Tom Moody On Avesh Khan No Ball Controversy: लखनऊ सुपर जाएंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मैच जारी है. दोनों टीमें राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में आमने-सामने है. बहरहाल, इस मैच के दौरान अंपायर के एक फैसले पर पूर्व क्रिकेटर टॉम मूडी ने अपनी भड़ास निकाली है. दरअसल, लखनऊ सुपर जाएंट्स के तेज गेंदबाज आवेश खान ने आखिरी ओवर की तीसरी गेंद फेंकी, जिसे अंपायर ने नो बॉल करार दिया. जिसके बाद लखनऊ सुपर जाएंट्स ने अंपायर के फैसले के खिलाफ रिव्यू लेने का फैसला किया. लखनऊ सुपर जाएंट्स के रिव्यू लेने के बाद थर्ड अंपायर ने पाया कि आवेश खान की गेंद नो बॉल थी, क्योंकि उंचाई बहुत थी, लेकिन थर्ड अंपायर ने मैदानी अंपायर के फैसले को पलटते हुए लीगल डिलिवरी करार दिया.


'अंपायर गलत फैसले के लिए इतना वक्त कैसे ले सकते हैं?'


टॉम मूडी ने ट्विटर पर लिखा कि अंपायर गलत फैसले के लिए इतना वक्त कैसे ले सकते हैं? साथ ही हैशटेग नो बॉल का इस्तेमाल किया है. दरअसल, टॉम मूडी अंपायर के नो बॉल नहीं देने के फैसले से बेहद खफा नजर आ रहे हैं. टॉम मूडी के अलावा मुंबई इंडियंस के पूर्व तेज गेंदबाज मिचेल मैकलेनेघन ने भी ट्वीट किया है. मिचेल मैकलेनेघन ने भी टॉम मूडी की बातों पर सहमति जताई है. मिचेल मैकलेनेघन ने लिखा कि अंपायर का नो बॉल नहीं देने का फैसला हैरान करने वाला था.














अब तक ऐसा रहा है मैच का हाल


वहीं, लखनऊ सुपर जाएंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद मैच की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 182 रन बनाए. सनराइजर्स हैदराबाद के लिए हेनरी क्लासेन ने सबसे ज्यादा 29 गेंदों पर 47 रन बनाए. जबकि अब्दुल समद ने 25 गेंदों पर 37 रनों का योगदान दिया. इसके अलावा ओपनर अनमोलप्रीत सिंह ने 27 गेंदों 36 रन बनाए. लखनऊ सुपर जाएंट्स के लिए कप्तान क्रुणाल पांड्या ने सबसे ज्यादा 2 विकेट झटके.


ये भी पढ़ें-


IPL 2023: सिराज ने बताया कोहली की सक्सेस का सबसे बड़ा राज, पढ़ें कैसे रूटीन को करते हैं फॉलो