SRH vs MI: हैदराबाद ने रोमांचक मुकाबले में दर्ज की जीत, मुंबई को 31 रनों से हराया
IPL 2024, SRH vs MI: सनराइजर्स हैदराबाद ने मुंबई इंडियंस को 31 रनों से हरा दिया. हैदराबाद के लिए हेनरिक क्लासेन ने नाबाद 80 रन बनाए.
सनराइजर्स हैदराबाद ने रोमांचक मुकाबले में मुंबई इंडियंस को हरा दिया. उसने 31 रनों से जीत दर्ज की. हैदराबाद ने पहले बैटिंग करते हुए आईपीएल के इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर बनाया. उसने 20 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान के साथ 277 रन बनाए. इसके जवाब में मुंबई इंडियंस की टीम 246 रन ही बना सकी. हैदराबाद के लिए हेनिरक क्लासेन ने 80 रनों की नाबाद पारी खेली. उन्होंने 34 गेंदों का सामना करते हुए 7 छक्के और 4 चौके लगाए. मार्करम ने नाबाद 42 रन बनाए. अभिषेक शर्मा ने 63 रन और ट्रेविस हेड ने 62 रन बनाए.
मुंबई इंडियंस के लिए तिलक वर्मा ने अच्छी बैटिंग की. उन्होंने 34 गेंदों में 64 रन बनाए. नमन धीर ने 30 रनों का योगदान दिया. टिम डेविड ने नाबाद 42 रन बनाए. ईशान किशन 34 रन और रोहित शर्मा 26 रन बनाकर आउट हुए.
सनराइजर्स हैदराबाद ने इस सीजन की अपनी पहली जीत दर्ज की है.
हमारे साथ जुड़े रहने के लिए धन्यवाद. अब अगले मैच में मुलाकात होगी.
मुंबई इंडियंस को आखिरी ओवर में जीत के लिए 47 रनों की जरूरत है. पैट कमिंस ने हैदराबाद के लिए 19वां ओवर काफी अच्छा किया. उन्होंने इस ओवर में सिर्फ 7 रन दिए. मुंबई ने 5 विकेट के नुकसान के साथ 231 रन बनाए हैं. टिम डेविड 41 रन बनाकर खेल रहे हैं. रोमारियो शेफर्ड 1 रन बनाकर खेल रहे हैं.
मुंबई इंडियंस का पांचवां विकेट गिरा. हार्दिक पांड्या 20 गेंदों में 24 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें जयदेव उनादकट ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. हालांकि मुंबई ने 18वें ओवर से 14 रन बटोर ही लिए. अब उसे जीत के लिए 12 गेंदों में 54 रनों की जरूरत है.
मुंबई इंडियंस ने 200 रनों का स्कोर पार किया. हैदराबाद को भुवनेश्वर का ओवर महंगा पड़ा. टिम डेविड ने ओवर की तीसरी गेंद पर छक्का लगाया. इसके बाद चौथी गेंद पर चौका लगाया. उन्होंने पांचवीं गेंद पर फिर से छक्का जड़ दिया. इस तरह मुंबई ने 17वें ओवर से 20 रन बटोरे. मुंबई को अब जीत के लिए 18 गेंदों में 68 रनों की जरूरत है. उसने 17 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान के साथ 210 रन बनाए.
मुंबई इंडियंस के लिए स्थिति मुश्किल होती जा रही है. टीम ने 16 ओवरों में सिर्फ 5 रन बनाए. उसने 16 ओवरों के बाद 4 विकेट के नुकसान के साथ 190 रन बनाए हैं. मुंबई को जीत के लिए आखिरी 4 ओवरों में 88 रनों की जरूरत है. हार्दिक पांड्या 22 रन बनाकर खेल रहे हैं. टिम डेविड 4 रन बनाकर खेल रहे हैं.
मुंबई इंडियंस को बड़ा झटका लगा. तिलक वर्मा 34 गेंदों में 64 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें पैट कमिंस ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. मुंबई ने 15 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान के साथ 185 रन बनाए. अब टिम डेविड और हार्दिक पांड्या बैटिंग कर रहे हैं. टीम को जीत के लिए 30 गेंदों में 93 रनों की जरूरत है.
मुंबई इंडियंस को बड़ा झटका लगा. तिलक वर्मा 34 गेंदों में 64 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें पैट कमिंस ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. मुंबई ने 15 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान के साथ 185 रन बनाए. अब टिम डेविड और हार्दिक पांड्या बैटिंग कर रहे हैं. टीम को जीत के लिए 30 गेंदों में 93 रनों की जरूरत है.
मुंबई इंडियंस ने 14 ओवरों के बाद 3 विकेट के नुकसान के साथ 182 रन बनाए. तिलक वर्मा 33 गेंदों में 64 रन बनाकर खेल रहे हैं. हार्दिक पांड्या 13 गेंदों में 19 रन बनाकर खेल रहे हैं. मुंबई को जीत के लिए 36 गेंदों में 96 रनों की जरूरत है. मुकाबला रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है.
हैदराबाद के लिए 13वां ओवर काफी किफायती रहा. भुवनेश्वर कुमार ने इस ओवर में सिर्फ 5 रन दिए. हार्दिक पांड्या 17 रन और तिलक वर्मा 54 रन बनाकर खेल रहे हैं. मुंबई ने 13 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान के साथ 170 रन बनाए. उसे जीत के लिए 42 गेंदों में 108 रनों की जरूरत है.
मुंबई इंडियंस के लिए अब हार्दिक पांड्या बैटिंग करने आए हैं. उन्होंने आते ही छक्का जड़ दिया. इसके बाद अगली ही गेंद पर चौका लगा दिया. मुंबई ने 12 ओवरों के बाद 3 विकेट के नुकसान के साथ 165 रन बनाए. तिलक वर्मा 53 रन बनाकर खेल रहे हैं. हार्दिक पांड्या 13 रन बनाकर खेल रहे हैं. मुंबई को जीत के लिए 48 गेंदों में 113 रनों की जरूरत है.
मुंबई इंडियंस का एक और विकेट गिरा. नमन 14 गेंदों में 30 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने 2 चौके और 2 छक्के लगाए. मुंबई ने 10.4 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान के साथ 150 रन बनाए. उसे जीत के लिए 56 गेंदों में 128 रनों की जरूरत है.
तिलक वर्मा ने महज 24 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया. उन्होंने जयदेव उनादकट के ओवर की पहली ही गेंद पर चौका लगाया. इसके बाद सिंगल लेकर स्ट्राइक नमन धीर को सौंपी. नमन ने ओवर की तीसरी गेंद पर चौका लगाया.
हैदराबाद की ओवर से 10 ओवरों शाहबाज अहमद ने किया. मुंबई के बैटर नमन ने सिंगल लेकर स्ट्राइक तिलक सौंपी. तिलक ने लगातार दो छक्के जड़े. उन्होंने दूसरी गेंद पर फाइन लेग की तरफ छक्का लगाया. इसी के ठीक बाद डीप पॉइंट पर छक्का लगाया. तिलक यहीं नहीं रुके, उन्होंने पांचवीं गेंद पर भी छक्का लगाया. इस तरह मुंबई ने 10वें ओवर से कुल 22 रन बटोरे.
मुंबई ने 10 ओवरों के बाद 2 विकेट के नुकसान के साथ 141 रन बनाए. तिलक वर्मा 23 गेंदों में 47 रन बनाकर खेल रहे हैं. नमन 26 रन बनाकर क्रीज पर डटे हैं.
मुंबई ने 9 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान के साथ 119 रन बनाए. नमन धीर 11 गेंदों में 25 रन बनाकर खेल रहे हैं. उन्होंने पैट कमिंस की गेंद पर छक्का जड़ा. तिलक 18 गेंदों में 26 रन बनाकर खेल रहे हैं. मुंबई को जीत के लिए 66 गेंदों में 159 रनों की जरूरत है.
