IPL 2023, SRH vs MI Live Telecast: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में आज सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस की टीमों के बीच टक्कर होगी. दोनों टीमों के दरमियान यह मुकाबला हैदराबाद के होम ग्राउंड राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. पॉइंट्स टेबल में अंतिम चार के पास पहुंचने के लिए मुंबई की टीम को यह मुकाबला बड़े अंतर से जीतना होगा. दोनों टीमों के बीच होने वाले मैच में रोमांचक जंग देखने को मिलेगी. क्योंकि हैदराबाद और मुंबई की टीम अपने पिछले 2-2 मुकाबले जीत चुकी हैं. आइए आपको बताते हैं कि हैदराबाद और मुंबई के बीच खेले जाने वाले मैच का लाइव प्रसारण कब, कहां और कैसे देख सकते हैं.
दोनों टीमें के 4-4 अंक
आईपीएल 2023 में दोनों टीमें के सफर की शुरुआत बढ़िया नहीं हुई. इस दौरान मुंबई को दोनों शुरुआती मैचों में हार मिली. लगातार दो मैच हारने के बाद मुंबई की टीम ने वापसी की और दो मैच जीते. मुंबई पॉइंट्स टेबल में 4 अंक के साथ 8वें नंबर पर है. वहीं सनराइजर्स हैदराबाद का भी कुछ ऐसा ही हाल रहा है. एडेन मार्करम की टीम को भी शुरुआत के दोनों मैच गंवाने पड़े. लेकिन पिछले 2 मैच जीतकर वापसी करने में सफल रही. सनराइजर्स की टीम 4 अंक के साथ नौवें नंबर पर है. अगर मुंबई की टीम इस मैच में सनराइजर्स को बड़े अंतर से हरा देती है तो वह बेहतर नेट रन रेट के आधार पर टॉप-4 के आसपास पहुंच जाएगी.
कब खेला जाएगा सनराइजर्स हैदराबाद-मुंबई इंडियंस के बीच मैच?
सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच मैच 18 अप्रैल को खेला जाएगा.
कहां पर खेला जाएगा सनराइजर्स हैदराबाद-मुंबई इंडियंस के बीच मुकाबला?
सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच मैच हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में खेला जाएगा.
भारतीय समयानुसार कितने बजे शुरू होगा सनराइजर्स हैदराबाद-मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाने वाला मैच?
सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाने वाला मैच भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे से शुरू होगा. मैच से आधा घंटे पहले यानी 6 बजे टॉस होगा.
किस चैनल पर देख सकते हैं सनराइजर्स हैदराबाद-मुंबई इंडियंस के बीच खेले जाने वाले मैच का लाइव प्रसारण?
सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच खेले जाने वाले मैच का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के कई चैनल्स पर देखा जा सकता. जिसका प्रसारण अलग-अलग भाषाओं में होगा. इसके अलावा जिन यूजर्स पास जियो सिनेमा एप का सब्सक्रिप्शन है वो ऑनलाइन स्ट्रीमिंग के जरिए अपने मोबाइल फोन पर फ्री में मैच का लुत्फ उठा सकते हैं.
सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस की टीमें
सनराइजर्स हैदराबाद की टीम: एडेन मार्करम (कप्तान), अब्दुल समद, अभिषेक शर्मा, मयंक अग्रवाल, अनमोलप्रीत सिंह, हैरी ब्रूक, मयंक डागर, फजलहक फारूकी, अकील हुसैन, मार्को यानसेन, कार्तिक त्यागी, हेनरिक क्लासेन, भुवनेश्वर कुमार, मयंक मरकांडे, टी नटराजन, नीतीश कुमार रेड्डी, ग्लेन फिलिप आदिल रशीद, सनवीर सिंह, राहुल त्रिपाठी, उमरान मलिक, विवरांत शर्मा, समर्थ व्यास, वाशिंगटन सुंदर, उपेंद्र यादव.
मुंबई इंडियंस की टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), जोफ्रा आर्चर, अरशद खान, जेसन बेहनडोर्फ, डेवाल्ड ब्रेविस, पीयूष चावला, टिम डेविड, राघव गोयल, कैमरून ग्रीन, ईशान किशन (विकेटकीपर), डुआन यानसेन, कुमार कार्तिकेय, आकाश मधवाल, राइली मेरेडिथ, शम्स मुलानी, रमनदीप सिंह, संदीप वारियर, ऋतिक शौकीन, ट्रिस्टन स्टब्स, अर्जुल तेंदुलकर, तिलक वर्मा, विष्णु विनोद, नेहल वढेरा, सूर्यकुमार यादव.
यह भी पढ़ें...
SRH vs MI: क्या आज सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच में खेलेंगे रोहित शर्मा? सामने आया है अपडेट