run blitz power @KKRiders to 175/8. 👏 👏@Natarajan_91 & Umran Malik pick 3 & 2 wickets respectively for @SunRisers. 👌 👌
— IndianPremierLeague (@IPL) April 15, 2022
The #SRH chase to begin soon. #TATAIPL | #SRHvKKR
Scorecard ▶️ https://t.co/HbO7Uh4Tcq pic.twitter.com/Uvosu5Y9J8
नीतीश राणा (54) और आंद्रे रसेल (नाबाद 49) की धुआंधार पारी की बदौलत ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेले जा रहे आईपीएल 2022 के मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 176 रनों का लक्ष्य दिया.कोलकाता ने 20 ओवरों में आठ विकेट खोकर 175 रन बनाए.टीम की ओर से राणा और रसेल ने 26 गेंदों में 39 रनों की ताबड़तोड़ साझेदारी की.
हैदराबाद की ओर से टी नटराजन ने तीन विकेट चटकाए.वहीं, उमरान मलिक ने दो विकट झटके, जबकि मार्को जेनसेन, जगदीश सुचित और भुवनेश्वर कुमार ने एक-एक विकेट लिया.
5⃣4⃣ Runs
— IndianPremierLeague (@IPL) April 15, 2022
3⃣6⃣ Balls
6⃣ Fours
2⃣ Sixes@NitishRana_27 put on an impressive show with the bat & scored a breezy half-century. 👌 👌 #TATAIPL | #SRHvKKR | @KKRiders
Watch his knock 🎥 🔽
इससे पहले, टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी कोलकाता टीम की शुरुआत बेहद अच्छी रही, क्योंकि उन्होंने पावरप्ले में तीन विकेट गंवाकर 38 रन बनाए.इस दौरान, एरोन फिंच (7), वेंकटेश अय्यर (6) और सुनील नरेन (6) जल्द ही पवेलियन लौट गए.वहीं, कप्तान श्रेयस अय्यर और नीतीश राणा ने पारी को संभलकर आगे बढ़ाया और टीम के लिए तेजी से रन बटोरे.
लेकिन 10वां ओवर फेंकने आए उमरान की गेंद पर कप्तान श्रेयस (28) बोल्ड हो गए, जिससे केकेआर ने चार विकेट खोकर 70 रन बनाए.साथ ही उनकी और राणा के बीच 33 गेंदों में 39 रनों की साझेदारी का अंत भी हो गया.छठे नंबर पर आए शेल्डन जैक्सन ने राणा का साथ दिया.दोनों ने मिलकर 13वें ओवर में टीम के स्कोर को 100 के पार पहुंचा दिया.लेकिन तेज गति से रन बनाने के चक्कर में शेल्डन (7) उमरान की गेंद पर कैच आउट हो गए.
जिससे कोलकाता को 103 रन पर पांचवां झटका लगा.सातवें नंबर पर आए आंद्रे रसेल ने राणा के साथ मिलकर ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की.इस बीच, राणा ने 32 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया.16 ओवरों के बाद कोलकाता ने पांच विकेट खोकर 122 रन बनाए.लेकिन 18वां ओवर फेंकने आए नटराजन की गेंद पर राणा छह चौके और दो छक्कों की मदद से 36 गेंदों में 54 रन बनाकर पूरन के हाथों कैच आउट हो गए.
पैट कमिंस (3) और अमन हकीम खान (5) पवेलियन लौट गए.वहीं, 20वें ओवर में सूचित की गेंदों पर लगातार दो छक्के और एक चौका मारकर रसेल ने टीम के स्कोर को 20 ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 175 रन पहुंचा दिया.वहीं, उमेश यादव 1 रन और रसेल चार चौके और चार छक्के की मदद से 25 गेंदों में 49 रन बनाकर नाबाद रहे.
(इनपुट: एजेंसी)