SRH vs MI: IPL के ऐतिहासिक मुकाबले में रनों का अंबार, गेंदबाजों के लिए कब्रगाह बना हैदराबाद
IPL 2024 SRH vs MI: हैदराबाद और मुंबई के बीच खेले गए मैच में 500 से ज्यादा रन बने. इस मुकाबले में कुल 4 अर्धशतक लगे.
![SRH vs MI: IPL के ऐतिहासिक मुकाबले में रनों का अंबार, गेंदबाजों के लिए कब्रगाह बना हैदराबाद SRH vs MI more than 500 runs in a IPL match record Mumbai Indians Hardik Pandya IPL 2024 SRH vs MI: IPL के ऐतिहासिक मुकाबले में रनों का अंबार, गेंदबाजों के लिए कब्रगाह बना हैदराबाद](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/28/2472c5554ee513252162d7a45fa929691711593895566344_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
IPL 2024 SRH vs MI: सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच खेले गए मैच में कई रिकॉर्ड टूट गए. यह मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में खेला गया. यह स्टेडियम गेंदबाजों के लिए किसी कब्रगाह से कम नहीं रहा. इस मैच में 500 से ज्यादा रन बनाए. बल्लेबाजों ने 4 अर्धशतक लगाए. हैदराबाद ने पहले बैटिंग करते हुए आईपीएल के इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया. उसने 277 रन बनाए. इसके जवाब में मुंबई की टीम 246 रन ही बना सकी. इस मुकाबले में पीयूष चावला और मफाका सबसे महंगे साबित हुए.
हैदराबाद और मुंबई के बीच खेले गए मैच में कुल 523 रन बनाए. इस दौरान हैदराबाद ने 277 रन और मुंबई ने 246 रन बनाए. अगर सबसे महंगे गेंदबाज की बात करें तो पीयूष चावला का नाम टॉप पर है. मुंबई के स्पिनर पीयूष ने 2 ओवरों में 34 रन दिए. उन्होंने 1 विकेट भी लिया. शम्स मुलानी और क्वेना मफाका भी महंगे रहे. मफाका ने 4 ओवरों में 66 रन लुटाए. वहीं मुलानी ने 2 ओवरों में 33 रन दिए. गेराल्ड कोएत्जी ने 4 ओवरों में 57 रन दिए और 1 विकेट लिया.
हैदराबाद के लिए उमरान मलिक सबसे महंगे साबित हुए. उन्होंने 1 ओवर में 15 रन दिए. भुवनेश्वर कुमार ने 4 ओवरों में 53 रन लुटाए. मयंक मारकंडे ने 4 ओवरों में 52 रन दिए. शाहबाज अहमद ने 3 ओवरों में 39 रन दिए और 1 विकेट लिया. जयदेव उनादकट ने 4 ओवरों में 47 रन दिए और 2 विकेट लिए.
हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए काफी मददगार रही. इसी वजह से कई रिकॉर्ड टूट गए. आईपीएल में एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के नाम दर्ज था. उसने 2013 में 263 रन बनाए थे. लेकिन अब यह रिकॉर्ड हैदराबाद के नाम हो गया है. लखनऊ सुपर जायंट्स ने लीग का तीसरा सबसे बड़ा स्कोर बनाया है. उसने 2023 में पंजाब किंग्स के खिलाफ 257 रन बनाए थे.
यह भी पढ़ें : SRH vs MI: मुंबई की हार के बाद रोहित से बात करते दिखे आकाश अंबानी, पांड्या से छिनने वाली है कप्तानी?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)