SRH vs MI: हैदराबाद-मुंबई के मैच में टूटा छक्कों का रिकॉर्ड, क्लासेन-अभिषेक ने गेंदबाजों को रुलाया!
IPL 2024: हैदराबाद और मुंबई के बीच खेले गए मैच में छक्कों का रिकॉर्ड टूट गया. इस मुकाबले में सबसे ज्यादा छक्के लगे हैं.
IPL 2024 SRH vs MI: सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच आईपीएल 2024 का आठवां मुकाबला खेला गया. इसमें हैदराबाद ने 31 रनों से जीत दर्ज की. मुंबई-हैदराबाद के मुकाबले में आईपीएल के कई रिकॉर्ड टूट गए. इस मैच में सबसे ज्यादा छक्कों का भी रिकॉर्ड टूट गया. हैदराबाद ने आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर बनाया. उसने मुंबई के खिलाफ 20 ओवरों में 3 विकेट गंवाकर 277 रन बनाए.
दरअसल एक आईपीएल मैच में सबसे ज्यादा छक्कों का रिकॉर्ड 2018 में बना था. चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेले गए मैच में 33 छक्के लगे थे. इसके बाद 2020 और 2023 में भी 33-33 छक्के लगे. राजस्थान-चेन्नई और चेन्नई-बैंगलोर के बीच में 33 छक्के लगे. लेकिन अब यह रिकॉर्ड टूट गया है. हैदराबाद और मुंबई के बीच खेले गए मैच में 38 छक्के लगे हैं.
हैदराबाद के बल्लेबाजों ने मुंबई के गेंदबाजों को काफी परेशान किया. हेनरिक क्लासेन ने 34 गेंदों में नाबाद 80 रन बनाए. उन्होंने इस दौरान 4 चौके और 7 छक्के लगाए. अभिषेक शर्मा ने 23 गेंदों का सामना करते हुए 63 रन बनाए. अभिषेक की इस पारी में 7 छक्के और 3 चौके शामिल रहे. ट्रेविस हेड ने 24 गेंदों में 62 रन बनाए. उन्होंने 3 छक्के और 9 चौके लगाए. एडिन मार्करम ने भी एक छक्का लगाया. उन्होंने नाबाद 42 रन बनाए. इस तरह हैदराबाद ने 277 रन बनाए.
मुंबई के लिए तिलक वर्मा ने शानदार बैटिंग की. उन्होंने 6 छक्के और 2 चौके लगाए. तिलक ने 34 गेंदों का सामना करते हुए 64 रन बनाए. ईशान किशन ने 4 छक्के और रोहित ने 3 छक्के लगाए. रोहित ने 12 गेंदों का सामना करते हुए 26 रन बनाए. ईशान ने 13 गेंदों में 34 रन बनाए. हार्दिक पांड्या ने 20 गेंदों में 24 रन बनाए. उन्होंने एक चौका और एक छक्का लगाया. टिम डेविड ने भी 3 छक्के जड़े. नमन धीर के बल्ले से 2 छक्के निकले. मुंबई की टीम 246 रन ही बना सकी.
यह भी पढ़ें : SRH vs MI: मुंबई इंडियंस की शर्मनाक हार पर हार्दिक पांड्या की प्रतिक्रिया, बताया कहां हुई गलती