SRH vs LSG: दीपक हुड्डा फिर बने संकटमोचक, लखनऊ की नैया लगाई पार ! हर कोई कर रहा तारीफ
हैदराबाद के खिलाफ लखनऊ के बल्लेबाज़ कुछ ख़ास नहीं कर पाए थे और जल्द ही आउट हो गए थे. जिसके बाद दीपक हुड्डा और राहुल ने टीम को संभाला था. इस दौरान दोनों ने 87 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की.
![SRH vs LSG: दीपक हुड्डा फिर बने संकटमोचक, लखनऊ की नैया लगाई पार ! हर कोई कर रहा तारीफ SRH vs LSG Fans praised him on social media after seeing Deepak Hooda's innings SRH vs LSG: दीपक हुड्डा फिर बने संकटमोचक, लखनऊ की नैया लगाई पार ! हर कोई कर रहा तारीफ](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/04/0c98bc2308f7c557cd33ce8529108992_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
आईपीएल में लखनऊ सुपरजायंट्स और हैदराबाद के बीच मुकाबला खेला जा रहा है. इस मैच में हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. वहीं, लखनऊ के बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाए थे. टीम ने सिर्फ 27 रन पर ही तीन विकेट खो दिए थे. जिसके बाद राहुल और दीपक हुड्डा ने टीम को संभाला. जिसके बाद सोशल मीडिया पर उनकी तारीफ हो रही है.
राहुल और दीपक ने टीम को संभाला
हैदराबाद के खिलाफ लखनऊ के बल्लेबाज़ कुछ ख़ास नहीं कर पाए थे और जल्द ही आउट हो गए थे. जिसके बाद दीपक हुड्डा और राहुल ने टीम को संभाला था. इस दौरान दोनों ही 87 रन महत्वपूर्ण साझेदारी की थी. इस दौरान उन्होंने अपना अर्धशतक भी लगाया था. उन्होंने 33 गेंदों पर 51 रन की पारी खेली थी. अपनी पारी में उन्होंने तीन चौके और तीन छक्के लगाए थे.
#KLRahul and #deepakhooda you both are superstar of this match.
— Arav Choudhary (@iaravchoudhary) April 4, 2022
After losing your 2 wickets, the you hand your team.#lsg #OrangeArmy#IPL #aravchoudhary #SRHvsLSG
These kinds of knocks under pressure will make players a match winner. Well done #DeepakHooda #KLRahul #SRHvLSG #IPL2022
— Vinay Kumar R (@Vinay_Kumar_R) April 4, 2022
Deepak Hooda what a consistency🔥
— Ashutosh Srivastava (@kingashu1008) April 4, 2022
Well deserved half century under pressure 💪💪
Lucknow Super Giants fans right now#DeepakHooda #SRHvsLSG pic.twitter.com/dM0FKdAKbG
हैदराबाद ने जीता टॉस
इससे पहले डॉक्टर डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स अकादमी में आईपीएल 2022 के 12वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) के खिलाफ केन विलियमसन की अगुवाई वाली सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया.
लखनऊ ने अभी तक दो मैच खेले, जिसमें टीम को एक जीत और एक मैच में हार का सामना करना पड़ा है. वहीं, हैदराबाद ने एक मैच खेला, जिसमें टीम राजस्थान के खिलाफ 61 रन से हार मिली थी. दोनों टीमें इस प्रकार हैं :
लखनऊ सुपर जायंट्स : केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), एविन लुइस, मनीष पांडे, दीपक हुड्डा, आयुष बडोनी, कुणाल पांड्या, एंड्रयू टाय, रवि बिश्नोई, अवेश खान और जेसन होल्डर.
सनराइजर्स हैदराबाद : केन विलियमसन (कप्तान), अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), एडेन मार्करम, अब्दुल समद, वाशिंगटन सुंदर, रोमारियो शेफर्ड, भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन, उमरान मलिक.
(इनपुट: एजेंसी)
यह भी पढ़ें-
IPL 2022: लखनऊ और अहमदाबाद में खेले जा सकते हैं प्लेऑफ के मुकाबले, जानिए कहां हो सकता है फाइनल
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)