IPL 2023: हैदराबाद की हार के बाद मार्करम ने दी प्रतिक्रिया, पढ़ें किसे ठहराया हार का जिम्मेदार
Aiden Markram: सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान एडन मार्करम ने कहा कि हमारी टीम ने अच्छा खेल दिखाया, लेकिन मार्कस स्टॉयनिस और निकोलस पूरन ने दबाव के वक्त शानदार बल्लेबाजी की.
Aiden Markram On SRH vs LSG: लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ सनराइजर्स हैदराबाद को हार का सामना करना पड़ा. दोनों टीमें राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में आमने-सामने थी. लखनऊ सुपर जाएंट्स के सामने जीत के लिए 183 रनों का लक्ष्य था, लेकिन सनराइजर्स हैदराबाद के गेंदबाज टीम को जीत नहीं दिला सके. दरअसल, लखनऊ सुपर जाएंट्स की पारी के 15वें ओवर तक मैच सनराइजर्स हैदराबाद की पकड़ में था, लेकिन इसके बाद मार्कस स्टॉयनिस और निकोलस पूरन की ताबड़तोड़ पारी ने सनराइजर्स हैदराबाद से मैच छीन लिया.
'हमारी टीम ने अच्छा खेल दिखाया, लेकिन...'
वहीं, इस हार के बाद सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान एडन मार्करम ने कहा कि हमारी टीम ने अच्छा खेल दिखाया, लेकिन मार्कस स्टॉयनिस और निकोलस पूरन ने दबाव के वक्त शानदार खेल दिखाया. उन्होंने कहा कि मैं पूरी तरह फिट हूं, लेकिन हालात के कारण गेंदबाजी करने नहीं गया. इस हार के बाद बेहद निराश हूं... साथ ही उन्होंने कहा कि हमारी टीम के खिलाड़ी अपने मुताबिक खेल सकते हैं. मुझे पता नहीं है कि इस वक्त प्वॉइंट्स टेबल में हमारी टीम कहां है? हालांकि, लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ मिली हार के बाद काफी निराश हूं.
'लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ मिली हार से उबरने में वक्त लगेगा'
सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान एडन मार्करम ने कहा कि मुझे उम्मीद है आगामी मैचों में हमारी टीम शानदार प्रदर्शन करेगी. साथ ही टूर्नामेंट को फिनिश अच्छे अंदाज में करेंगे. उन्होंने कहा कि इस बात में कोई दोराय नहीं कि लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ मिली हार से उबरने में वक्त लगेगा. वहीं, सनराइजर्स हैदराबाद प्वॉइंट्स टेबल में नौवें नंबर पर काबिज है. अब तक सनराइजर्स हैदराबाद ने 11 मैच खेले हैं, जिसमें 4 जीत मिली है, जबकि 7 मैचों में शिकस्त झेलनी पड़ी है. इस तरह सनराइजर्स हैदराबाद के 11 मैचों में 8 प्वॉइंट्स हैं.
ये भी पढ़ें-
IPL 2023: दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर किया पहले बॉलिंग का फैसला, देखें प्लेइंग इलेवन