SRH vs MI IPL 2020: आईपीएल में लीग स्टेज का आखिरी मुकाबला मंगलवार शाम सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. इस सीजन का यह 56वां मुकाबला है और सनराइजर्स के पास प्लेऑफ में पहुंचने का यह आखिरी मौका है. वहीं मुंबई की टीम पहले की प्लेऑफ में जगह पक्की कर चुकी है. यह मैच हैदराबाद के लिए बेहद अहम है इसलिए वे हर हाल में यह मैच जीतना चाहेंगे. हालांकि मजबूत मुंबई इंडियंस के सामने जीत हासिल करना आसान नहीं होगा.


हैदराबाद का रिकॉर्ड इस मैदान पर खराब


अगर सनराइजर्स हैदराबाद की टीम का इस मैदान पर रिकॉर्ड देखा जाए, तो वह अच्छा नहीं है. इस सीजन में हैदराबाद ने इस मैदान पर कुल 4 मुकाबले खेले हैं, जिनमें टीम महज एक मैच में ही जीत दर्ज कर सकी है. हैदराबाद की कोशिश इस मैदान पर यह मैच जीतकर इस रिकॉर्ड को भी सुधारने की होगी. साथ ही इस मैदान के साथ एक और कहानी जुड़ी हुई है. पिछले 5 मैचों में यहां बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम ही जीती है. ऐसे में यह देखना भी दिलचस्प होगा कि इस मैच में टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करेगी या गेंदबाजी.


इस मैच में बन सकते हैं यह रिकॉर्ड


इस मैच में कुछ खिलाड़ी खास रिकॉर्ड भी बना सकते हैं. आईपीएल में 2000 रन पूरे करने के लिए रिद्धिमान साहा को 79 रनों की जरूरत है. पिछले कुछ मैचों में साहा ने अच्छी बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद की जीत भी दिलाई है. ऐसे में साहा के लिए यह मैच काफी खास हो सकता है. वहीं मुंबई के कप्तान कीरोन पोलार्ड आईपीएल में 200 छक्के लगाने से महज 6 छक्के दूर हैं. पोलार्ड भी इस मैच में यह खास कारनामा करने की कोशिश करेंगे.