SRH vs MI Key Facts: IPL में आज (18 अप्रैल) रात मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच टक्कर है. इन दोनों टीमों के बीच अब तक IPL में 19 मुकाबले हुए हैं और हर टीम के हिस्से 9-9 जीत आई हैं. आज के मुकाबले में भी दोनों टीमें जीत की बराबर दावेदार हैं. ऐसे में यह मुकाबला बेहद रोमांचक हो सकता है. जानें, मैच से पहले दोनों टीमों के खिलाड़ियों से जुड़े कुछ रोचक फैक्ट्स...
- MI कैप्टन रोहित शर्मा का रिकॉर्ड SRH ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर के खिलाफ बेहद खराब रहा है. वाशिंगटन ने रोहित के खिलाफ 26 गेंदें फेंकी हैं और केवल 25 रन खर्च किए हैं. वह तीन बार हिटमैन को आउट कर चुके हैं.
- SRH के सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल स्पिन के सामने मजबूत खिलाड़ी हैं लेकिन इस सीजन में वह दो बार लेग स्पिनर का शिकार हो चुके हैं.
- IPL के इस सीजन में मुंबई के फिनिशर टिम डेविड का तेज गेंदबाजों के सामने स्ट्राइक रेट 200+ का है. वह डेथ ओवर्स में SRH गेंदबाजों की बड़ी समस्या बन सकते हैं.
- SRH के सलामी बल्लेबाज हैरी ब्रूक साल 2021 से टी20 क्रिकेट में तेज गेंदबाजों के आगे 36.45 के औसत और 148.30 के धमाकेदार स्ट्राइक रेट से रन बना रहे हैं लेकिन स्पिनर्स के सामने उनका बल्लेबाजी औसत केवल 18.53 और स्ट्राइक रेट 119.83 तक सीमित है.
- ईशान किशन पिछले IPL से बाएं हाथ के तेज गेंदबाजों के सामने संघर्ष करते नजर आए हैं. ऐसे में SRH की टीम अपनी प्लेइंग-11 में दो बाएं हाथ के तेज गेंदबाज खिला सकती है.
- MI के स्पिनर्स के लिए SRH के बल्लेबाज अभिषेक शर्मा बड़ी चुनौती होंगे. IPL 2022 से अब तक वह स्पिन गेंदबाजों के सामने पांचवें सबसे तेजी से रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं.
- SRH के तेज गेंदबाज मार्को यान्सिन पावरप्ले में शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं. वह इस सीजन के दो मुकाबलों में ही 4 विकेट चटका चुके हैं.
- MI स्पिनर पीयूष चावला इस IPL में कम से कम 10 ओवर फेंकने वाले गेंदबाजों में सबसे बेस्ट इकोनॉमी रेट के साथ गेंदबाजी कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें...