SRH vs MI: मैच के दौरान छाई रहीं सारा तेंदुलकर, रोहित के शॉट पर मनाया जश्न तो डेविड के आउट होने पर दिया ऐसा रिएक्शन
मंगलवार को हुए मुकाबले में रोहित शानदार लय में नजर आए. उन्होंने 36 गेंदों पर 48 रन की शानदार पारी खेली. रोहित जब बड़े-बड़े शॉट लगा रहे थे तो इस दौरान सार झूम उठीं और उन्होंने टीम को जमकर चीयर किया.
![SRH vs MI: मैच के दौरान छाई रहीं सारा तेंदुलकर, रोहित के शॉट पर मनाया जश्न तो डेविड के आउट होने पर दिया ऐसा रिएक्शन SRH vs MI IPL 2022 sara tendulkar reaction rohit sharma six went viral on internet SRH vs MI: मैच के दौरान छाई रहीं सारा तेंदुलकर, रोहित के शॉट पर मनाया जश्न तो डेविड के आउट होने पर दिया ऐसा रिएक्शन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/18/464425dff941040527c2c047c0bd041b_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
SRH vs MI: आईपीएल 2022 के 65वें मुकाबले में मंगलवार को सनराइजर्स हैदराबाद ने मुंबई इंडियंस को तीन रन से मात दी. सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर भी इस मैच को देखने के लिए वानखेड़े स्टेडियम पहंची थीं. मुकाबले के दौरान वह जमकर मुंबई इंडियंस को चीयर करती नजर आईं और कैमरे में कैद हो गईं. अब उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं. मैदान के बाद वह अब सोशल मीडिया पर भी छाई हुई हैं.
मंगलवार को हुए मुकाबले में मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा शानदार लय में नजर आए. उन्होंने 36 गेंदों पर 48 रन की शानदार पारी खेली. रोहित जब बड़े-बड़े शॉट लगा रहे थे तो इस दौरान सार झूम उठीं और उन्होंने टीम को जमकर चीयर किया. सारा के इस सेलिब्रेशन की तस्वीरें और वीडियो अब तेजी से वायरल हो रही हैं. मुंबई के कई फैंस ने भी सारा के तस्वीरें शेयर की हैं. सारा मुंबई के अधिकतर मुकाबले देखने के लिए मैदान पर पहुंचती हैं और टीम को सपोर्ट करती हैं.
"Sara Tendulkar", only reason to support Mumbai Indians in few much needed games. 💙 pic.twitter.com/DK049SPL75
— Akshat (@AkshatOM10) May 17, 2022
18वें ओवर तक यह मैच मुंबई की पकड़ में था. टीम को जीत के लिए 12 गेंदों पर 19 रनों की दरकार थी. 18वें ओवर में डेविड ने नटराजन को 4 छक्के जड़े. इस ओवर में मुंबई ने 26 रन बनाए. शानदार बल्लेबाजी कर रहे डेविड ओवर की आखिरी गेंद पर रन आउट हो गए. इसके बाद वीआईपीए बॉक्स में बैठीं सारा को विश्वास ही नहीं हो रहा था, वह जोर से चीख पड़ीं. डेविड 19वें ओवर में भी स्ट्राइक अपने पास रखना चाहते थे, इसलिए आखिरी गेंद पर भी एक रन चुराने के लिए दौड़ पड़े. वह नॉन स्ट्राइकर एंड पर क्रीज में पहुंच पाते इससे पहले ही नटराजन ने उन्हें आउट कर दिया. डेविड ने 18 गेंदों पर 46 रन बनाए.
ये भी पढ़ें...
IPL 2022: 5 मैच, 3 स्पॉट और 7 दावेदार, समझिए प्लेऑफ का पूरा गुणा-भाग
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)