- हिंदी न्यूज़
-
खेल
-
आईपीएल
SRH vs MI IPL 2020: सनराइजर्स हैदराबाद ने मुंबई इंडियंस को 10 विकेट से हराया, प्ले ऑफ के लिए किया क्वालिफाई
SRH vs MI IPL 2020: सनराइजर्स हैदराबाद ने मुंबई इंडियंस को 10 विकेट से हराया, प्ले ऑफ के लिए किया क्वालिफाई
मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद को 150 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसे हैदराबाद ने बिना विकेट खोए आसानी से हासिल कर लिया.
एबीपी न्यूज़
Last Updated:
03 Nov 2020 11:08 PM
क्रुणाल पांड्या के चौथे ओवर की पहली गेंद पर चौका लगाकर वॉर्नर ने हैदराबाद को 10 विकेट से जीत दिला दी. इस जीत के साथ ही सनराइजर्स हैदराबाद प्ले ऑफ में पहुंचने वाली चौथी टीम बन चुकी है. डेविड वॉर्नर ने नाबाद 85 और रिद्धिमान साहा ने नाबाद 58 रनों की पारी खेली.
मुंबई की तरफ से कुल्टर नाइल 17वां ओवर करने आए हैं. इस ओवर में दोनों बल्लेबाजों ने संभलकर खेलते हुए लक्ष्य को लगभग हासिल कर लिया है. अब टीम जीत से 3 रन दूर है. 17 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 147/0
जेम्स पैटिंसन के इस ओवर की दूसरी गेंद पर वॉर्नर ने चौका लगाया. 16 ओवर के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 144/0
15वां ओवर कुल्टर नाइल करने आए हैं. अब हैदराबाद जीत के बेहद करीब पहुंच चुकी है. दोनों बल्लेबाज अपने अर्धशतक पूरे कर चुके हैं. ओवर की पांचवीं गेंद पर वॉर्नर ने चौका लगा दिया. 15 ओवर के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 137/0
इस ओवर में गेंदबाजी करने धवल कुलकर्णी आए हैं. मुंबई लगभग इस मैच को गंवा चुकी है. हैदराबाद के दोनों बल्लेबाज आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी कर टीम को लक्ष्य के करीब पहुंचा रहे हैं. वॉर्नर 68 और साहा 55 रन बनाकर क्रीज पर टिके हुए हैं. 14 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 131/0
क्रुणाल पांड्या के इस ओवर की पहली गेंद पर वॉर्नर ने अच्छी रनिंग कर दो रन बटोरे. दोनों बल्लेबाजों ने टीम को जीत के काफी करीब ला दिया है. साहा और वॉर्नर ने मुंबई की गेंदबाजी को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया है. इस ओवर में क्रुणाल ने 5 अतिरिक्त रन दिए. 13 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 122/0
राहुल चाहर के आखिरी ओवर में चौका लगाकर डेविड वॉर्नर ने अपना अर्धशतक पूरा किया. ओवर की चौथी गेंद पर एक रन लेकर रिद्धिमान साहा ने भी अपना अर्धशतक पूरा कर लिया. 12 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 110/0
एक बार फिर क्रुणाल पांड्या गेंदबाजी करने आए हैं. अब तक हैदराबाद के बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया है. आखिरी गेंद पर साहा ने एक चौका लगा दिया. 11 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 97/0
मुंबई की तरफ से 10वां ओवर राहुल चाहर करने आए हैं. डेविड वॉर्नर 44 और साहा 43 रन बनाकर क्रीज पर टिके हुए हैं. इस ओवर में 5 रन आए. 10 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 89/0
क्रुणाल पांड्या के इस ओवर में रिद्धिमान साहा ने चौका जड़कर स्कोर को आगे बढ़ाया. इस ओवर में भी दोनों बल्लेबाजों ने तेजी से रन बटोरते हुए स्कोर को 80 के पार पहुंचाया. 9 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 84/0
जेम्स पैटिंसन के इस ओवर में वॉर्नर और साहा ने संभलकर बल्लेबाजी करते हुए काफी रन बटोरे. 8 ओवर के बाद स्कोर 72/0
पावरप्ले के बाद राहुल चाहर को फिर अटैक पर लगाया गया है. हालांकि हैदराबाद के दोनों बल्लेबाज बिना किसी परेशानी के तेजी से रन बटोरकर टीम को लक्ष्य की तरफ ले जा रहे हैं. मुंबई को इस वक्त एक विकेट की तलाश है. इन ओवर में बल्लेबाजों ने 9 रन बटोरे. 7 ओवर के बाद स्कोर 65/0
कुल्टर नाइल अपना दूसरा ओवर करने आए हैं. हैदराबाद के दोनों बल्लेबाज काफी तेजी से रन बटोर रहे हैं. तीसरी गेंद पर वॉर्नर ने चौका लगाकर स्कोर को आगे बढ़ाया. इस ओवर में बल्लेबाजों ने 7 रन बटोरे. 6 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 56/0
राहुल चाहर गेंदबाजी करने आए हैं. उनके ओवर की पहली गेंद पर साहा और चौथी गेंद पर वॉर्नर ने चौका जड़ दिया. दोनों बल्लेबाज काफी आक्रामक रूप से बल्लेबाजी कर रहे हैं. 5 ओवर के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 49/0
गेंदबाजी में बदलाव करते हुए जेम्स पैटिंसन को अटैक पर लगाया गया. हालांकि ओवर की पहली तीन गेंदों पर डेविड वॉर्नर ने लगातार तीन चौके जड़ दिए. हैदराबाद के बल्लेबाज बेहद तेजी से रन बटोर रहे हैं. वॉर्नर 17 और साहा 22 रन बनाकर क्रीज पर हैं. 4 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 40/0
धवल कुलकर्णी अपना दूसरा ओवर करने आए हैं. ओवर की पांचवीं और आखिरी गेंद पर रिद्धिमान साहा ने लगातार दो चौके लगाकर स्कोर को तेजी से आगे बढ़ाया. हैदराबाद के लिए यह ओवर भी काफी बढ़िया रहा. साहा 21 रन बनाकर क्रीज पर हैं और वॉर्नर 2 रन बनाकर खेल रहे हैं. 3 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 24/0
दूसरा ओवर नेथन कुल्टर नाइल करने आए हैं. इस ओवर में रिद्धिमान साहा ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए साहा ने पहले छक्का और फिर चौका लगाकर अपने इरादे साफ कर दिए. इस ओवर में दोनों बल्लेबाजों ने 11 रन बटोरे. 2 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 14/0
सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से पारी की शुरुआत डेविड वॉर्नर और रिद्धिमान साहा ने की. पहला ओवर धवल कुलकर्णी ने किया. इस ओवर में दोनों बल्लेबाजों ने 3 रन बटोरे. 1 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 3/0
हैदराबाद की तरफ से संदीप शर्मा ने 3 विकेट चटकाए. वहीं जेसन होल्डर और शाहबाज नदीम ने दो-दो विकेट हासिल किए. राशिद खान ने भी एक विकेट झटका.
मुंबई की तरफ से कीरोन पोलार्ड ने सर्वाधिक 41 रन बनाए. सूर्यकुमार यादव ने 36, ईशान किशन ने 33 और क्विंटन डिकॉक ने 25 रनों का योगदान दिया. इनके अलावा मुंबई के बाकी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू सके.
