Mumbai Indians vs Sunrisers Hyderabad: आईपीएल 2022 के 65वें मुकाबले में मंगलवार को सनराइजर्स हैदराबाद का सामना मुंबई इंडियंस की टीम से हो रहा है. इस मैच में हैदराबाद ने मुंबई को जीतने के लिए 194 रनों का लक्ष्य दिया है. वहीं, पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 193 रन बनाए. हैदराबाद के लिए राहुल त्रिपाठी ने सबसे ज्यादा 76 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी के दौरान 9 चौके और तीन छक्के लगाए. उनके अलावा प्रियम गर्ग ने 42 और पूरन ने 38 रनों का योगदान दिया. मुंबई इंडियंस के लिए रमनदीप सिंह ने 20 रन देकर तीन विकेट हासिल किये हैं.
हैदराबाद के बल्लेबाजों ने दिखाया दम
पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी हैदराबाद की टीम की शुरुआत कुछ ख़ास नही रही. इस सीजन में अभी तक अच्छा प्रदर्शन कर रहे अभिषेक शर्मा सिर्फ 9 बना कर आउट हो गए. हालांकि उनके आउट होने के बाद इस सीजन में अपना पहला मैच खेल रहे प्रियम गर्ग और राहुल त्रिपाठी ने टीम को संभाला. दोनों ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए 78 रन की साझेदारी की. खतरनाक होती इस साझेदारी को रमनदीप ने तोड़ा. उन्होंने गर्ग को 42 रन के स्कोर पर आउट किया. अपनी इस पारी में उन्होंने 26 गेंदों के सामना किया और चार चौके और 2 छक्के लगाए,
पूरन और राहुल ने खेली विस्फोटक पारी
गर्ग के आउट होने के बाद भी राहुल त्रिपाठी और पूरन ने रन रेट नहीं गिरने दिया. इस दौरान त्रिपाठी ने एक और अर्धशतक लगाया. वहीं, इस साझेदारी में पूरन काफी ज्यादा आक्रामक नजर आ रहे थे. इस दोनों ने तीसरे विकेट के लिए मात्र 42 गेंदों में 76 रन की पार्टनरशिप की. इस दौरान पूरन 22 गेंदों में 38 रन बना कर मयंक का शिकार बने. हालांकि उनके आउट होने एक बाद राहुल त्रिपाठी भी ज्यादा देर तक पिच पर नहीं सके और 76 रन बना कर रमनदीप का शिकार बन गए. राहुल ने अपनी पारी में 44 गेंदों का सामना किया. इस दौरान उन्होंने 9 चौके और तीन छक्के लगाए. त्रिपाठी के आउट होने के बाद मारक्रम भी 2 रन बना कर रमनदीप की गेंद पर आउट हो गए.
मारक्रम के आउट होने के बाद सुंदर और कप्तान विलियमसन ने टीम के स्कोर को आगे बढ़ाया.दोनों ने खिलाड़ियों ने 12 गेंदों में 18 रन जोड़कर टीम के स्कोर को 193 तक पहुंचाया. हालांकि सुंदर मैच की आखिरी बॉल पर 9 पर बना कर बुमराह का शिकार बन गए. वहीं , कप्तान केन 8 रन बना कर नाबाद रहे. इन दोनों की उपयोगी पारी की दम पर हैदराबाद ने 6 विकेट खोकर 193 रन बनाए.
ये भी पढ़ें-