SRH vs MI IPL 2020: मुंबई के सामने होगी हैदराबाद की कड़ी परीक्षा, प्ले ऑफ में पहुंचने के लिए सनराइजर्स का जीतना बेहद जरूरी
सनराइजर्स हैदराबाद को प्ले ऑफ में पहुंचने के लिए यह मैच हर हाल में जीतना होगा, वहीं मुंबई पहले ही प्ले ऑफ के लिए क्वालिफाई कर चुकी है.
SRH vs MI IPL 2020: आईपीएल में मंगलवार को सीजन का 56वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा. शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले इस मैच में हैदराबाद के लिए जीत बेहद जरूरी है. अगर हैदराबाद इस मैच को जीत लेती है, तो उसकी प्ले ऑफ में जगह पक्की हो जाएगी, वहीं हारने पर टीम टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी. वहीं मुंबई पहले ही प्ले ऑफ के लिए क्वालिफाई कर चुकी है. ऐसे में मुंबई इस मैच में अपनी बेंच स्ट्रेंथ आजमा सकती है. एक तरफ जहां मुंबई की टीम इस वक्त टूर्नामेंट की सबसे मजबूत टीम है, वहीं हैदराबाद की टीम भी अच्छी फॉर्म में चल रही है. सनराइजर्स ने अपने पिछले दो मुकाबलों में शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की थी.
हैदराबाद के लिए ‘करो या मरो’ की स्थिति
सनराइजर्स हैदराबाद के लिए यह मैच प्ले ऑफ में पहुंचने का आखिरी मौका है. अगर टीम इस मैच को जीतती है, तो वह पॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर पहुंच जाएगी. साथ ही कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम भी टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी. अच्छी बात यह है कि हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर, रिद्धिमान साहा, मनीष पांडे अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं. जेसन होल्डर के टीम में आने के बाद गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों क्षेत्र में टीम को मजबूती मिली है. गेंदबाजी में संदीप शर्मा और राशिद खान भी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. हालांकि मुंबई की गेंदबाजी बेहद मजबूत है, ऐसे में हैदराबाद के बल्लेबाजों की कड़ी परीक्षा होगी.
बेंच स्ट्रेंथ आजमा सकती है मुंबई
मुंबई इंडियंस पहले ही प्ले ऑफ के लिए क्वालिफाई कर चुकी है और 18 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में टॉप पर है. इस सीजन में टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है. हैदराबाद के खिलाफ मैच में मुंबई अपनी बेंच स्ट्रेंथ को आजमा सकती है. ऐसे में इस मैच में मुंबई की तरफ से कुछ नए खिलाड़ियों को मौका मिल सकती है. टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा की जगह कीरोन पोलार्ड इस मैच में भी कप्तान के रूप में नजर आ सकते हैं. मुंबई के बल्लेबाजों के अलावा पिछले मैच में गेंदबाजों ने दिल्ली कैपिटल्स की बल्लेबाजी को ध्वस्त कर दिया था. मैच में ट्रेंट बोल्ड और जसप्रीत बुमराह ने गेंदबाजी से विरोधी टीम पर कहर बरपाया था. देखना दिलचस्प होगा कि मुंबई इस मैच में किसी नए गेंदबाज को मौका देगी या नहीं.