पारी का आखिरी ओवर जेसन होल्डर करने आए हैं. क्रीज पर पोलार्ड मौजूद हैं. ओवर की दूसरी गेंद पर पोलार्ड ने छक्का लगाया. हालांकि अगली ही गेंद पर पोलार्ड 41 रन बनाकर बोल्ड हो गए. क्रीज पर बल्लेबाजी करने कुलकर्णी आए हैं. 20 ओवर के बाद मुंबई का स्कोर 149/8
नटराजन अपना आखिरी ओवर करने आए हैं. इस ओवर में पोलार्ड ने लगातार तीन छक्के लगाए. मुंबई के लिए यह ओवर काफी अच्छा रहा. आखिरी गेंद पर पोलार्ड ने एक रन लिया. 19 ओवर के बाद मुंबई का स्कोर 139/7
पारी के 18वें ओवर में जेसन होल्डर की गेंद पर कुल्टर नाइल 1 रन बनाकर कैच आउट हो गए. इस तरह मुंबई के 7 विकेट गिर चुके हैं. क्रीज पर बल्लेबाजी करने जेम्स पैटिंसन आए हैं. यह ओवर भी हैदराबाद के लिए काफी अच्छा रहा. 18 ओवर के बाद मुंबई का स्कोर 119/7
संदीप शर्मा एक बार फिर गेंदबाजी करने आए हैं. दूसरी गेंद पर ईशान किशन ने शानदार छक्का लगाया. हालांकि अगली ही गेंद पर ईशान किशन 33 रनों के निजी स्कोर पर बोल्ड हो गए. क्रीज पर बल्लेबाजी करने नेथन कुल्टर नाइल आए हैं. दूसरे छोर पर पोलार्ड मौजूद हैं. हैदराबाद के एक और सफल ओवर की समाप्ति. 17 ओवर के बाद मुंबई इंडियंस का स्कोर 116/6
पारी का 16वां ओवर टी नटराजन करने आए हैं. पांचवीं गेंद पर पोलार्ड ने चौका लगाकर दबाव को थोड़ा कम किया. आखिरी गेंद पर भी पोलार्ड ने करारा प्रहार कर चौका लगाया. 16 ओवर के बाद मुंबई इंडियंस का स्कोर 109/5
राशिद खान के आखिरी ओवर की दूसरी गेंद पर ईशान किशन का कैच छूट गया. अब तक राशिद ने भी अच्छी गेंदबाजी की है. चौथी गेंद पर फिर ईशान किशन ने करारा प्रहार कर चौका जड़ दिया. 15 ओवर के बाद मुंबई का स्कोर 98/5
शाहबाज नदीम अपना आखिरी ओवर करने आए हैं. पिछले ओवर में उन्होंने शानदार गेंदबाजी करते हुए 2 विकेट चटकाए थे. फिलहाल क्रीज पर पोलार्ड और किशन मौजूद हैं. दोनों के ऊपर पारी को संभालने की जिम्मेदारी है. 14 ओवर के बाद मुंबई का स्कोर 90/5
पिछली 7 गेंदों पर मुंबई ने अपने 3 विकेट गंवा दिए हैं. अब क्रीज पर बल्लेबाजी करने कीरोन पोलार्ड आए हैं. इस ओवर में बल्लेबाजों ने 5 रन बटोरे. 13 ओवर के बाद मुंबई का स्कोर 87/5
राशिद खान के इस ओवर की पहली ही गेंद पर सौरभ तिवारी बिना खाता खोले विकेट के पीछे लपके गए. इस तरह मुंबई के 5 विकेट गिर चुके हैं.
