SRH vs MI: IPL में आज (18 अप्रैल) होने वाले मैच में मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद आमने-सामने होगी. दोनों ही टीमें इस सीजन में अब तक चार-चार मैच खेल चुकी हैं और इन्हें दो-दो मैच में जीत हासिल हुई है. पॉइंट्स टेबल में यह टीमें क्रमशः आठवें और नौवें पायदान पर हैं. प्लेऑफ की रेस में पिछड़ने से बचने के लिए ये टीमें आज होने वाले मुकाबले में हर हाल में जीत दर्ज करना चाहेंगी. इन टीमों की जीत काफी हद तक कुछ चुनिंदा खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर निर्भर करेगी. ये खिलाड़ी कौन हो सकते हैं, यहां जानें...


1. हैरी ब्रूक: सनराइजर्स हैदराबाद के इस बल्लेबाज ने पिछले मैच में ताबड़तोड़ शतक जड़ा था. KKR के खिलाफ जीत में उनकी अहम भूमिका रही थी. इस मैच में भी इन पर निगाहें टिकी रहेंगी. किसी टीम की सलामी जोड़ी कैसा प्रदर्शन करती है, उसी पर काफी हद तक मैच के नतीजे निर्भर करते हैं. ऐसे में यह सलामी बल्लेबाज अपनी टीम को कैसी शुरुआत देता है, यह देखना दिलचस्प होगा.


2. राहुल त्रिपाठी: हर बार की तरह राहुल त्रिपाठी इस बार भी अच्छी लय में नजर आ रहे हैं. हैदराबाद में खेले गए पिछले मुकाबले में उन्होंने ताबड़तोड़ अर्धशतक जड़ अपनी टीम को पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच में एकतरफा जीत दिलाई थी. कोलकाता के खिलाफ भी वह तेज-तर्रार के दौरान आउट हुए थे. आज अगर त्रिपाठी अपने इसी चिर-परिचित अंदाज में खेल गए तो एसआरएच को जीत दिला सकते हैं.


3. मयंक मार्कंडे: सनराइजर्स हैदराबाद का यह स्पिन बॉलर पिछले दो मैचों से कहर बरपा रहा है. हैदराबाद में पंजाब किंग्स के खिलाफ चार ओवर में 15 रन देकर चार विकेट झटके थे. पिछले मैच में कोलकाता के खिलाफ भी उन्होंने चार ओवर में केवल 27 रन देकर दो विकेट चटकाए थे. उनकी कसी हुई गेंदबाजी ने SRH की इन पिछली दो जीतों में अहम भूमिका निभाई है. ऐसे में आज भी वह अपनी टीम के लिए मैच जिताऊ गेंदबाज साबित हो सकते हैं.


4. तिलक वर्मा: मुंबई इंडियंस का यह युवा बल्लेबाज पिछले सीजन से लगातार अपनी टीम के लिए रन बना रहा है. पिछले IPL की ही तरह इस बार भी तिलक मुंबई के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने हुए हैं. मुंबई के लिए यह भरोसेमंद बल्लेबाज बनकर उभरे हैं. आज के मैच में SRH गेंदबाजों की कोशिश इन्हें जल्द पवेलियन भेजने की होगी.


5. पीयूष चावला: मुंबई इंडियंस के वेटरन स्पिनर पीयूष चावला इस IPL में अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाज हैं. मुंबई इंडियंस के लिए इस IPL में वह सबसे बेहतर इकोनॉमी रेट वाले गेंदबाज भी बने हुए हैं. IPL 2023 में मुंबई इंडियंस गेंदबाजी के मामले में ही कमजोर रही है, ऐसे में पीयूष चावला अकेले विपक्षी टीम के बल्लेबाजों को टक्कर देते रहे हैं. आज के मैच में भी उनका किरदार अहम होगा.


यह भी पढ़ें...


Watch: गुजरात पर जीत के बाद अश्विन और सैमसन ने लिए हेटमायर के मज़े, यूं मस्ती के मूड में नजर आए राजस्थान के प्लेयर्स