MI vs SRH Match Prediction: IPL में आज (18 अप्रैल) मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच जबरदस्त घमासान देखने को मिलेगा. ऐसा इसलिए क्योंकि इन दोनों टीमों का IPL 2023 में अब तक का सफर एक जैसा रहा है, साथ ही अब तक IPL में हुई इनकी भिड़ंत में भी दोनों टीमों को बराबर जीत-हार मिली है.


मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच अब तक 19 मुकाबले खेले गए हैं. इनमें 9 मैच सनराइजर्स ने जीते हैं, वहीं 9 मुकाबले मुंबई के हिस्से आए हैं. यहां एक मुकाबला टाई भी रहा है जो सुपर ओवर में मुंबई ने जीता है. यानी IPL इतिहास में यह दोनों टीमें बराबरी की रही हैं.


IPL 2023 में एक जैसा सफर
IPL 2023 में मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद की शुरुआत बेहद खराब रही थी. दोनों टीमें अपने-अपने शुरुआती दो-दो मुकाबले गंवा चुकी थी. इसके बाद इन टीमों ने वापसी की और बैक टू बैक मुकाबले जीते. मुंबई इंडियंस ने जहां अपने पहले दो मुकाबले RCB और CSK के हाथों गंवाए थे, वहीं सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने शुरुआती मुकाबले LSG और RR के खिलाफ हारे थे. इसके बाद मुंबई ने दिल्ली और कोलकाता को हरा कर वापसी की और हैदराबाद की टीम पंजाब और कोलकाता को हराकर जीत की पटरी पर लौट सकी.


आज भी बराबरी की रहने वाली है टक्कर
IPL 2023 के पॉइंट्स टेबल में मुंबई इंडियंस आठवें और सनराइजर्स नौवें पायदान पर है. ऐसे में पॉइंट्स टेबल में ऊपर आने के लिए आज यह दोनों टीमें अपना पूरा जोर लगाते नजर आएंगी. दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों ने मैच दर मैच बेहतर प्रदर्शन किया है और अब इन टीमों के ज्यादातर खिलाड़ी लय में हैं. ऐसे में आज का मुकाबला भी बराबरी का रहने वाला है.


इस मामले में पिछड़ सकती है मुंबई इंडियंस
सनराइजर्स हैदराबाद की टीम इस वक्त थोड़ी हावी नजर आ रही है. इस टीम की बल्लेबाजी और गेंदबाजी में अच्छा संतुलन है. हैरी ब्रूक, राहुल त्रिपाठी, अभिषेक शर्मा और हेनरिक क्लासेन अच्छी लय में नजर आ रहे हैं. फिर टीम के पास तेज गेंदबाजी में भुवनेश्वर, उमरान, टी नटराजन और मार्को यान्सिन जैसे दमदार विकल्प हैं. स्पिन विभाग में भी इस टीम में मयंक मार्कंडे बेहतर परफॉर्म कर रहे हैं.


मुंबई इंडियंस की बैटिंग लाइन-अप भी अपने पूरे शबाब पर नजर आ रही है. रोहित से लेकर टिम डेविड तक हर कोई अच्छी लय में नजर आ रहा है. मुंबई की एकमात्र कमजोरी तेज गेंदबाजी है. इस टीम के पास फास्ट बॉलर में कोई बड़ा नाम नहीं है और फिर हैदराबाद की पिच भी तेज गेंदबाजों को ही मदद देती है. ऐसे में मुंबई इस मामले में पिछड़ती नजर आ रही है.


यह भी पढ़ें...


IPL 2023: टेबल टॉपर राजस्थान रॉयल्स के टॉप परफॉर्मर्स