मुंबई इंडियंस ने 100 रनों का आंकड़ा पार किया. टीम ने 8 ओवरों के बाद 2 विकेट के नुकसान के साथ 102 रन बनाए. तिलक वर्मा 15 गेंदों में 19 रन बनाकर खेल रहे हैं. नमन धीर 8 गेंदों में 16 रन बनाकर खेल रहे हैं. हैदराबाद के मारकंडे ने पिछले ओवर में 11 रन दिए.
मुंबई की जीत मुश्किल होती जा रही है. हालांकि नमन धीर और तिलक वर्मा ने मोर्चा संभाल रखा है. नमन 6 गेंदों में 14 रन बनाकर खेल रहे हैं. तिलक 11 रन बनाकर क्रीज पर डटे हैं. मुंबई ने 7 ओवरों के बाद 2 विकेट के नुकसान के साथ 91 रन बनाए. उसे जीत के लिए 78 गेंदों में 187 रनों की जरूरत है.
मुंबई इंडियंस ने 6 ओवरों के बाद 2 विकेट के नुकसान के साथ 76 रन बनाए. उसने शुरुआती 3 ओवरों में 50 रन बना लिए थे. लेकिन ईशान और रोहित के आउट होने के बाद रनों की रफ्तार कम हो गई है. नमन 7 रन और तिलक 4 रन बनाकर खेल रहे हैं. मुंबई को जीत के लिए 84 गेंदों में 202 रनों की जरूरत है.
मुंबई इंडियंस बैकफुट पर आ गई है. उसने 5 ओवरों के बाद 2 विकेट के नुकसान के साथ 67 रन बनाए. नमन धीर 2 रन और तिलक वर्मा 1 रन बनाकर खेल रहे हैं. हैदराबाद को शाहबाज अहमद और कप्तान पैट कमिंस ने 1-1 विकेट दिलाया.
मुंबई इंडियंस का दूसरा बड़ा विकेट गिरा. रोहित शर्मा 12 गेंदों में 26 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने 3 छक्के और 1 चौका लगाया. रोहित को पैट कमिंस ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. मुंबई ने 4.4 ओवरों में 66 रन बनाए.
मुंबई इंडियंस को पहला झटका लगा. ईशान किशन 13 गेंदों में 34 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें शाहबाज अहमद ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. मुंबई ने 1 विकेट के नुकसा के साथ 57 रन बनाए. अब रोहित के साथ नमन धीर बैटिंग कर रहे हैं.
रोहित के साथ-साथ ईशान किशन ने भी मोर्चा खोल लिया है. ईशान ने तीसरे ओवर में लगातार तीन छक्के लगाए. उन्होंने एक चौका भी लगाया. मुंबई ने 3 ओवरों के बाद 50 रन बना लिए. ईशान 11 गेंदों में 28 रन बनाकर खेल रहे हैं. रोहित 18 रन बनाकर खेल रहे हैं.
रोहित शर्मा ने एग्रेसिव बैटिंग शुरू कर दी है. उन्होंने दूसरे ओवर में लगातार दो छक्के लगाए. रोहित 7 गेंदों में 18 रन बनाकर खेल रहे हैं. ईशान किशन 5 रन बनाकर खेल रहे हैं. मुंबई ने 2 ओवरों के बाद 27 रन बनाए.
मुंबई इंडियंस ने पहले ओवर में 9 रन बनाए. रोहित शर्मा 3 गेंदों में 5 रन बनाकर खेल रहे हैं. ईशान किशन अभी खाता नहीं खोल पाए हैं. हैदराबाद के लिए जयदेव उनादकट दूसरा ओवर कर रहे हैं.
मुंबई इंडियंस के लिए रोहित शर्मा और ईशान किशन ओपनिंग कर रहे हैं. सनराइजर्स हैदराबाद ने भुवनेश्वर कुमार को ओवर सौंपा है. हैदराबाद ने मुंबई को पहाड़ जैसा लक्ष्य दिया है. उसके लिए जीत काफी मुश्किल होगी.
सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर बनाया. उसने मुंबई इंडियंस को जीत के लिए 278 रनों का लक्ष्य दिया. हैदराबाद ने 20 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान के साथ 277 रन बनाए. हैदराबाद के लिए हेनरिक क्लासेन ने नाबाद 80 रन बनाए. उन्होंने 34 गेंदों का सामना करते हुए 7 छक्के और 4 चौके लगाए. अभिषेक शर्मा ने 63 रन और ट्रेविस हेड ने 62 रन बनाए. मार्करम ने नाबाद 42 रन बनाए.
इससे पहले आईपीएल का सबसे बड़ा स्कोर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने बनाया था. उसने 2013 में पुणे वॉरियर्स के खिलाफ 263 रन बनाए थे.
मुंबई के लिए पीयूष चावला सबसे ज्यादा महंगे साबित हुए. उन्होंने 2 ओवरों में 34 रन दिए और 1 विकेट लिया. मफाका ने 4 ओवरों में 66 रन लुटाए. शम्स मुलानी ने 2 ओवरों में 33 रन दिए. हार्दिक पांड्या ने 4 ओवरों में 46 रन देकर 1 विकेट लिया. कोएत्जे ने 4 ओवरों में 57 रन दिए.
सनराइजर्स हैदराबाद ने 19 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान के साथ 256 रन बनाए. एसआरएच फिलहाल आईपीएल इतिहास का तीसरा सबसे बड़ा स्कोर बना चुकी है. अब आरसीबी का भी रिकॉर्ड टूट सकता है. उसने 2013 में 263 रन बनाए थे.
हेनरिक क्लासेन ने तूफानी बैटिंग करते हुए अर्धशतक जड़ा. वे 24 गेंदों में 51 रन बनाकर खेल रहे हैं. क्लासेन 5 छक्के और 1 चौका लगा चुके हैं. मार्करम 40 रन बनाकर खेल रहे हैं. हैदराबाद ने 18 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान के साथ 243 रन बनाए.
मुंबई के गेंदबाज रनों की रफ्तार रोक नहीं पा रहे हैं. हैदराबाद ने 17 ओवरों के बाद 3 विकेट के नुकसान के साथ 232 रन बनाए. क्लासेन 19 गेंदों में 41 रन बनाकर खेल रहे हैं. मार्करम 39 रन बनाकर खेल रहे हैं. मफाका ने 17वें ओवर में 18 रन दिए.
सनराइजर्स हैदराबाद ने 16 ओवरों के बाद 3 विकेट के नुकसान के साथ 214 रन बनाए. क्लासेन 15 गेंदों में 30 रन बनाकर खेल रहे हैं. मार्करम 23 गेंदों में 34 रन बनाकर खेल रहे हैं. इन दोनों के बीच 53 रनों की साझेदारी हो चुकी है. मुंबई के लिए अभी तक सबसे किफायती गेंदबाज बुमराह रहे हैं. हालांकि उन्हें एक भी विकेट नहीं मिल पाया है.
हैदराबाद का स्कोर 200 रनों के पार पहुंच गया है. टीम ने 15 ओवरों के बाद 3 विकेट के नुकसान के साथ 202 रन बनाए. एडिन मार्करम 20 गेंदों में 31 रन बनाकर खेल रहे हैं. वे एक चौका और एक छक्का लगा चुके हैं. क्लासेन 26 रन बनाकर खेल रहे हैं.
हैदराबाद ने 14 ओवरों के बाद 3 विकेट के नुकसान के साथ 191 रन बनाए. एडिन मार्करम 17 गेंदों में 28 रन बनाकर खेल रहे हैं. क्लासेन 9 गेंदों में 18 रन बनाकर खेल रहे हैं. मुंबई की ओर से 14वां ओवर हार्दिक पांड्या ने किया. हैदराबाद ने इस ओवर से 11 रन बटोरे.
मुंबई के लिए 13वां ओवर जसप्रीत बुमराह ने किया. उन्होंने रनों के रफ्तार पर रोक लगा दी. हैदराबाद ने इस ओवर से 7 रन बनाए. टीम 13 ओवरों के बाद 3 विकेट के नुकसान के साथ 180 रन बना चुकी है. मार्करम 14 गेंदों में 24 रन बनाकर खेल रहे हैं. क्लासेन 11 रन बनाकर खेल रहे हैं.
हैदराबाद ने महज 12 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान के साथ 173 रन बना लिए हैं. हेनरिक क्लासेन 3 गेंदों में 8 रन बनाकर खेल रहे हैं. मार्करम 10 गेंदों में 21 रन बनाकर खेल रहे हैं.
पीयूष चावला ने मुंबई को बड़ी राहत दिलाई. हैदराबाद के अभिषेक शर्मा विस्फोटक पारी के बाद आउट हुए. उन्होंने 23 गेंदों में 63 रन बनाए. इस दौरान 7 छक्के और 3 चौके लगाए. हैदराबाद ने 11 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान के साथ 161 रन बनाए. अब हेनरिक क्लासेन बैटिंग करने पहुंचे हैं.
हैदराबाद के लिए अभिषेक शर्मा ने महज 16 गेंदों में अर्धशतक जड़ा. वे विस्फोटक बैटिंग कर रहे हैं. अभिषेक ने 19 गेंदों में 54 रन बनाए हैं. वे 3 चौके और 6 छक्के लगा चुके हैं. हैदराबाद ने महज 10 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान के साथ 148 रन बना लिए हैं.
सनराइजर्स हैदराबाद ने 9 ओवरों के बाद 2 विकेट के नुकसान के साथ 128 रन बनाए. अभिषेक शर्मा 13 गेंदों में 34 रन बनाकर खेल रहे हैं. उन्होंने 4 छक्के और 1 चौका लगाया है. मार्करम 5 गेंदों में 13 रन बनाकर खेल रहे हैं. हैदराबाद ने 9वें ओवर से 11 रन बटोरे. अब मफाका बॉलिंग करने आए हैं.
ट्रेविस हेड तूफानी पारी के बाद आउट हुए. उन्हें कोएत्ज़ी ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. हेड ने 24 गेंदों का सामना करते हुए 62 रन बनाए. हेड की इस पारी में 9 चौके और 3 छक्के शामिल रहे. अब एडिन मार्करम बैटिंग करने पहुंचे हैं. हैदराबाद ने 8 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान के साथ 117 रन बनाए.
मुंबई के लिए 7वां ओवर भी काफी महंगा रहा.पीयूष चावला ने इस ओवर में 21 रन दिए. हैदराबाद के लिए अभिषेक शर्मा ने तीन छक्के जड़े. अभिषेक महज 8 गेंदों में 27 रन बनाकर खेल रहे हैं. ट्रेविस हेड ने 22 गेंदों में 61 रन बनाए हैं. हैदराबाद ने महज 7 ओवरों में 100 रनों का आंकड़ा पार कर लिया. टीम ने 1 विकेट के नुकसान के साथ 102 रन बनाए हैं.
ट्रेविस हेड ने विस्फोटक बैटिंग करते हुए अर्धशतक जड़ा. वे 20 गेंदों में 59 रन बनाकर खेल रहे हैं. अभिषेक शर्मा 4 गेंदों में 8 रन बनाकर खेल रहे हैं. हैदराबाद ने महज 6 ओवरों में 1 विकेट के नुकसान के साथ 81 रन बना लिए हैं. हैदराबाद ने छठे ओवर से कुल 23 रन बटोरे.
ट्रेविस हेड ने मफाका के बाद हार्दिक पांड्या की धुलाई कर दी. उन्होंने पांचवें ओवर की आखिरी तीन गेंदों पर लगातार तीन चौके लगाए. हेड 16 गेंदों में 44 रन बनाकर खेल रहे हैं. हैदराबाद ने 5 ओवरों में 58 रन बनाए.
सनराइजर्स हैदराबाद का पहला विकेट गिरा. मयंक अग्रवाल 13 गेंदों में 11 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने एक चौका लगाया. अब अभिषेक शर्मा बैटिंग करने पहुंचे हैं. मुंबई को मैच का पहला विकेट कप्तान हार्दिक पांड्या ने दिलाया. हैदराबाद की टीम 46 रन बना चुकी है.
हार्दिक पांड्या ने मफाका की धुलाई के बाद बॉलिंग अटैक में बदलाव किया. पारी का चौथा ओवर जसप्रीत बुमराह को दिया गया. बुमराह ने काफी संतुलित ओवर किया. हैदराबाद ने इस ओवर से सिर्फ 5 रन बनाए. अहम बात यह रही कि बुमराह ने एक भी बाउंड्री नहीं दी. हैदराबाद ने 4 ओवरों के बाद 45 रन बनाए. मुंबई के गेंदबाज विकेट की तलाश में हैं.
ट्रेविस हेड ने मफाका की धुलाई कर दी है. उन्होंने तीसरे ओवर में दो छक्के और दो चौके जड़े. हैदराबाद ने इस ओवर से कुल 22 रन लूट लिए. टीम ने 3 ओवरों के बाद 40 रन बनाए हैं. हेड महज 10 गेंदों में 31 रन बनाकर खेल रहे हैं. मयंक 7 रन बनाकर खेल रहे हैं.
मुंबई के लिए दूसरा ओवर कप्तान हार्दिक पांड्या लेकर आए. उनके ओवर की पहली ही गेंद पर विकेट का चांस बना. लेकिन डेविड ने कैच ड्रॉप कर दिया और चौका चला गया. इस गेंद पर ट्रेविस हेड आउट हो सकते थे. ओवर की तीसरी गेंद पर मयंक अग्रवाल ने चौका जड़ दिया. हैदराबाद ने 2 ओवरों के बाद बिना किसी नुकसान के 18 रन बनाए. हेड 11 रन और मयंक 6 रन बनाकर खेल रहे हैं.
सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले ओवर से 7 रन बटोरे. ट्रेविस हेड 2 गेदों में 5 रन बनाकर खेल रहे हैं. उन्होंने एक चौका लगाया. मयंक अग्रवाल 1 रन बनाकर खेल रहे हैं. मफाका ने पहला ओवर काफी संतुलित रूप से किया. उन्होंने शुरुआती दो गेंदें डॉट निकाली थीं.
मुकाबले की शुरुआत हो चुकी है. हैदराबाद के लिए मयंक अग्रवाल और ट्रेविस हेड ओपनिंग कर रहे हैं. मुंबई इंडियंस ने क्वैना मफाका को पहला ओवर सौंपा है.
मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन: ईशान किशन (विकटकीपर), रोहित शर्मा, नमन धीर, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), टिम डेविड, गेराल्ड कोएत्ज़ी, शम्स मुलानी, पीयूष चावला, जसप्रीत बुमराह, क्वेना मफाका
सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग इलेवन: ट्रेविस हेड, मयंक अग्रवाल, अभिषेक शर्मा, एडिन मार्करम, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, शाहबाज़ अहमद, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, मयंक मारकंडे, जयदेव उनादकट
सनराइजर्स हैदराबाद ने प्लेइंग इलेवन में बदलाव किया है. कप्तान पैट कमिंस ने बताया कि टी.नटराजन चोटिल हैं. उनकी जगह जयदेव उनादकट को प्लेइंग इलेवन में जगह मिली है.
मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला किया है. सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाड़ी पहले बैटिंग के लिए मैदान पर उतरेंगे. मुंबई ने प्लेइंग इलेवन में बदलाव किया है. कप्तान हार्दिक पांड्या ने बताया कि ल्यूक को ब्रेक दिया गया है.
रोहित शर्मा मुंबई इंडियसं के लिए 200वां मैच खेलेंगे. वे आईपीएल में अभी तक कुल 244 मैच खेल चुके हैं. इस दौरान 6254 रन बनाए हैं. रोहित आईपीएल में एक शतक और 42 अर्धशतक लगा चुके हैं.
मुंबई और हैदराबाद के बीच खेले जाने वाले मुकाबले के लिए कुछ ही देर बाद टॉस होगा. यह मैच राजीव गांधी स्टेडियम में खेला जाएगा. मुंबई हार्दिक पांड्या की कप्तानी में खेलेगी. वहीं पैट कमिंस हैदराबाद की कप्तानी करेंगे.
नमस्कार, सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच इस सीजन का आठवां मुकाबला खेला जाएगा. आप इस मैच से जुड़े लाइव अपडेट्स यहां पढ़ सकते हैं.
बैकग्राउंड
IPL 2024, SRH vs MI LIVE Score: आईपीएल 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस का पहली बार सामना होगा. इन दोनों ही टीमों ने इस सीजन में एक-एक मैच खेला है और दोनों को हार का सामना करना पड़ा है. मुंबई इंडियंस इस बार हार्दिक पांड्या की कप्तानी में खेल रही है. उसे पिछले मैच में गुजरात टाइटंस ने हराया. वहीं पैट कमिंस की कप्तानी हैदराबाद को कोलकाता नाइट राइडर्स ने शिकस्त दी थी. हैदराबाद संभवत: फिर भी प्लेइंग इलेवन में बदलाव नहीं करेगी. उसके लिए हेरनिक क्लासेन कमाल दिखा सकते हैं.
मुंबई को पहले मैच में गुजरात ने हराया था. मुंबई के लिए तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और गेराल्ड कोएत्जे ने शानदार प्रदर्शन किया था. लेकिन बल्लेबाज उसे जीत नहीं दिला सके. रोहित शर्मा ने 29 गेंदों में 43 रन बनाए थे. नमन धीर ने 20 रनों की पारी खेली थी. वहीं डेवाल्ड ब्रेविस ने 46 रनों का योगदान दिया था. हालांकि टीम जीत नहीं सकी. इस बार कप्तान हार्दिक पांड्या नई रणनीति के साथ मैदान पर उतरेंगे. उसको हैदराबाद से कड़ी टिक्कर मिल सकती है.
मुंबई को मिलेगी कड़ी टक्कर -
सनराइजर्स हैदराबाद ने पिछला मैच महज 4 रनों से गंवाया था. उसने कोलकाता नाइट राइडर्स को कड़ी टक्कर दी थी. केकेआर ने पहले बैटिंग करते हुए 208 रन बनाए थे. इसके जवाब में एसआरएच ने 204 रन बनाए थे. उसके लिए हेनरिक क्लासेन ने ताबड़तोड़ बैटिंग करते हुए अर्धशतक जड़ा था. वे इस बार भी कमाल दिखा सकते हैं. मयंक अग्रवाल भी टीम के लिए अहम साबित हो सकते हैं. पैट कमिंस बॉलिंग अटैक में टी.नटराजन को जगह दे सकते हैं. उन्होंने 3 विकेट झटके थे. हैदराबाद की टीम मुंबई को कड़ी टक्कर देगी.
हैदराबाद और मुंबई के मैच के लिए संभावित खिलाड़ी -
सनराइजर्स हैदराबाद: मयंक अग्रवाल, राहुल त्रिपाठी, एडिन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, शाहबाज़ अहमद, मार्को जानसन, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, मयंक मार्कंडेय, टी नटराजन [इम्पैक्ट प्लेयर: नटराजन के लिए अभिषेक शर्मा] .
मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, नमन धीर, हार्दिक पांड्या (कप्तान), टिम डेविड, शम्स मुलानी, पीयूष चावला, गेराल्ड कोएत्ज़ी, जसप्रीत बुमराह, ल्यूक वुड [इम्पैक्ट प्लेयर: वुड के लिए डेवाल्ड ब्रेविस]
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -