SRH vs MI: आज मुंबई और हैदराबाद आमने-सामने, जानें कैसी होगी प्लेइंग-11 और कौन बनेंगे इम्पैक्ट प्लेयर्स
MI vs SRH: IPL में आज सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस की भिड़ंत होगी. यह मुकाबला हैदराबाद में खेला जाएगा. इस मैच में दोनों टीमों की प्लेइंग-11 में ज्यादा बदलाव के आसार नहीं हैं.
![SRH vs MI: आज मुंबई और हैदराबाद आमने-सामने, जानें कैसी होगी प्लेइंग-11 और कौन बनेंगे इम्पैक्ट प्लेयर्स SRH vs MI Playing11 and Impact Players Strategy Sunrisers Hyderabad and Mumbai Indians SRH vs MI: आज मुंबई और हैदराबाद आमने-सामने, जानें कैसी होगी प्लेइंग-11 और कौन बनेंगे इम्पैक्ट प्लेयर्स](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/18/5e4b917dc05bb08802690e3c8aa655851681790982108300_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
SRH vs MI Possible Playing11: IPL में आज (18 अप्रैल) मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद आमने-सामने होगी. यह मुकाबला शाम 7.30 बजे शुरू होगा. इस मुकाबले में दोनों टीमें अपने पिछले मुकाबलों के विनिंग कॉम्बिनेशन के साथ ही उतर सकती है. दरअसल, यह दोनों टीमें अपने-अपने पिछले दो मैच बैक टू बैक जीती हैं, ऐसे में यह टीमें अपनी प्लेइंग-11 और इम्पैक्ट प्लेयर्स रणनीति में ज्यादा बदलाव नहीं करना चाहेगी.
मुंबई इंडियंस की टीम इस बार भी अर्जुन तेंदुलकर को मौका दे सकती है. उन्होंने पिछले मैच में अपने पहले ओवर में अच्छी स्विंग हासिल की थी. हालांकि पिछले मैच के डेब्यूटेंट ड्वेन यान्सिन को प्लेइंग-11 से बाहर रखा जा सकता है. उन्होंने काफी ज्यादा रन लुटाए थे. उधर, सनराइजर्स हैदराबाद की टीम अपने पिछले दोनों मुकाबलों में विजय रही प्लेइंग-11 के साथ ही उतर सकती है.
Tonight's playlist 👉 Tollywood & Bollywood hits 🎶😍
— SunRisers Hyderabad (@SunRisers) April 18, 2023
P.S. If you are watching LIVE at Uppal, it's Ad-free 😉 pic.twitter.com/NslwGcylVY
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11
मुंबई इंडियंस प्लेइंग-11 (पहले बल्लेबाजी): रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), कैमरून ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, नेहल वढेरा, टिम डेविड, पीयूष चावला, ऋतिक शौकीन, रिली मैरेडिथ, जेसन बेहरनडॉर्फ.
मुंबई इंडियंस प्लेइंग-11 (पहले गेंदबाजी): रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), कैमरून ग्रीन, तिलक वर्मा, नेहल वढेरा, टिम डेविड, पीयूष चावला, ऋतिक शौकीन, अर्जुन तेंदुलकर, जेसन बेहरनडॉर्फ, रिली मेरेडिथ.
मुंबई इंडियंस इम्पैक्ट प्लेयर्स: अर्जुन तेंदुलकर/सूर्यकुमार यादव
SRH प्लेइंग-11 (पहले बल्लेबाजी): मयंक अग्रवाल, हैरी ब्रूक, राहुल त्रिपाठी, एडन मारक्रम (कप्तान), अभिषेक शर्मा, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, मार्को यान्सिन, मयंक मार्कंडे, भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक.
SRH प्लेइंग-11 (पहले गेंदबाजी): मयंक अग्रवाल, हैरी ब्रूक, एडन मारक्रम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, वाशिंगटन सुंदर, मार्को यान्सिन, मयंक मार्कंडे, भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक, टी नटराजन.
SRH इम्पैक्ट प्लेयर्स: टी नटराजन/राहुल त्रिपाठी.
यह भी पढ़ें...
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)