शाहबाज नदीम ने इस ओवर की पहली ही गेंद पर सूर्यकुमार यादव को 36 रनों के निजी स्कोर पर साहा के हाथों स्टंपिंग कर आउट कर दिया. तीसरी गेंद पर क्रुणाल पांड्या बिना खाता खोले कैच आउट हो गए. इस तरह मुंबई के चार विकेट गिर चुके हैं. इस ओवर में नदीम ने 1 रन देकर दो विकेट झटके. 12 ओवर के बाद मुंबई का स्कोर 82/4
मुंबई इंडियंस का तीसरा विकेट गिरा, सूर्यकुमार यादव 36 रन बनाकर आउट
टी नटराजन अपना दूसरा ओवर करने आए हैं. इस ओवर में उनके सामने मुंबई के बल्लेबाजों को रोकने की चुनौती है. इस ओवर में नटराजन ने अच्छी गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए महज 3 रन दिए. 11 ओवर के बाद मुंबई इंडियंस का स्कोर 81/2
सूर्यकुमार यादव ने राशिद खान के ओवर की पहली गेंद पर शानदार स्वीप शॉट लगाकर गेंद को सीमा रेखा के पार 4 रनों के लिए भेजा. दूसरी गेंद पर यादव ने सिंगल लिया. वहीं तीसरी गेंद पर ईशान किशन ने करारा प्रहार कर छक्का जड़ दिया. राशिद का यह ओवर काफी महंगा रहा. 10 ओवर के बाद मुंबई का स्कोर 78/2
इस ओवर में शाहबाज नदीम आए हैं. इस ओवर में उन्होंने किफायती गेंदबाजी करते हुए छह रन दिए. सूर्यकुमार 28 और किशन 8 रन बनाकर क्रीज पर हैं. 9 ओवर के बाद मुंबई का स्कोर 65/2
राशिद खान गेंदबाजी करने आए हैं. हैदराबाद को एक और विकेट की तलाश है. दोनों बल्लेबाज काफी संभलकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. राशिद ने किफायती गेंदबाजी की. 8 ओवर के बाद मुंबई का स्कोर 59/2
टी नटराजन को गेंदबाजी पर लगाया गया है. ओवर की पांचवीं गेंद पर नटराजन ने सूर्यकुमार का कैच पकड़ने का मौका गंवा दिया. इस ओवर में सिर्फ 4 सिंगल मिले. 7 ओवर के बाद मुंबई का स्कोर 52/2
गेंदबाजी में बदलाव करते हुए शाहबाज नदीम को अटैक पर लगाया है. उनके ओवर की पहली गेंद पर अब्दुल समद ने मिसफील्ड किया और गेंद सीमा रेखा के पार चली गई. दूसरी गेंद पर फिर सूर्यकुमार ने गैप में शॉट लगाकर दूसरा चौका बटोरा. आखिरी गेंद पर सिंगल मिला. 6 ओवर के बाद मुंबई का स्कोर 48/2
संदीप शर्मा के इस ओवर की शुरुआत डिकॉक ने चौके के साथ की. अगली दो गेंदों पर डिकॉक ने लगातार दो लंबे छक्के जड़कर रनों की रफ्तार तेज कर दी है. हालांकि ओवर की चौथी गेंद पर डिकॉक 25 रनों के निजी स्कोर पर बोल्ड हो गए. बल्लेबाजी करने ईशान किशन आए हैं. 5 ओवर के बाद मुंबई का स्कोर 39/2
मुंबई के दो विकेट गिरे, डिकॉक 25 रन बनाकर हुए बोल्ड
जेसन होल्डर के इस ओवर में सूर्यकुमार यादव ने दूसरी गेंद पर शानदार चौका लगाया. हालांकि इसके बाद होल्डर ने अच्छी वापसी की. 4 ओवर के बाद मुंबई का स्कोर 23/1
संदीप शर्मा अपना दूसरा ओवर लेकर आए हैं. ओवर की तीसरी गेंद पर रोहित शर्मा 4 रन बनाकर कैच आउट हो गए. क्रीज पर बल्लेबाजी करने सूर्यकुमार यदाव आए हैं. हैदराबाद के एक सफल ओवर की समाप्ति. 3 ओवर के बाद मुंबई का स्कोर 16/1
हैदराबाद की तरफ से पारी का दूसरा ओवर जेसन होल्डर करने आए हैं. हैदराबाद की फील्डिंग काफी चुस्त लग रही है. इस ओवर में बल्लेबाजों ने 5 रन बटोरे. 2 ओवर के बाद मुंबई का स्कोर 10/0
मुंबई की तरफ से क्विंटन डिकॉक और रोहित शर्मा पारी की शुरुआत कर रहे हैं. पहला ओवर संदीप शर्मा कर रहे हैं. दूसरी गेंद पर एक रन लेकर रोहित ने खाता खोला. ओवर की पांचवीं गेंद पर डिकॉक ने शानदार शॉट लगाकर चौका बटोरा. 1 ओवर के बाद मुंबई का स्कोर 5/0
मुंबई इंडिंयस की प्लेइंग इलेवनः रोहित शर्मा (कप्तान), क्विंटन डिकॉक, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, सौरभ तिवारी, कीरोन पोलार्ड, क्रुणाल पांड्या, नेथन कुल्टर नाइल, जेम्स पैटिंसन, राहुल चाहर, डी कुलकर्णी.
सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग इलेवन: डेविड वॉर्नर (कप्तान), रिद्धिमान साहा, मनीष पांडे, केन विलियमसन, प्रियम गर्ग, अब्दुल समद, जेसन होल्डर, राशिद खान, संदीप शर्मा, टी नटराजन, शाहबाज नदीम.
सनराइजर्स हैदराबाद ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करने का फैसला
बैकग्राउंड
SRH vs MI IPL 2020: आईपीएल के इस सीजन का 56वां मैच सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. यह लीग स्टेज का आखिरी मैच है और इसमें ही फैसला होगा कि प्लेऑफ में पहुंचने वाली आखिरी टीम कौन सी है. अब तक मुंबई इंडियंस, दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीमें प्लेऑफ में पहुंच चुकी हैं. अगर हैदराबाद की टीम इस मैच को जीत गई तो उसकी प्लेऑफ में जगह पक्की हो जाएगी. साथ ही केकेआर टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी.
वहीं अगर इस मैच को मुंबई जीत गई, तो हैदराबाद इस टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी और कोलकाता प्लेऑफ में शामिल हो जाएगी. यह मैच काफी रोमांचक होने वाला है क्योंकि इस वक्त दोनों ही टीमें बेहतरीन फॉर्म में चल रही हैं. सनराइजर्स हैदराबाद ने भी पिछले दो मुकाबलों में शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की थी. वहीं मुंबई इंडियंस इस सीजन की सबसे सफल और मजबूत टीम साबित हुई है.
कैसा रहेगा पिच का मिजाज?
शारजाह क्रिकेट स्टेडियम की पिच बल्लेबाजी के लिए मुफीद है और ऐसे में पहले खेलने वाली टीम बड़ा स्कोर बनाने की कोशिश करेगी. वहीं इस मैदान पर ओस भी एक महत्वपूर्ण फैक्टर है. अगर इस मैच के दौरान ओस गिरी तो बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम के लिए लक्ष्य हासिल करना थोड़ा मुश्किल हो जाएगा. हालांकि टूर्नामेंट की शुरूआत की तुलना में अब यह पिच काफी बदल चुकी है. ऐसे में इससे गेंदबाजों को भी मदद मिलने की उम्मीद है. इस मैदान पर टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करने का फैसला ले सकती है.
मैच के दौरान कैसा रहेगा मौसम?
सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच होने वाले मैच के दौरान शारजाह का मौसम साफ रहेगा. यहां अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है. ऐसे में खिलाड़ियों को यहां गर्मी से जूझना पड़ सकता है.
सनराइजर्स हैदराबाद की संभावित प्लेइंग इलेवन
डेविड वॉर्नर (कप्तान), रिद्धिमान साहा, मनीष पांडे, जेसन होल्डर, प्रियम गर्ग, विजय शंकर, अब्दुल समद, राशिद खान, संदीप शर्मा, टी नटराजन, शाहबाज नदीम.
मुंबई इंडिंयस की संभावित प्लेइंग इलेवन
क्विंटन डिकॉक, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, सौरभ तिवारी, कीरोन पोलार्ड (कप्तान), जयंत यादव, क्रुणाल पांड्या, जेम्स पैटिंसन, राहुल चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह.